इन स्टेप्स को फॉलो कर के आप हैंगआउट्स का लास्ट सीन छुपा सकते हैं.
व्हाट्सऐप, हाइक मैसेंजर की तरह आप हैंगआउट्स पर भी अपना लास्ट सीन छुपा सकते हैं. इस फीचर के ज़रिए आपका लास्ट सीन किसी भी हैंगआउट्स यूज़र के साथ शेयर नहीं होगा. हम इस आर्टिकल में बता रहे हैं कि किस तरह आप अपने कंप्यूटर से हैंगआउट्स का लास्ट सीन छुपा सकते हैं.
हैंगआउट्स पर आप कभी भी लास्ट सीन इनेबल या डिसेबल कर सकते हैं. अगर आप भी यह तरीका जानन चाहते हैं तो इस आर्टिकल पर नज़र डाल सकते हैं. इन स्टेप्स को फॉलो कर के आप हैंगआउट्स का लास्ट सीन छुपा सकते हैं.
हैंगआउट्स चैट पर अपने नाम के पास मौजूद ड्रॉप-डाउन एरो पर क्लिक करें.
यहाँ दिए गए शो व्हेन यू वर लास्ट एक्टिव विकल्प के सामने दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक करें.
इस तरह आप अपने हैंगआउट्स का लास्ट सीन छुपा सकते हैं.