Airtel भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. यह यूजर्स को कई तरह के प्लान्स ऑफर करती है. हालांकि, Airtel के कई प्लान्स 30 दिन की वैलिडिटी के साथ भी आते हैं. जी हां, सही पढ़ रहे हैं आप. Airtel के ये प्लान्स आपको 28 दिन नहीं बल्कि पूरे महीने यानी 30 की सर्विस वैलिडिटी देंगे.
30 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले Airtel के तीन प्लान्स हैं. इसकी कीमत 219 रुपये से शुरू होती है और 589 रुपये तक जाती है. आपको बता दें कि इन प्लान्स को तब पेश किया गया जब ट्राई ने टेलीकॉम ऑपरटेर्स को 30 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान्स को भी पेश करने के लिए कहा था.
ऐसे में अगर आप Airtel यूजर हैं तो रिचार्ज करवाने से पहले एक बार इन 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले प्लान्स पर जरूर नजर डाल लें. यहां पर आपको Airtel के 30 दिन के साथ आने वाले सभी प्लान्स की डिटेल्स एक-एक करके बता रहे हैं. सबसे पहले 219 रुपये वाले प्लान से शुरू करते हैं.
Airtel का 219 रुपये वाला प्लान सबसे सस्ता 30 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान है. इस प्लान के साथ 3GB 4G डेटा दिया जाता है. इसके अलावा इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 300SMS मिलेंगे. इस प्लान के साथ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे. इसमें 5 रुपये का टॉकटाइम बैलेंस, Xstream App पर फ्री कंटेंट एक्सेस और फ्री Hellotune भी मिलते हैं.
ये प्लान उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो कम डेटा यूज करते हैं और अनलिमिटेड कॉलिंग चाहते हैं. आइए 30 दिन के साथ आने वाले दूसरे प्लान की डिटेल्स बताते हैं. दूसरा प्लान 355 रुपये का है. इस भी वैलिडिटी 30 दिन की है. इसके साथ लगभग 25GB डेटा मिलता है. इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी मिलती है.
इस प्लान के साथ यूजर्स को 100 SMS प्रति दिन दिए जाते हैं. इस प्लान से साथ दूसरे बेनिफिट्स जैसे Xstream Play एक्सेस, Apollo 24|7 Circle और फ्री Hellotune भी मिलते हैं. ये प्लान ढेर सारा डेटा और रोजाना SMS चाहिए वालों के लिए शानदार है.
कंपनी का तीसरा प्लान 589 रुपये का है. इस प्लान के साथ भी सर्विस वैलिडिटी 30 दिन की मिलती है. इसमें यूजर्स को टोटल 50GB डेटा दिया जाता है. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और टोटल 300 SMS भी दिए जाते हैं. इस प्लान के साथ भी एक्स्ट्रा बेनिफिट्स में फ्री Hellotunes, Xstream Play और Apollo 24|7 Circle का एक्सेस मिलता है.
आपको बता दें कि Bharti Airtel इनमें से किसी भी प्लान के साथ ट्रूली अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर नहीं करता है. सिर्फ वे यूजर्स जो 2GB डेली डेटा प्लान्स से रिचार्ज करते हैं, वे टेलिकॉम से अनलिमिटेड 5G पा सकते हैं.
रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.