जुलाई का महीना इस बार खगोल प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि इसमें एक के बाद एक शानदार खगोलीय घटनाएं हो रही हैं. इन्हीं में से एक है जुलाई की पहली पूर्णिमा, जिसे “Buck Moon” कहा जाता है. इस साल यह चांदनी रात 10 जुलाई गुरुवार को दिखाई देगी. लेकिन आखिर ये “Buck Moon” क्या होता है, इसका नाम इतना अलग क्यों है और इस बार यह क्यों है खास? आइए जानते हैं.
हर साल जुलाई में जो पहली पूर्णिमा आती है, उसे “Buck Moon” कहा जाता है. यह चांद आमतौर पर सामान्य से अधिक चमकदार और आकाश में नीचा दिखाई देता है. इसका कारण है यह समय गर्मियों के संक्रांति (Summer Solstice) के करीब पड़ना. जब पृथ्वी का एक ध्रुव सूर्य की ओर झुका होता है, तब दिन सबसे लंबे होते हैं और सूर्य दोपहर में सबसे ऊंचे स्थान पर होता है, ऐसे में चांद आकाश में सबसे नीची स्थिति में पहुंचता है.
भारतीय संदर्भ में, जुलाई की यही पूर्णिमा गुरु पूर्णिमा के दिन पड़ती है. हिन्दू पंचांग में आषाढ़ महीने की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है और यह अक्सर ग्रेगोरियन कैलेंडर के जुलाई महीने की पहली पूर्णिमा से मेल खाती है.
“Buck Moon” नाम की जड़ें Algonquin जनजाति से जुड़ी हैं, जो एक अमेरिकी नेटिव जनजाति थी और चांद के चक्रों से मौसम और प्राकृतिक बदलावों को ट्रैक करती थी. जुलाई की इस पूर्णिमा को “Buck Moon” इसलिए कहा गया क्योंकि इसी समय नर हिरण (bucks) के सींग दोबारा उगने लगते हैं.
इस चांद को “Thunder Moon” भी कहा जाता है क्योंकि अमेरिका के कुछ इलाकों में इस समय अधिक बारिश और गरज-चमक वाली आंधियां आती हैं. कुछ जनजातियां इसे “Salmon Moon” भी कहती थीं, क्योंकि इस समय सैल्मन मछलियों का प्रवास शुरू होता है.
Earth का Aphelion (जब पृथ्वी सूर्य से सबसे दूर होती है) 1 हफ्ते पहले ही 3 जुलाई को था. यानी इस बार की Buck Moon 2025 की सूर्य से सबसे दूर वाली पूर्णिमा होगी. यह Buck Moon अब तक की सबसे नीची पूर्णिमा में से एक होगी. इसका कारण है एक दुर्लभ खगोलीय घटना “Major Lunar Standstill”, जिसमें सूर्य की ग्रैविटी चांद के झुकाव को चरम सीमा तक खींच देती है. यह घटना हर 18.6 साल में होती है.
जैसे ही चांद क्षितिज से उभरेगा, उसमें लाल-गोल्डन रंग की झलक हो सकती है. यह “Rayleigh scattering” की वजह से होता है, जब प्रकाश लंबी दूरी तय कर आंखों तक पहुंचता है.
बायनोक्युलर से देखने पर आप चांद के खास हिस्से जैसे कि Tycho crater (एक सफेद किरणों वाला गड्ढा) और basalt plains (काले रंग की समतल जगहें) को देख सकते हैं.
तो अगर आप खगोल प्रेमी हैं या सिर्फ एक शांत, खूबसूरत रात का आनंद लेना चाहते हैं, तो 10 जुलाई की रात आपके लिए खास होगी. Buck Moon के साथ आसमान में रहस्य, विज्ञान
और प्रकृति की खूबसूरती एक साथ दिखाई देगी.
यह भी पढ़ें: उमस वाली गर्मी में कूलर बन जाएगा AC का ‘बाप’, बर्फ के साथ 10 रुपये वाली चीज डालते ही कमरा को बना देगा शिमला