Jio Vs Airtel Vs VI Prepaid recharge plans Price under Rs 400
2025 खत्म होने की ओर दिन बदिन बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में सभी टेलिकॉम यूजर्स यह सोच रहे हैं कि क्या आने वाले साल में Recharge Plan महंगे तो नहीं हो जाने वाले हैं? पिछले साल शायद ही किसी ने ऐसा सोचा हो लेकिन साल के बीच में टैरिफ प्राइस बढ़ जाना, सभी को नए साल के लिए पहले से ही सचेत कर रहा है। हालांकि, इस तरफ कोई संकेत तो सामने नहीं आए हैं लेकिन अगर आपको ऐसा लगता है तो आप अभी इसी समय एक साल की वैलिडीटी वाले प्लांस को खरीद सकते हैं, ऐसा करने से आपको अगला रिचार्ज 2026 में करना होगा। इसका मतलब है कि अगर 2026 के बीच में रिचार्ज प्लांस के दाम बढ़ते भी हैं तब भी आपपर इसका कोई असर नहीं होने वाला है।
आप चाहे Airtel के ग्राहक हो या आप Vodafone Idea के ग्राहक ही क्यों न हो। एक साल के रिचार्ज प्लान खरीदकर आप लंबे समय के लिए बड़े आराम से सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। अगर आप जियो के ग्राहक हैं तो हम आपके लिए यहाँ एक साल की वैलिडीटी के साथ आने वाले प्लांस की डिटेल्स लेकर आए हैं, हालांकि, इस लिस्ट में हमने Airtel और Vodafone Idea के भी एक साल की वैलिडीटी वाले प्लांस को शामिल किया है। इन रिचार्ज प्लांस को एक बार खरीदने के बाद आप बार बार रिचार्ज के झंझट से तो बचते ही हैं, इसके अलावा प्लांस के प्राइस हाइक के खतरे से भी आप सुरक्षित हो जाते हैं।
अगर आप ऐसे ही ग्राहक हैं जो एक बार रिचार्ज करके पूरे साल बेफिक्र रहना चाहते हैं, तो Jio, Airtel और Vodafone Idea के एनुअल प्लान्स को ट्राई कर सकते हैं, इन प्लांस में आपको डेली डेटा, OTT का फ्री एक्सेस और एक्स्ट्रा बेनेफिट आदि का एक पूरा भरा हुआ बकेट मिलता है। आइए अब एक एक करके इन प्लांस के बारे में जानते हैं, सबसे पहले हम आपको Jio के सालाना प्लांस के बारे में बताने वाले हैं।
यह प्लान उन यूज़र्स के लिए है जो रोज़ ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं। इसमें 365 दिन की वैलिडिटी के साथ 2.5GB डेटा डेली दिया जाता है, इस डेटा को आप स्ट्रीमिंग के लिए, सोशल मीडिया के लिए और कुछ लोग इसे वर्क फर्म होम के लिए भी इस्तेमाल में ले सकते हैं। इसके अलावा इस प्लान में Unlimited Calling किसी भी नेटवर्क पर दी जा रही है, इतना ही नहीं, इस प्लान में आपको 100 SMS भी डेली पूरे साल के लिए दिए जा रहे हैं। इसके अलावा प्लान में आपको Fancode और 2 अन्य OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिससे स्पोर्ट्स और वेब सीरीज़ देखने वालों को बढ़िया वैल्यू मिल जाती है। Jio के इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा का भी एक्सेस मिलता है, इसका इस्तेमाल आप 5G नेटवर्क पर कर सकते हैं।
जियो के इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत की बात करें तो इसके साथ आपको 18 महीने के लिए Google Gemini Pri का एक्सेस मिलता है, जो लगभग लगभग के साल के लिए 35100 रुपये के प्राइस में मिलता है, यह सेवा 18 साल और उसके ऊपर के ग्राहकों के लिए है। प्लान के साथ आपको Jio FInance का भी एक्सेस दिया जा रहा है।
