भारत के दूसरे सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर, Bharti Airtel के पास देश के सबसे बेहतरीन एंट्री-लेवल पोस्टपेड प्लान्स में से एक है. इस प्लान की कीमत 449 रुपये है. दिलचस्प बात यह है कि Vodafone Idea का एंट्री-लेवल पोस्टपेड प्लान भी ठीक इसी कीमत पर आता है. यह कोई फैमिली प्लान नहीं है, बल्कि इसे इंडिविजुअल यूजर्स (अकेले व्यक्ति) के लिए डिजाइन किया गया है.
हालांकि, यूजर्स एक तय फीस देकर इसके साथ एक एडिशनल सिम कार्ड भी ले सकते हैं. टैक्सेज जुड़ने के बाद Airtel के इस 449 रुपये वाले प्लान का फाइनल बिल 500 रुपये से थोड़ा ऊपर चला जाता है. अगर आप तय लिमिट से ज्यादा कंजम्पशन करते हैं, तो Airtel उसके लिए आपसे एक्स्ट्रा चार्ज लेगा. आइए, इस प्लान के सभी बेनिफिट्स पर विस्तार से नजर डालते हैं.
Airtel का 449 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान सिर्फ कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स तक सीमित नहीं है, बल्कि यह कंज्यूमर्स के लिए कई एडिशनल सब्सक्रिप्शन भी बंडल करता है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100SMS प्रतिदिन और कुल 50GB डेटा मिलता है. इसके अलावा, जो बात इस प्लान को खास बनाती है, वह है Google One का फ्री सब्सक्रिप्शन. इस ऑफर के तहत यूजर्स को 100GB क्लाउड स्टोरेज मिलता है. अगर आप अलग से Google One का सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो इसकी कीमत 130 रुपये प्रति महीना होती है, लेकिन यहां यह आपको बिल्कुल फ्री मिल रहा है.
कंपनी अपने यूजर्स को एक साल के लिए Perplexity Pro का फ्री एक्सेस भी दे रही है, जो एक एडवांस AI टूल है. इसके अलावा, एंटरटेनमेंट के लिए इसमें Airtel Xstream Play Premium का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है, जिससे आप कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट देख सकते हैं. साथ ही, फ्री हैलोट्यून्स (Hellotunes) की सुविधा भी मिलती है. यह प्लान उन लोगों के लिए एक कंपलीट पैकेज है जो कनेक्टिविटी के साथ-साथ डिजिटल सर्विसेज का भी मजा लेना चाहते हैं.
सिक्योरिटी के मामले में भी Airtel ने खास ध्यान रखा है. Airtel का नेटवर्क यूजर्स के लिए फ्रॉड और स्पैम कॉल्स व मैसेजेस को डिटेक्ट करता है, और इसके लिए कोई एडिशनल कॉस्ट नहीं ली जाती. हाल ही में, कंपनी ने Blue Ribbon Bag सर्विस को भी इस प्लान के साथ बंडल करना शुरू किया है. यह सर्विस ट्रैवलर्स के लिए बहुत उपयोगी है क्योंकि यह आपके चेक-इन बैगेज को ट्रैक करने में मदद करती है. यह बेनिफिट अब इस प्लान और हर दूसरे Airtel पोस्टपेड प्लान के साथ उपलब्ध है.
Airtel का 449 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान देश के सभी टेलीकॉम सर्कल्स में उपलब्ध है. जैसा कि पहले बताया गया है, प्लान की कीमत 449 रुपये है, लेकिन चेकआउट के समय या फाइनल बिलिंग पर जीएसटी (GST) अलग से कैलकुलेट किया जाएगा. इसलिए, जब बिल आए तो थोड़ा ज्यादा अमाउंट देखकर हैरान न हों, क्योंकि यह स्टैंडर्ड टैक्सेशन प्रक्रिया का हिस्सा है.
यह भी पढ़ें: Mastiii 4 OTT Release: घर बैठे देखें ये एडल्ट/ डबल मीनिंग कॉमेडी फिल्म, जोर-जोर से आएगी हंसी, जानें कब और कहां देखें