WhatsApp Multi-Device सभी के लिए उपलब्ध, कैसे करें इस्तेमाल, WhatsApp ने सबसे पहले Multi-Device सपोर्ट को जुलाई के महीने में पेश किया था
अब WhatsApp users अलग अलग चार डिवाइस में WhatsApp को इस्तेमाल कर सकते हैं
उपयोगकर्ता अब अपने व्हाट्सएप अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइस पर एक्सेस कर सकेंगे, भले ही स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्शन न हो
बता दें कि सबसे पहले तो WhatsApp Multi-Device सभी के लिए उपलब्ध, कैसे करें इस्तेमाल आदि की जानकारी हम यहाँ आपको देने वाले हैं, WhatsApp ने सबसे पहले Multi-Device सपोर्ट को जुलाई के महीने में पेश किया था। अब WhatsApp users अलग अलग चार डिवाइस में WhatsApp को इस्तेमाल कर सकते हैं। यहाँ आपको बता देते है कि अभी तक बीटा यूजर्स के लिए ही WhatsApp Multi-Device Support मौजूद था, हालाँकि अब WAbetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार एंड्राइड और iOS के सभी यूजर्स के लिए यानी नॉन-बीटा यूजर्स के लिए भी WhatsApp-Multi Device सपोर्ट उपलब्ध हो गया है। अब यूजर्स अपने WhatsApp को किसी भी फोन, लैपटॉप या डेस्कटॉप के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं, आप ऐसा उस समय भी कर सकते हैं जब आपका डिवाइस एक्टिव मोड में भी न हो। यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने सबसे पहले जुलाई में मल्टी-डिवाइस फीचर पेश किया था। उपयोगकर्ता अब अपने व्हाट्सएप अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइस पर एक्सेस कर सकेंगे, भले ही स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्शन न हो। इस फीचर की मदद से यूजर्स फोन बंद होने पर भी लैपटॉप या कंप्यूटर पर व्हाट्सएप चैटिंग का मजा ले सकते हैं। यह भी पढ़ें: 300 रुपये से भी कम में डेली 4GB डेटा देकर Jio-Airtel को ललकार रहा Vi (Vodafone Idea), देखें प्लान (Plan)