BSNL 197 rs reccharge plan for 70 days validity and unlimited benefits check details
भारत संचार निगम लिमिटेड अपने यूजर्स को एक से बढ़कर एक किफायती रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। कंपनी के पास एक ऐसा बेहतरीन रिचार्ज प्लान है, जो आपके दिमाग को हिला सकता है। असल में, बीएसएनएल के इस प्लान में आपको 12 महीने नहीं बल्कि एक महीने ज्यादा यानि 13 महीने की वैलिडीटी मिलती है। इसका मतलब है कि बीएसएनएल का यह प्लान पूरे 395 दिन के लिए मान्य रहता है। आइए अब जानते हैं कि बीएसएनएल के इस प्लान में आपको क्या बेनेफिट मिलते हैं।
BSNL के 2399 रुपये के प्लान में आपको 395 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इसका मतलब है कि यह प्लान एयरटेल, जियो और वोडाफ़ोन आइडिया के सभी 12 महीने की वैलिडीटी वाले प्लांस को मात देने का दमखम रखता है। इस प्लान में आपको एक ही बार में लंबी वैलिडीटी मिलती है।
यह भी पढ़ें: Vivo V50 के लॉन्च से पहले ही जान लें प्राइस, देखें किस कीमत में दस्तक देगा वीवो का ये आगामी फोन
BSNL के इस प्लान में आपको केवल लंबी वैलिडीटी ही नहीं मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में आपको डेली 100 SMS भी फ्री में मिलते हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए भी एक बेस्ट ऑप्शन है, जो लंबे समय के लिए Unlimited Calling और SMS का इस्तेमाल करते हैं।
BSNL के इस प्लान में आप जानते है कि आपको 395 दिन की वैलिडीटी मिलती है, इसके अलावा इस प्लान में आपको 100 SMS डेली मिलते हैं। इतना ही नहीं, इस प्लान में आपको Unlimited Calling का लाभ भी दिया जा रहा है। हालांकि, इसके अलावा आपको इस प्लान में 2GB हाई स्पीड डेली डेटा भी ऑफर किया जा रहा है। इसका मतलब है कि फुल वैलिडीटी के लिए आपको इस प्लान में 790GB डेटा का लाभ मिलता है। हालांकि, अगर आप डेली डेटा लिमिट को पूरा खत्म कर लेते हैं तो इंटरनेट की स्पीड घटकर केवल और केवल 40Kbps ही रह जाती है।
Jio के प्लांस की बात करें तो कंपनी के पास एक 3999 रुपये का प्लान है जो यूजर्स को 365 दिन की वैलिडीटी ऑफर करता है। हालांकि, इस प्लान के साथ ग्राहकों को कुल वैलिडीटी के लिए 912GB डेटा से ज्यादा डेटा मिलता है। इसका मतलब है कि प्लान में आपको डेली 2.5GB डेटा का लाभ दिया जा रहा है। Reliance Jio के इस प्लान में आपको Unlimited Calling का लाभ भी दिया जा रहा है, इसके अलावा इस प्लान में भी आपको 100 SMS डेली मिलते हैं।
प्लान में अगर आप डेली डेटा लिमिट को पूरा कर लेते हैं तो इंटरनेट स्पीड घटकर केवल और केवल 64Kbps ही रह जाने वाली है। इस प्लान में आपको Unlimited 5G डेटा का लाभ भी दिया जा रहा है। यह लाभ आपको BSNL की ओर से अभी फिलहाल के लिए नहीं दिया जा रहा है, हालांकि ऐसा हो सकता है कि आने वाले समय में आपको BSNL 5G का लाभ भी मिलने लग जाए। प्लान में आपको Jio TV Mobile App के माध्यम से FanCode का एक्सेस भी मिलता है। इसके अलावा Jio Plans का एक्सेस भी आपको इस प्लान में मिलता है।
Airtel के पास भी एक इसी कीमत वाला प्लान है जो Jio के समान ही डेटा और वैलिडीटी ऑफर करता है। इसका मतलब है कि Airtel के इस प्लान में ग्राहकों को 3999 रुपये के प्राइस में, 2.5GB डेली डेटा के साथ साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 365 दिन की वैलिडीटी ऑफर की जा रही है। इस प्लान में भी आपको डेली 100 SMS का लाभ मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में भी आपको Unlimited 5G डेटा का एक्सेस मिलता है। हालांकि, इतने पर ही इस प्लान के बेनेफिट खत्म नहीं होते हैं। BSNL के इस प्लान में आपको 1 साल का Disney+ Hotstar Mobile का एक साल का एक्सेस फ्री में मिलता है।
इसके अलावा इस प्लान में आपको Apollo 24/7 सर्कल का 3 महीने का एक्सेस फ्री में और Free Hellotunes का लाभ भी दिया जा रहा है। आप Airtel Xstream App की मदद से फ्री में टीवी शो और मूवीज के अलावा लाइव चैनल्स आदि का भी लाभ ले सकते हैं।
आपने देखा है कि Jio और Airtel के प्लांस के साथ आपको Unlimited 5G डेटा का एक्सेस दिया जा रहा है। हालांकि, दोनों ही कंपनी एक ही प्राइस में आपको लगभग लगभग एक ही समान बेनेफिट दे रही हैं लेकिन BSNL का प्लान आप देख चुके हैं। इस प्लान में आपको क्या और किस प्राइस में मिल रहा है, आप जानते ही हैं। इसका मतलब है कि अब आपको खुद से यह तय करना कि आपके लिए कौन सी कंपनी का प्लान ज्यादा बेहतर और सस्ता होने वाला है।