क्या आप साल भर के लिए बार-बार रिचार्ज के झंझट से मुक्ति चाहते हैं और प्रीमियम कंटेंट के भी शौकीन हैं? रिलायंस जियो (Reliance Jio) का 3999 रुपये का प्लान 2026 में भी कंपनी का सबसे महंगा और प्रीमियम प्रीपेड रिचार्ज बना हुआ है. हालांकि इस बार कंपनी ने कोई खास ‘न्यू ईयर ऑफर’ घोषित नहीं किया है, लेकिन इस प्लान में मिलने वाले फायदे इसे अपने आप में एक बेहतरीन डील बनाते हैं.
अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉलिंग तो आम बात है, लेकिन असली खजाना इसके साथ मिलने वाले ‘एडिशनल बेनिफिट्स’ में है. जिसमें 18 महीने का Google Gemini Pro और नया JioHotstar सब्सक्रिप्शन शामिल है. क्या 4000 रुपये खर्च करना सही है? आइए इस प्लान की एक-एक डिटेल को परखते हैं.
बेसिक बेनिफिट्स: डेटा और कॉलिंग
यह प्लान आपको पूरे साल के लिए कनेक्टेड रखता है.
वैलिडिटी: 365 दिन (1 साल).
डेटा: आपको हर दिन 2.5GB डेटा मिलता है. यानी साल भर में कुल 912.5GB डेटा.
5G एक्सेस: अगर आपके पास 5G फोन है और आप जियो के कवरेज क्षेत्र में हैं, तो आपको अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा, जो डेली लिमिट से अलग है.
कॉलिंग और SMS: देश भर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100 SMS.
प्रीमियम OTT और AI बेनिफिट्स
इस प्लान को जो चीज ‘महंगा’ होने के बावजूद ‘फायदेमंद’ बनाती है, वह है इसके साथ मिलने वाले बंडल्स.
Google Gemini Pro: सबसे बड़ा आकर्षण! यूजर्स को 18 महीने के लिए गूगल का प्रीमियम एआई ‘जेमिनी प्रो’ मुफ्त मिल रहा है. यह अकेले ही प्लान की कीमत वसूल करवा देता है.
JioHotstar: जियो अपने नए प्लेटफ़ॉर्म को प्रमोट करने के लिए इस प्लान के साथ 3 महीने का JioHotstar (मोबाइल/टीवी) सब्सक्रिप्शन दे रहा है. यहाँ आप ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ और ‘द वायर’ जैसे ग्लोबल शोज़ देख सकते हैं.
FanCode: स्पोर्ट्स के शौकीनों के लिए फैनकोड का एक्सेस भी इसमें शामिल है.
अन्य खास ऑफर्स
जियो ने इस पैकेज में कुछ और डिजिटल सुविधाएं भी जोड़ी हैं.
JioAICloud: आपको 50GB फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलती है, ताकि आप अपने फोटो और फाइल्स सुरक्षित रख सकें.
JioHome: नए कनेक्शंस के लिए 2 महीने का फ्री ट्रायल.
JioTV: लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस हमेशा की तरह उपलब्ध है.
क्या यह प्लान 3599 रुपये वाले प्लान से बेहतर है?
जियो का 3599 रुपये वाला प्लान भी 2.5GB डेटा और 365 दिन की वैलिडिटी देता है. फर्क सिर्फ 400 रुपये का है. अगर आपको FanCode, JioHotstar और खासकर Google Gemini Pro की जरूरत नहीं है, तो आप 3599 रुपये वाला प्लान चुनकर पैसे बचा सकते हैं. लेकिन अगर आप एआई टूल्स का इस्तेमाल करते हैं, तो 3999 वाला प्लान निस्संदेह बेहतर डील है क्योंकि जेमिनी प्रो का अलग से सब्सक्रिप्शन बहुत महंगा है.
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.