Vivo X200T
जैसा कि पहले से तय था, Vivo ने आज भारत में अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन Vivo X200T आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। यह फोन उन यूजर्स को टारगेट करता है जो फ्लैगशिप परफॉर्मेंस, दमदार कैमरा और लंबे समय तक के लिए अपने फोन को अपटूडेट रखना चाहते हैं, इसका मतलब है कि यह उन यूजर्स के लिए भी बेस्ट है जो ज्यादा समय तक मिलने वाले अपडेट सपोर्ट वाले फोन्स को पसंद करते हैं। Vivo X200T में लेटेस्ट Dimensity 9400+ चिपसेट, ZEISS ट्यून कैमरा सिस्टम और लंबी सॉफ्टवेयर सपोर्ट पॉलिसी दी गई है, जो इसे मिड-प्रीमियम सेगमेंट में काफी मजबूत बनाती है।
डिस्प्ले की बात करें तो Vivo X200T में 6.67-इंच का फ्लैट AMOLED पैनल दिया गया है, जो 1.5K रेजोल्यूशन (2800×1260) के साथ आता है। यह BOE की Q10 AMOLED टेक्नोलॉजी पर आधारित है और हाई ब्राइटनेस मोड में 1600 निट्स तक की ब्राइटनेस ऑफर करता है। स्क्रीन के प्रोटेक्शन के लिए इसमें SCHOTT Xensation Core ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।
परफॉर्मेंस को देखा जाए तो यह इस फोन की सबसे बड़ी ताकत मानी जा सकती है, फोन में MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर दिया गया है, जिसे LPDDR5X Ultra RAM और UFS 4.1 स्टोरेज सपोर्ट से लैस करके फोन में दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 16 आधारित OriginOS 6 पर चलता है और Vivo ने इसमें 5 Android OS अपडेट और 7 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा कर चुका है।
कैमरा सेगमेंट को भी देखा जाए तो Vivo X200T की सबसे बड़ी ताकत इसे ही माना जा सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसे ZEISS के साथ मिलकर ट्यून किया गया है। फोन का मेन कैमरा 50MP Sony IMX921 सेंसर है, जिसमें OIS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फोन के फ्रन्ट पर 32MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है।
बैटरी की बात करें तो Vivo X200T में 6200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, eSIM और IR ब्लास्टर मिलता है। इसके अलावा फोन में 3D अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्टीरियो स्पीकर्स और X-axis लिनियर मोटर दी गई है। हीट मैनेजमेंट के लिए इसमें 4.5K नैनोफ्लूड वेपर चेंबर सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है और फोन IP68 व IP69 रेटिंग के साथ आता है।
भारत में Vivo X200T की कीमत 59,999 रुपये (12GB RAM + 256GB स्टोरेज) से शुरू होती है, जबकि इसका 12GB + 512GB वेरिएंट 69,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च हुआ है।
Vivo X200T, Vivo X200 FE के मुकाबले साइज और वजन में बड़ा है। जहां X200T में 6.67-इंच डिस्प्ले मिलता है, वहीं FE मॉडल में 6.31-इंच LTPO AMOLED पैनल दिया गया है। परफॉर्मेंस में भी बड़ा अंतर नजर आता है, Vivo X200T में Dimensity 9400+ और UFS 4.1 स्टोरेज मिलती है, जबकि Vivo X200 FE में Dimensity 9300+ और UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है।
कैमरा सेटअप में भी X200T आगे है क्योंकि इसमें तीनों सेंसर 50MP के हैं और पेरिस्कोप कैमरा भी मिलता है। हालांकि, X200 FE में फ्रंट कैमरा ज्यादा हाई-रेजोल्यूशन 50MP का है। कुल मिलाकर, X200T ज्यादा पावरफुल और प्रीमियम ऑप्शन बनकर सामने लॉन्च हुआ है।
यह भी पढ़ें: Drishyam के सस्पेंस और Maharaja के थ्रिल को भी कर दिया फेल..साउथ की फिल्म का क्लाइमेक्स उड़ा देता है नींद