भारत के टेलीकॉम मार्केट में Jio, Airtel और Vi बड़े नाम हैं. हालांकि, सरकारी कंपनी BSNL अब इन प्राइवेट कंपनियों के लिए मुश्किल खड़ी कर रही है. जहां Jio, Airtel, और Vi के कस्टमर्स कम हो रहे हैं, वहीं BSNL तेजी से नए यूजर्स जोड़ रहा है. इसका बड़ा कारण है BSNL के सस्ते रिचार्ज प्लान्स, जो लोगों को अपनी ओर खींच रहे हैं.
इसके अलावा BSNL ने कई जगहों पर 5G की भी टेस्टिंग शुरू कर दी है. हालांकि, ये टेस्टिंग कुछ बड़े शहरों में हो रही है. एक बार टेस्टिंग खत्म हो जाने के बाद कंपनी 5G भी लॉन्च कर सकती है. फिलहाल BSNL 4G की सर्विस कई जगहों पर मिल रही है. अगर आपके एरिया में भी BSNL 4G नेटवर्क आ रहा है तो आप VoLTE सर्विस ऑन कर सकते हैं.
VoLTE सर्विस यानी वॉयस-ओवर LTE. इससे यूजर्स को 4G नेटवर्क पर HD कॉल करने की सुविधा मिलती है. आपको बता दें कि जियो और एयरटेल में यह सर्विस पहले से ऑन रहती है. ये कंपनियां VoLTE की सुविधा देती है. अब BSNL भी VoLTE सर्विस दे रहा है. इसको एक्टिवेट करना काफी आसान है.
कुछ समय पहले BSNL 4G यूजर्स के लिए VoLTE (हाई-डेफिनिशन वॉइस कॉल्स 4G पर) शुरू किया गया है. अगर आपके पास BSNL 4G या 5G SIM है और आप इस फीचर को यूज करना चाहते हैं तो इसे एक्टिवेट करना आसान है. इसके लिए आपको बस अपने BSNL 4G या 5G SIM से ‘ACTVOLTE’ मैसेज टाइप करके 53733 पर भेजना होगा.
ध्यान दें, यह सर्विस सिर्फ BSNL 4G और 5G SIM के साथ काम करती है. अगर आपके पास पुराना BSNL 2G या 3G SIM है, तो नजदीकी BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर जाकर फ्री में 4G या 5G SIM में अपग्रेड कर सकते हैं. VoLTE के लिए आपके फोन में BSNL 4G का नेटवर्क भी होना चाहिए.
इसके अलावा BSNL ने एक और फीचर लॉन्च किया था. जिससे कस्टमर्स Wi-Fi के जरिए कॉल कर सकते हैं. इससे अगर आपके घर में कम नेटवर्क भी आता है लेकिन Wi-Fi की सर्विस है तो आप बिना किसी दिक्कत के कॉल कर सकते हैं. कई बार नेटवर्क होने पर आवाज कट होने या बाकी दिक्कतें आती हैं. इसको Wi-Fi कॉल से दूर किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Vi ने किया धमाका! लॉन्च किया भारत का सबसे महंगा प्रीपेड प्लान, कीमत और बेनिफिट्स कर देंगे दंग!