भारत में डेटा की खपत तेजी से बढ़ रही है और कभी-कभी यूजर्स को अचानक ज्यादा इंटरनेट की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे समय के लिए 1 दिन वैधता वाले डेटा वाउचर एक बढ़िया ऑप्शन हैं. Bharti Airtel, Reliance Jio और Vodafone Idea (Vi) तीनों ही कंपनियां अपने यूजर्स के लिए सस्ते और सीमित वैधता वाले डेटा वाउचर्स पेश करती हैं.
ध्यान देने वाली बात है कि ये सभी वाउचर्स सिर्फ तब काम करेंगे जब आपके पास पहले से एक एक्टिव सर्विस वैलिडिटी वाला प्लान मौजूद हो. आइए जानते हैं कि इन तीनों ऑपरेटर्स में से कौन दे रहा है सबसे सस्ता 1 दिन का डेटा प्लान और किसमें आपको मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा.
सबसे पहले बात Airtel की कर लेते हैं. Airtel का सबसे सस्ता 1 दिन का डेटा वाउचर यूजर्स को कई बेनिफिट्स देता है. इसकी कीमत 22 रुपये रखी गई है. जैसा की साफ है इसमें आपको 1 दिन की ही वैलिडिटी मिलेगी. डेटा वैलिडिटी रात 12 बजे खत्म हो जाएगी. इसमें 1GB डेटा आपको मिलेगा.
Airtel का यह डेटा वाउचर दिन में किसी भी समय रिचार्ज किया जा सकता है, लेकिन अगर आपने इसे देर रात 10 बजे एक्टिवेट किया तो आपके पास डेटा इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ 2 घंटे ही होंगे. इसलिए इस प्लान को दिन में जल्दी रिचार्ज करना ज्यादा बेहतर होगा.
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio भी यूजर्स को 1 दिन का डेटा वाउचर देती है. इसकी कीमत 19 रुपये रखी गई है. इसमें 1GB डेटा यूजर्स को मिलता है. इसकी वैलिडिटी भी रात 12 बजे समाप्त हो जाती है. Jio अपने यूजर्स को Airtel से ₹3 सस्ता वाउचर ऑफर करता है. इसमें भी 1GB डेटा मिलता है और वैलिडिटी सिर्फ एक दिन की है. यह उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है जो सिर्फ थोड़े समय के लिए इंटरनेट की जरूरत महसूस करते हैं.
तीसरी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea (Vi) भी यूजर्स को एक दिन वाला डेटा वाउचर ऑफर करती है. इसकी कीमत 23 रुपये है. इसकी भी वैलिडिटी रात 12 बजे तक समाप्त हो जाती है. Vi का यह वाउचर तीनों में सबसे महंगा है. इसमें भी आपको 1GB डेटा मिलता है, लेकिन कोई अतिरिक्त बेनिफिट नहीं है. इसलिए Vi यूज़र्स को यह प्लान तभी चुनना चाहिए जब बाकी ऑप्शन उपलब्ध न हों.
अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: बारिश में स्मार्टफोन हो जाएगा खराब.. गलती से भी न करें ये काम, जानें सुरक्षित रखने के ये आसान उपाय