JioHotstar free with jio plans
Reliance Jio और Hotstar ने आपस में साझेदारी करके एक नए Platform JioHotstar को लॉन्च किया था। इस प्लेटफॉर्म पर आपको JioCinema और Disney+ Hotstar का कंटेन्ट एक ही जगह मिलने वाला है। हालांकि, इस नए प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने के लिए आपको अलग से कुछ प्लांस को खरीदना होगा। जिसके लिए जाहिर है की आपके अलाग से पैसे खर्च होने वाले हैं। ऐसे में हमने आपके लिए इसका फ्री का जुगाड़ कर दिया है। आज हम आपको बताने वाले है कि आखिर आप कैसे Free में JioHotstar का एक्सेस मिलने वाला है। असल में, आप Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea रिचार्ज प्लांस के साथ इस प्लेटफॉर्म का लाभ फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते है की ये कौन से प्लांस हैं जो आपको OTT का लाभ प्रदान करता है।
कंपनी के पास इस सेवा के साथ आने वाले की रिचार्ज प्लान हैं, आइए इनके बारे में एक एक करके जानते हैं।
Jio का 949 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: Jio के इस रिचार्ज प्लान के साथ आपको 2GB डेली डेटा का लाभ दिया जा रहा है, इसके अलावा इस प्लान में आपको Unlimited 5G Internet और Unlimited Calling का लाभ भी दिया जा रहा है। इस प्लान में आपको 100 SMS डेली फ्री में मिलते हैं। इस प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 3 महीने के लिए JioHotstar का एक्सेस भी मिलता है।
Airtel के पास 398 रुपये का रिचार्ज प्लान है, जो 2GB डेली डेटा के साथ Unlimited Calling और 100 SMS डेली के साथ आता है। इस प्लान में आको 28 दिन की वैलिडीटी मिलती है, इसके अलावा इस प्लान में आपको 1 महीने के लिए JioHotstar का एक्सेस मिलता है।
इसके अलावा 1029 रुपये की कीमत वाला रिचार्ज प्लान आता है, इस प्लान में आपको 2GB डैली डेटा के साथ Unlimited Calling का लाभ मिलता है, इसके अलावा प्लान में आपको 100 SMS भी डेली मिलते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को 90 दिन की वैलिडीटी ऑफर की जाती है। इस प्लान में आपको 3 महीने के लिए JioHotstar का एक्सेस मिलता है।
Airtel का 3999 रुपये की कीमत वाला प्लान, इस प्लान में आपको 2.5GB डेली डेटा का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा प्लान में Unlimited Calling के अलावा 100 SMS भी डेली मिलते हैं। इस प्लान में आपको 365 दिन की वैलिडीटी भी मिलती है। Airtel के इस प्लान में आपको 12 महीने के लिए JioHotstar का एक्सेस मिलता है।
Vi के पास ऐसे की रिचार्ज प्लांस हैं जो आपको JioHotstar का एक्सेस दे सकते हैं। आइए इन प्लांस के बारे में एक एक करके जानते हैं।
Vi के 994 रुपये के प्लान में डेली 2GB डेटा के साथ साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS डेली के अलावा 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है, इस प्लान में आपको इतने समय के लिए JioHotstar का एक्सेस मिलता है। Vi के 3699 रुपये के प्लान में कंपनी 2GB डेली डेटा का लाभ ऑफर करती है। इसके अलावा इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS डेली का लाभ भी दिया जा रहा है। इस प्लान में आपको 1 साल के वैलिडीटी और इतने समय के लिए ही JioHotstar का एक्सेस मिलता है।
यह भी पढ़ें: Vivo T4x के लॉन्च से पहले ही लीक हुआ प्राइस, देखें कितना असर डालेगा आपकी जेब पर, स्पेक्स भी लगे हाथ देख लो