WhatsApp Video Call വഴി ഹാക്കിങ്
आज के दौर में ऑनलाइन ठग सिर्फ मैसेज तक सीमित नहीं रहे। अब WhatsApp कॉल्स भी स्कैमर्स का नया हथियार बन चुकी हैं। अनजान नंबरों से आने वाली इंटरनेशनल कॉल्स या बिना सेव किए नंबरों से कॉल उठाना कई बार भारी पड़ सकता है। एक छोटी सी गलती आपकी निजी जानकारी, फोटो या बैंक डिटेल तक खतरे में डाल सकती है। अच्छी बात यह है कि WhatsApp खुद ऐसा फीचर अपने यूजर्स को देता है, जिससे आप व्हाट्सएप के ग्राहक किसी भी Unknown Calls को Silence कर सकते हैं और स्कैम आदि से काफी हद तक बच सकते हैं। आइए जानते हैं Android और iPhone दोनों में इस फीचर को कैसे ऑन किया जा सकता है।
अगर आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा, आइए जानते हैं कि आखिर आपको करना क्या है।
यहाँ आपको इस ऑप्शन को केवल और केवल ऑन कर देना है, इसके बाद आपको किसी भी अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल नहीं आने वाला है। बस इतना करते ही अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स साइलेंट हो जाएंगी।
आइए जानते हैं कि अगर आपके पास एक iPhone यानि एक iOS फोन है तो आपको इस सेटिंग को ऑन करने के लिए किन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
आज के समय में यह फीचर सिर्फ सुविधा नहीं बल्कि सुरक्षा है। आइए जानते है कि आपको किस कारण से किसी भी अनजान कॉल को साइलेंट करना क्यों जरूरी है।
एक बार स्कैमर से बात हो जाने पर वे आपको बार-बार टारगेट भी कर सकते हैं, इसलिए पहले ही रोकथाम सबसे बेहतर उपाय है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp बना पंचायती ऑफिस! देखें क्या है Pancham, कैसे करेगा काम और क्यों सभी गाँववालों के लिए जरूरी