jio 749 recharge plan offer 72 days validity and Huge High speed data
Reliance Jio भारत का सबसे बड़ा टेलिकॉम ऑपरेटर है. यूजर्स को यह कई तरह के प्लान ऑफर करता है. हालांकि, इसके कई प्लान काफी महंगे होते हैं. लेकिन, सवाल है क्या आपको साल 2025 में इन प्लान्स के साथ जाना चाहिए. आज आपको ऐसे ही Jio के 3599 रुपये प्रीपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं.
Jio अपने 3599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को सबसे सस्ता सालाना वैलिडिटी वाला प्लान बता रहा है. टैरिफ बढ़ोतरी के बाद प्राइवेट टेलिकॉस ने सालाना वैलिडिटी के ऑप्शन्स को कम कर दिया है. अब Reliance Jio के पास सिर्फ दो सालाना वैलिडिटी प्लान्स बचे हैं— 3599 रुपये और 3999 रुपये वाले. इसके अलावा एक वॉयस ओनली प्लान भी है जो केवल 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
ऐसे में यूजर्स के पास केवल 599 रुपये और 3999 रुपये वाले ऑप्शन बचते हैं. जिसमें 3599 रुपये वाला प्लान ज्यादा किफायती है. आइए आपको इस प्लान की डिटेल्स और फायदे बताते हैं. जिससे आप डिसाइड कर पाएंगे कि आपको 3599 रुपये वाला प्लान लेना चाहिए या नहीं.
Reliance Jio का Rs 3599 प्लान ढेर सारे बेनिफिट्स के साथ आता है. इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है. यानी आप पूरे साल जितना चाहें उतना बात कर सकते हैं. इसके अलावा हर दिन 100 SMS भी मिलते हैं, जो साल भर में कुल 36,500 SMS होते हैं.
डेटा की बात करें तो इसमें रोज 2.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, यानी पूरे साल के लिए 912.5GB डेटा. अगर आप FUP (फेयर यूज पॉलिसी) डेटा खत्म कर लेते हैं तो स्पीड कम होकर 64 Kbps हो जाती है. अच्छी बात यह है कि इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी शामिल है.
इसके अलावा आपको JioTV और JioCloud का एक्सेस भी इस प्लान के साथ मिलता है. JioTV से आप लाइव टीवी चैनल्स देख सकते हैं. जबकि JioCloud में अपने फोटो, वीडियो और फाइल्स स्टोर कर सकते हैं. पहले Jio अपने मोबाइल प्लान्स में JioCinema का एक्सेस भी देता था, लेकिन अब वो इस प्लान का हिस्सा नहीं है.
अगर आप 3599 रुपये को 12 महीनों से डिवाइड करें तो ये हर महीने लगभग 276 रुपये पड़ता है. यानी 276 रुपये में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन, 2.5GB डेली डेटा, और अनलिमिटेड 5G का मजा मिल रहा है. यह Reliance Jio का सबसे सस्ता सालाना प्लान है.
अगर आप बार-बार रिचार्ज करने की टेंशन से बचना चाहते हैं और पूरे साल के लिए एक किफायती प्लान ढूंढ रहे हैं. 3599 रुपये वाला आपके लिए परफेक्ट हो सकता है. अनलिमिटेड कॉलिंग, ढेर सारा डेटा और 5G का फायदा इसे खास बनाता है.
रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा