Jio Cheapest 90 days recharge plan offer unlimited 5G data
अगर आप एक ऐसे प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं जिसमें रोज अच्छा-खासा डेटा मिले और कीमत भी ज्यादा न हो, तो Reliance Jio का 300 रुपये से कम वाला प्लान एक पॉपुलर ऑप्शन है. यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 1.5GB डेटा देता है. लेकिन इस प्लान में एक बड़ा बदलाव हुआ है जो आपको जानना बेहद जरूरी है.
भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर, Reliance Jio के पास 1.5GB डेली डेटा वाला एक प्रीपेड प्लान है जिसकी कीमत सिर्फ 299 रुपये है. यह 299 रुपये का प्लान आज के मार्केट में एक अच्छा ऑफर है. इस प्लान के साथ, यूजर्स को 28 दिनों की सर्विस वैलिडिटी और पर्याप्त मात्रा में डेटा मिल जाता है. इसमें 1.5GB डेली डेटा मिलता है. जिससे यूजर्स इंटरनेट ब्राउज करने या ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीम करने सहित अधिकांश काम कर सकते हैं.
Reliance Jio के 299 रुपये के प्रीपेड प्लान में 28 दिनों की सर्विस वैलिडिटी, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS/दिन मिलते हैं. यह प्लान कुल 42GB डेटा के साथ आता है और उसके बाद स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है. Jio के इस प्रीपेड प्लान में JioAICloud और JioTV का एक्सेस भी मिलता है.
Jio का 299 रुपये का प्लान पहले 5G डेटा के साथ आता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब 5G डेटा केवल उन प्लान्स के साथ ऑफर किया जाता है जो 2GB डेली डेटा या उससे अधिक के साथ आते हैं. Jio का सबसे सस्ता 5G डेटा बंडल प्लान 198 रुपये का है. 198 रुपये के प्लान में 2GB डेली डेटा मिलता है, और यह 14 दिनों की सर्विस वैलिडिटी प्रदान करता है.
अगर आप Jio से कैलेंडर महीने के लिए 1.5GB डेली डेटा प्लान चाहते हैं, तो आप 319 रुपये के प्लान के लिए भी जा सकते हैं. वह प्लान भी 299 रुपये के प्लान के समान बेनिफिट्स प्रदान करता है. लेकिन फिर से, जैसा कि उल्लेख किया गया है, यह प्लान 5G डेटा के साथ नहीं आएगा, लेकिन लोगों के लिए बेसिक काम करने के लिए बहुत सारा डेटा मिलता है.
आपको बता दें कि इसमें कैलेंडर महीने के हिसाब से वैलिडिटी मिलती है तो आपको महीने के टोटल दिन के हिसाब से प्लान मिलेंगे. यह प्लान उनलोगों के लिए अच्छा है जो 28 दिन वाला पैक ना लेकर पूरे महीने का हिसाब रखना चाहते हैं.
अभी रिचार्ज के लिए यहां पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: अगर आती है अच्छी हिंदी तो Mark Zuckerberg दे रहे जॉब ऑफर, Meta देगा 5 हजार रुपये प्रति घंटा, करना होगा ये काम