BSNL Best Prepaid plan with 150 days validity data Unlimited call
सभी टेलिकॉम कंपनी अपने ग्राहकों के लिए आए दिन नए नए प्लांस की घोषणा करते रहते हैं, आज ही Reliance Jio ने अपने कुछ नए रिचार्ज प्लांस को पेश किया है, जो IPL 2025 देखने में आपकी मदद करने वाले हैं। इसी तरह एयरटेल और Vodafone Idea भी अपने ग्राहकों के लिए आए दिन नए नए रिचार्ज प्लांस लाती रहती है। हालांकि, इसके अलावा BSNL भी अपने ग्राहकों को आकर्षक प्लांस देने से पीछे नहीं हटती है। कंपनी अपने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक रिचार्ज देने के लिए जानी जाती है। हम आज आपको बीएसएनएल के 365 दिन की वैलिडीटी के साथ आने वाले सस्ते रिचार्ज प्लांस के बारे में बताने वाले हैं।
यह प्लान बीएसएनएल की उस परंपरा पर भी खरा उतरता है जिसके अनुसार कंपनी अपने ग्राहकों के लिए सस्ते में एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लांस ऑफर करती है। बीएसएनएल का यह 365 दिन की वैलिडीटी के साथ आने वाला प्लान भी एक बेहतरीन बजट फ़्रेंडली प्लान है। इस प्लान के बारे में हम डीटेल में आगे चर्चा करने वाले हैं।
BSNL के पास एक 365 दिन की वैलिडीटी के साथ आने वाले दमदार रिचार्ज प्लान है। इस प्लान में ग्राहकों को एक साल की वैलिडीटी जेब पर ज्यादा असर न डालते हुए मिल जाती है। इस प्लान में ग्राहकों को 2GB डेली डेटा का लाभ दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि इस रिचार्ज प्लान में आपको 365 दिन के लिए 730GB डेटा का लाभ दिया जा रहा है। हालांकि, अगर आप इस डेटा लिमिट को पूरा खर्च कर लेते हैं तो इंटरनेट स्पीड घटकर मात्र 10Kbps ही रह जाने वाली है।
इतने पर ही इस प्लान के बेनेफिट खत्म नहीं होते हैं, इस बीएसएनएल प्लान में ग्राहकों को Unlimited Calling भी मिलती है, प्लान में आपको लोकल और STD कॉलिंग का लाभ दिया जा रहा है। यह कॉलिंग आपको पूरे साल मिलती रहती है। इसके अलावा प्लान में आपको 100 SMS भी डेली फ्री में मिलते हैं। इससे आप इंटरनेट खत्म होने की स्थिति में इनका इस्तेमाल करके अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ संपर्क में रह सकते हैं। इस प्लान को आप 1859 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं।
अगर इस प्लान में दिन के खर्च की बात करें तो प्लान आपको 5 रुपये के आसपास का खर्च पर मिलता है। इसका मतलब है कि आपको केवल 5 रुपये दिन में 2GB डेली डेटा के साथ, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भी मिलते हैं। अब ऐसे में यह प्लान आपके लिए एक बेस्ट रिचार्ज प्लान हो सकता है, जो आपको सस्ते में मिलता है। आइए अब जानते है कि अन्य कौन से प्लांस आपको सस्ते में मिल सकते हैं।
Airtel की बात करें तो कंपनी के पास 3599 रुपये की कीमत में एक रिचार्ज प्लान मिलता है, जो 2GB डेली डेटा ऑफर करता है। इसके अलावा Jio के प्लान को देखा जाए तो यह आपको इसी प्राइस में 2.5GB डेली डेटा ऑफर करता है। दोनों ही प्लांस में 365 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इसके अलावा दोनों ही प्लांस में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भी डेली मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro पर मिल रहा इतना डिस्काउंट, फैंस करने लगे बल्ले बल्ले, खरीदने से पहले देख डालें 3 दमदार फीचर