यह प्लान भी 365 दिन की वैलिडिटी और 2.5GB डेली डेटा के साथ आता है, लेकिन इसका असली आकर्षण है Google Gemini Pro का फ्री एक्सेस, जिसकी कीमत करीब करीब 35100 रुपये के आसपास है। अगर आप AI टूल्स का इस्तेमाल पढ़ाई, काम या क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स के लिए करना पसंद करते हैं, तो यह प्लान आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके साथ भी 2 OTT ऐप्स और अनलिमिटेड 5G की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं, इस प्लान में भी ग्राहकों को Unlimited Calling और 100 SMS का लाभ रोजाना दिया जा रहा है, यह आपको एक साल के लिए मिलता ही रहता है। इसके अलावा जो अन्य फायदे ऊपर वाले प्लान के साथ आपको दिए जा रहे है, वह सभी इस प्लान में भी मिलते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप Jio.com पर जाकर इन प्लांस की डिटेल्स ले सकते हैं।
Airtel के पास 4 रिचार्ज प्लान ऐसे हैं जो एक साल यानि 365 दिन की वैलिडीटी के साथ आते हैं, आपको नीचे इन प्लांस के बारे में एक एक करके सम्पूर्ण डिटेल्स मिलने वाली हैं।
यह रिचार्ज प्लान एयरटेल के उन ग्राहकों के लिए है जो केवल कॉलिंग और SMS के साथ ही एक साल काट देना चाहते हैं, इसका मतलब है कि यह प्लान डेटा चाहने वाले ग्राहकों के लिए नहीं है। इस प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में Perplexity Pro AI का सालभर का 17000 रुपये के प्राइस का एक्सेस फ्री में दिया जा रहा है, यह एक्सेस भी 12 महीने के लिए मिल रहा है। इसके अलावा आपको Free Hellotunes का लाभ भी यह प्लान देता है।
Airtel के इस प्लान की कीमत पिछले प्लान के मुकाबले ज्यादा है ऐसे में इस प्लान में आपको बेनेफिट भी कुछ ज्यादा मिल रहे हैं। पिछले प्लान से उलट अन्य बेनेफिट के साथ इस प्लान में 30GB डेटा का लाभ भी मिलता है। हालांकि, अन्य सभी बेनेफिट पिछले एयरटेल प्लान के जैसे ही हैं।
Airtel के इस रिचार्ज प्लान को देखा जाए तो कंपनी आपको इसमें Unlimited 5G डेटा के साथ 2GB डेली डेटा का लाभ दे रही है। इसके साथ साथ प्लान में Unlimited Calling का लाभ 365 दिन की वैलिडीटी के लिए 100 SMS डेली का लाभ भी मिल रहा है। अन्य बेनेफिट पुराने प्लान वाले ही हैं।
अभी जिन भी फ़ायदों के बारे में आप पढ़कर आए हैं, वह सभी इस प्लान में आपको मिलते हैं, लेकिन डेली आपको इस प्लान में 2.5GB डेटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में आपको JioHostar का एक साल का एक्सेस भी फ्री में मिलने वाला है।
यहाँ अप पूरी लिस्ट देख सकते हैं, जो आपको Vodafone Idea के सालाना रिचार्ज प्लांस की जानकारी दे रही है।
अगर आप चाहते हैं कि आपकी वैलिडिटी बिल्कुल कैलेंडर के हिसाब से पूरे 2026 तक चले, तो 31 दिसंबर 2025 को रिचार्ज करना सबसे सही रहेगा। वहीं, अगर तारीखों की इतनी सटीक प्लानिंग जरूरी नहीं है, तो 2025 के आखिर में कभी भी रिचार्ज करने पर आपका प्लान आराम से 2026 के अंत तक चल जाएगा।
यह भी पढ़ें: Jio vs Vi: दोनों के पास है 200 रुपये से कम वाला ये मंथली वैलिडिटी प्लान, किसे खरीदने में है फायदा? जानें