Jio Cheapest
अगर आप Reliance Jio का सिम इस्तेमाल करते हैं और एक ऐसा सस्ता रिचार्ज ढूंढ रहे हैं जिससे आपका नंबर एक्टिव रहे, कॉलिंग मिलती रहे और थोड़ी-बहुत इंटरनेट जरूरतें भी पूरी होती रहें, तो Jio का 189 रुपये की कीमत में आने वाला प्रीपेड प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। हालांकि, एयरटेल और Vi के पास भी इस प्राइस रेंज में आने वाले प्लांस हैं, उनका जिक्र भी हम करने वाले हैं, लेकिन सबसे पहले Reliance Jio के इस 200 रुपये से कम की कीमत में आने वाले Prepaid Recharge Jio Plan की डिटेल्स और ऑफर आदि के बारे में जान लेते हैं।
हम जानते है कि यह प्लान 200 रुपये के प्राइस में आने वाला एक दमदार रिचार्ज प्लान है, इसके बेनेफिट हम नीचे जानने वाले हैं, लेकिन आइए पहले इस बात से पर्दा उठा देते हैं कि मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो का यह प्लान किन यूजर्स के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। असल में, रिलायंस जियो के इस प्लान को आप कम डेटा के साथ आने वाले और भरपूर कॉलिंग से लैस प्लान के तौर पर देख सकते हैं। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जो ज्यादा डेटा का इस्तेमाल नहीं करते हैं, लेकिन कॉलिंग जिनकी प्राथमिकता है, इसके साथ साथ जो इंटरनेट के स्थान पर आज भी किसी भी प्लान के साथ मिलने वाले SMS आदि का भरपूर लाभ लेना चाहते हैं। प्लान की वैलिडीटी 28 दिन की है। आइए अब रिचार्ज प्लान के सभी बेनेफिट डीटेल में जानते हैं।
Jio के 189 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसका सीधा सा ये मतलब है कि आपको इंडिया में किसी भी नेटवर्क पर जी भरकर कॉलिंग का लाभ मिलने वाला है। 28 दिन के लिए आप जितनी चाहे उतनी कॉलिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इस प्लान में 300 SMS का लाभ भी दिया जा रहा है। आइए अब जानते है कि जियो के इस रिचार्ज प्लान में कितना डेटा मिलता है।
अगर आप रिलायंस जियो के इस 200 रुपये से कम प्राइस में आने वाले रिचार्ज प्लान को खरीदते हैं तो आपको पता है, इसमें कितनी कॉलिंग और डेटा मिलता है, इसके अलावा यह प्लान जियो के ग्राहकों को 2GB डेटा का लाभ भी प्रदान करता है। इस मोबाइल डेटा का इस्तेमाल आप WhatsApp, UPI या हल्की ब्राउज़िंग के लिए कर सकते हैं।
अब आप जानते हैं कि जियो के इस प्लान में कॉलिंग, डेटा और SMS कितना कितना मिल रहा है, इसके अलावा जियो के 189 रुपये के प्लान में ग्राहकों को JioTV का फ्री एक्सेस भी मिलता है, इसके अलावा प्लान में आपको JioAICloud की सुविधा भी मिलती है। प्लान की वैलिडीटी पूरे 28 दिन की है।
Airtel के इस प्लान में ग्राहकों को 2GB डेटा के साथ ही Unlimited Calling के साथ साथ 28 दिन की वैलिडीटी के लिए SMS बेनेफिट भी मिलते हैं। हालांकि, आज की घोषणा के बाद कंपनी अपने सभी प्लांस के अस्थ Adobe Express Premium का एक साल का एक्सेस भी फ्री में दे रही है, जिसका प्राइस लगभग लगभग 4000 रुपये के आसपास है।
अगर आप Vi यानि Vodafone Idea के ग्राहक हैं तो आपको 199 रुपये के प्लान में Airtel जैसे ही बेनेफिट मिलते हैं। इस प्लान में आपको 199 रुपये के प्राइस में 2GB डेटा के साथ साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS का लाभ दिया जाता है। इसके साथ साथ प्लान की वैलिडीटी भी 28 दिनों की ही है। इस प्लान में Vi Movies & TV App से OTT एक्सेस भी मिलते हैं।
कुलमिलाकर Jio का प्लान बाकी दो टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले आपको 10 रुपये सस्ते में मिलता है, हालांकि, बेनेफिट तीनों ही प्लांस में लगभग लगभग एक जैसे मिलते हैं, फ़र्क केवल इतना है कि एयरटेल अपने ग्राहकों को 4000 रुपये के फ्री बेनेफिट अपने प्लांस के साथ दे रहा है। हालांकि, जियो और एयरटेल के प्लान में कंपनी अपने अपने एप के माध्यम से कई बेनेफिट दे रही है।
यह भी पढ़ें: मंथली रिचार्ज से लाख दर्जे बेहतर है Jio का ये 3 महीने वाला प्लान, कम दाम में एक से बढ़कर एक बेनिफिट