Vodafone Idea के ग्राहकों के लिए आई अच्छी खबर, कंपनी ने पेश किए नए OTT Plans, चेक करें डिटेल्स

Updated on 26-Jun-2024

Vodafone Idea की ओर से अपने ग्राहकों के लिए दो नए OTT Subscription Plans पेश किए गए हैं, ये प्लांस कंपनी ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किए हैं। ये दो प्लांस Vi Movies और TV Plus के अलावा Vi Movies और TV Lite के साथ आते हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि कंपनी का Vi Movies & TV Plus Plan 248 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में आपको 17 OTT Apps का एक्सेस मिलने वाला है, इसके अलावा प्लान में 350 Live TV Channels का भी एक्सेस और अन्य कॉन्टेन्ट लाइब्रेरी भी मिलने वाली हैं।

यह एक बेहतरीन प्लान लग रहा है, इसके अलावा इस प्लान को ग्राहक दो डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इस प्लान को अपने Mobile और TV पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस प्लान के साथ ग्राहकों को Vi की ओर से 6GB डेटा भी ऑफर किया जा रहा है। अब अगर दूसरे प्लान यानि Vi Movies & TV Lite Plan की बात करें तो यह 154 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में ग्राहकों को 16 OTT Apps का एक्सेस मिलने वाला है, इसके अलावा इस प्लान को केवल एक ही डिवाइस पर चलाया जा सकता है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को कंपनी 2GB डेटा भी दे रही है।

कंपनी के पास एक Vi Movies & TV Pro Plan भी है!

Vi के पास पहले से ही एक अन्य प्लान के तौर पर Vi Movies & TV Pro Plan भी है। इस प्लान की कीमत 202 रुपये है, इसके अलावा इस प्लान में 5GB डेटा के साथ ग्राहकों को 13 OTT Apps का सब्स्क्रिप्शन मिलता है। इस प्लान को भी आप दो डिवाइस पर चला सकते हैं। इसके अलावा आपको बताते चलें कि Vodafone Idea की ओर से ZEE5 के साथ भी साझेदारी की गई है। से ग्राहकों को इस एप का एक्सेस भी अब मिल रहा है। हालांकि इसके अलावा ग्राहकों को Disney+ Hotstar, SonyLIV का एक्सेस भी इन प्लांस के साथ मिलता है। आइए अब Vi के नए प्लांस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Vi Movies & TV Plus Plan

अब आप जानते है कि यह प्लान 248 रुपये की कीमत में आता है। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को कई सुविधा भी मिलती हैं।

  • प्लान 17 OTT Apps के Unlimited Access के साथ आता है।
  • इस प्लान में 350 Live TV Channels का एक्सेस मिलता है।
  • इतना ही नहीं, इस प्लान में वेरीअस कॉन्टेन्ट लाइब्रेरी भी मिलती हैं।
  • इस प्लान को Mobile और TV दो डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इस प्लान में ग्राहकों को 6GB डेटा का एक्सेस भी दिया जा रहा है।

Vi Movies & TV Lite Plan

आप यह भी जानते है कि इस प्लान के साथ भी ग्राहकों को कई सुविधा मिलती है, हम नीचे आपको इन सुविधाओं के बारे में जानकारी देने वाले हैं। हालांकि इसके पहले आइए इसकी कीमत जानते हैं। यह प्लान आपको 154 रुपये की कीमत में मिलता है। आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं। आइए अब इस प्लान के बेनेफिट आदि जानते हैं।

  • Vi के इस प्लान में आपको 16 OTT Apps का एक्सेस मिलता है।
  • यह प्लान आपके लिए केवल एक ही डिवाइस पर काम करने वाला है।
  • प्लान में ग्राहकों को 2GB डेटा भी दिया जा रहा है।

आइए अब कंपनी के इस प्लान के बारे में जानते हैं जो पहले से ही Vi अपने ग्राहकों को दे रही है।

Vi Movies & TV Pro Plan

इस प्लान की बात की जाए तो आपको बता देते है कि यह प्लान ग्राहकों को 202 रुपये की कीमत में मिलता है। हालांकि, यह एक नया प्लान नहीं है। इस प्लान को कंपनी अपने ग्राहकों को पहले से ही दे रही है। आइए इसके बेनेफिट जानते हैं।

  • इस प्लान के साथ ग्राहकों को 13 OTT Apps का एक्सेस मिलता है।
  • इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को 5GB डेटा का एक्सेस भी दिया जा रहा है।
  • यह प्लान भी 2 डिवाइस पर काम कर सकता है, आप इसे Mobile और TV पर चला सकते हैं।
Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :