Jio के 799 प्लान में मिलती है सबसे ज्यादा 84 दिन की वैलिडिटी
Vi इसी कीमत में अनलिमिटेड नाइट डेटा और 5G ऑफर कर रहा है
Airtel का प्लान 77 दिन चलता है और इसमें एक्स्ट्रा डेटा नहीं मिलता
Jio vs Airtel vs Vi: अगर आप 84 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज ढूंढ रहे हैं तो 799 रुपये का प्राइस पॉइंट सबसे पॉपुलर है. इस एक ही दाम में Jio, Airtel और Vi (Vodafone Idea) अलग-अलग बेनिफिट्स दे रहे हैं. किसी के पास वैलिडिटी ज्यादा है, तो कोई रात भर फ्री डेटा दे रहा है. अगर आप आंख मूंदकर रिचार्ज करते हैं, तो हो सकता है कि आप नुकसान में हों. आज हम इन तीनों बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के 799 रुपये वाले प्लान का ‘पोस्टमार्टम’ करेंगे और बताएंगे कि आपके पैसों की असली कीमत कौन वसूल रहा है.
Reliance Jio का 799 रुपये वाला प्लान
Jio का यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जो लंबी वैलिडिटी चाहते हैं.
वैलिडिटी: 84 दिन.
बेनिफिट्स: अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 100 SMS/दिन और 1.5GB डेली डेटा.
लागत: इसका औसत खर्च 9.51 रुपये प्रति दिन है, जो इसे तीनों में सबसे सस्ता बनाता है.
कमी: इस प्लान के साथ कोई 5G बेनिफिट बंडल नहीं किया गया है.
Vodafone Idea (Vi) का 799 रुपये वाला प्लान
अगर आपकी जरूरत बहुत ज्यादा डेटा हैं तो Vi आपके लिए खजाना लेकर आया है. भले ही इसकी वैलिडिटी कम है, लेकिन फायदे जबरदस्त हैं.
वैलिडिटी: 77 दिन.
बेनिफिट्स: 1.5GB डेली डेटा, 100 SMS/दिन और अनलिमिटेड कॉलिंग.
खास फीचर्स:
बिंज ऑल नाइट: रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा (बिना पैक से कटे).
वीकेंड डेटा रोलओवर: हफ्ते का बचा हुआ डेटा वीकेंड पर इस्तेमाल करें.
डेटा डिलाइट: हर महीने 2GB बैकअप डेटा एक्स्ट्रा.
5G: कई सर्किलों में, यह प्लान यूजर्स के लिए 5G भी बंडल कर रहा है.
लागत: इसका औसत खर्च 10.38 रुपये प्रति दिन है.
Bharti Airtel का 799 रुपये वाला प्लान
Airtel का प्लान कागजों पर थोड़ा पीछे नजर आता है.
वैलिडिटी: 77 दिन.
बेनिफिट्स: 1.5GB डेली डेटा, 100 SMS/दिन और अनलिमिटेड कॉलिंग.
लागत: औसत खर्च 10.38 रुपये प्रति दिन है.
कमी: इस प्लान में भी कंज्यूमर्स के लिए 5G बेनिफिट नहीं है और न ही Vi जैसे एक्स्ट्रा डेटा फीचर्स हैं. हालांकि, इसका नेटवर्क कवरेज कई जगहों पर बेहतर माना जाता है.
किसे चुनें?
अगर आपको सबसे ज्यादा दिन (84 दिन) चाहिए और 5G से फर्क नहीं पड़ता, तो Jio विजेता है. अगर आपको अनलिमिटेड नाइट डेटा और 5G चाहिए, तो Vi सबसे ज्यादा वैल्यू देता है, भले ही वैलिडिटी 7 दिन कम हो. Airtel यहां वैल्यू के मामले में तीसरे नंबर पर आता है.
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.