Vivo की ओर से इंडिया के बाजार में Vivo X300 Series को लॉन्च कर दिया है, इस सीरीज में कंपनी ने Vivo X300 स्मार्टफोन को अलग अलग रैम और स्टॉरिज मॉडल में लॉन्च किया है, जबकि Vivo X300 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने एक ही सिंगल मॉडल यानि 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल में लॉन्च किया गया है। दोनों ही फोन्स अपने कैमरा के लिए जाने जाएंगे, इसके अलावा दोनों ही Vivo Phones में आपको सबसे स्पेक्स और फीचर मिलते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं है कि बाजार में Vivo के इन फोन्स को टक्कर देने के लिए कोई फोन मौजूद नहीं है, अभी कुछ समय पहले ही Oppo ने अपने Oppo Find X9 Pro को लॉन्च किया था, जो जाहिर तौर पर Vivo X300 Pro को कड़ी टक्कर देने वाला है। यहाँ हम इन दोनों ही फोन्स यानि Vivo X300 Pro और Oppo Find X9 Pro के स्पेक्स और प्राइस की तुलना करने वाले हैं। आइए जानते है कि विवो या ओपो किस कंपनी का फोन आपके लिए बेस्ट चॉइस होने वाला है।
Oppo Find X9 Pro और Vivo X300 Pro दोनों ही 2025 के सबसे दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में गिने जा रहे हैं और दोनों में MediaTek का नया Dimensity 9500 प्रोसेसर दिया गया है, जिससे रोज़मर्रा के यूज़ से लेकर हैवी गेमिंग और मल्टी-टास्किंग तक परफॉर्मेंस लगभग एक जैसी ही लग रही है। रैम और स्टोरेज की बात करें तो Oppo Find X9 Pro में 16GB RAM और 512GB UFS 4.1 स्टोरेज मिलती है, जबकि Vivo X300 Pro 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के बेस वेरिएंट में आता है, हालांकि इसका हाई-एंड मॉडल भी 16GB + 512GB कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च हुआ है।
डिस्प्ले सेक्शन में दोनों फोन 6.78-इंच के AMOLED पैनल और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं, लेकिन Vivo X300 Pro में LTPO AMOLED टेक्नोलॉजी दी गई है, जो 1Hz से 120Hz तक ऑटो-एडजस्ट होकर बैटरी बचाने में मदद करती है और इसकी पीक ब्राइटनेस करीब 4500 निट्स तक जाती है। वहीं Oppo Find X9 Pro की स्क्रीन भी शानदार है, जो लगभग 3600 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है, लेकिन LTPO टेक्नोलॉजी के मामले में Vivo फोन से कुछ बढ़त के साथ आता है।
कैमरा सेगमेंट में दोनों ही फोन काफी हद तक समान दिखाई देते हैं। Oppo Find X9 Pro में 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड और 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जिसकी ट्यूनिंग Hasselblad के साथ की गई है। दूसरी ओर Vivo X300 Pro में भी 50MP मेन, 50MP अल्ट्रावाइड और 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा मिलता है, जहां ZEISS सर्टिफिकेशन और इमेज प्रोसेसिंग इसकी फोटो क्वालिटी को थोड़ी अधिक नैचुरल और शार्प बना देती है। सेल्फी के लिए दोनों में ही 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी के मामले में Oppo Find X9 Pro काफी आगे निकल जाता है, क्योंकि इसमें बड़ी 7500mAh बैटरी दी गई है, साथ में 80W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है। Vivo X300 Pro में 6510mAh BlueVolt बैटरी मिलती है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। चार्जिंग स्पीड में Vivo फास्ट है, लेकिन बैटरी बैक-अप के मामले में Oppo कहीं ज्यादा प्रभावी और मजबूत साबित होता है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो Oppo Find X9 Pro में Android 16 पर आधारित ColorOS 16 मिलता है, जबकि Vivo X300 Pro में Android 16 के साथ OriginOS 6 दिया गया है। दोनों ही इंटरफेस फ्लूड, कस्टमाइज़ेबल और फीचर-रिच हैं, हालांकि Indian यूज़र्स को ColorOS कुछ ज्यादा familiar लग सकता है।
Oppo ने अपने Oppo Find X9 Pro को इंडिया के बाजार में केवल एक ही मॉडल यानि 16GB + 512GB स्टॉरिज के साथ लॉन्च किया था, फोन का लॉन्च प्राइस 109,999 रुपये है, फोन को कंपनी ने Silk White और Titanium Charcoal कलर्स में लॉन्च किया था। इस फोन को आप इस समय Oppo की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon/Flipkart के अलावा अन्य कई प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं। अगर बात Vivo X300 Pro के इंडिया प्राइस की बात करें तो इसे एक ही रैम और स्टॉरिज मॉडल में 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल में 109,999 रुपये में लॉन्च किया है। इसका मतलब है की दोनों ही फोन्स का प्राइस एक ही है। बहुत से मामलों में दोनों ही फोन्स एक जैसे हैं, लेकिन कुछ मामलों में दोनों में काफी अंतर है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो अगर आपका फोकस Longest battery life, wireless charging और balanced flagship experience पर है तो Oppo Find X9 Pro ज्यादा दमदार ऑप्शन बनता है। वहीं जिन यूज़र्स के लिए बेहतर डिस्प्ले टेक्नोलॉजी और कैमरा कलर एक्सप्रेशन को सबसे जरूरी फीचर के तौर पर देखते हैं तो Vivo X300 Pro ज्यादा premium feel देता है। परफॉर्मेंस में दोनों बराबर हैं, असली फर्क बैटरी बनाम डिस्प्ले और Hasselblad बनाम ZEISS कैमरा ट्यूनिंग का नजर आता है।