vivo first 200mp first phone vivo v60e launch date and features confirmed
Vivo की और से अपने नए फोन को 7 अक्टूबर को लॉन्च किये जाने की खबर आ चुकी है। Vivo V60e को इस दिन लॉन्च किया जाने वाला है। Vivo V60e स्मार्टफोन की लॉन्च डेट के साथ साथ इस फोन के कैमरा, बैटरी और अन्य की सभी डिटेल्स भी सामने आई हैं। हम यहाँ आप इस फोन के साथ Vivo V50e की तुलना करने वाले हैं, इससे आपको vivo V60e के लॉन्च से पहले ही पता चल जाने वाला है कि यह Vivo V50e के मुकाबले किन अपग्रेड्स को अपने साथ लाने वाला है। आइये पहले Vivo V60e के स्पेक्स और फीचर आदि पर नजर डालते हैं।
Vivo V60e स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में 28,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा फोन के एक अन्य मॉडल यानी 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को इंडिया के बाजार में 30,999 रुपये के अलावा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को इंडिया के बाजार में 31,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है। अभी के लिए Vivo V60e के प्राइस की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इसका मतलब है कि असल प्राइस की जानकारी के लिए आपको फोन के 7 अक्टूबर को लौन्चं होने का इंतज़ार करना होगा।
Vivo V60e स्मार्टफोन में एक 200MP का कैमरा कैमरा सेटअप हो सकता है, इस फोन में एक 8MP का वाइड एंगल लेंस भी दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन के फ्रंट पर एक 50MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलने वाला है। इसके साथ साथ फोन में आपको कई AI फीचर्स भी मिल सकते हैं, जो कैमरा को और भी ज्यादा दमदार और बेहतरीन बना देते हैं।
Vivo V60e स्मार्टफोन को कंपनी IP68 के अलावा IP69 रेटिंग पर लॉन्च कर सकती है, फोन में आपको डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट क्षमता मिलती है। इस फोन को FunTouch OS 15 पर लॉन्च किया जा सकता है, जो FunTouchOS 15 पर आधारित है। इस फोन में आपको 3 साल के लिए एंड्राइड अपडेट और 5 साल के लिए सिक्यूरिटी अपडेट मिलने वाले हैं।
Vivo V60e स्मार्टफोन को कंपनी एक 6500mAh की बैटरी पर लॉन्च कर सकती है जो 90W की फ़ास्ट चार्जिंग से लैस होने वाली है। इसके अलावा इस फोन को कंपनी Elite Purple और Noble Gold कलर में लॉन्च कर सकती है।
यह भी पढ़ें: Lava Agni 4 नवंबर में मारेगा धमाकेदार एंट्री, फर्स्ट लुक में दिखा अनोखा डिज़ाइन, इतनी हो सकती है कीमत
आइये अब Vivo V50e के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं कि आखिर ये फोन किन स्पेक्स से लैस और इंडिया के बाजार में यह किस प्राइस में इस समय मिल रहा है और Vivo V50e का लॉन्च प्राइस क्या था.
विवो वी50e की शुरुआती कीमत 8GB + 128GB रैम और स्टोरेज वैरिएंट के लिए 28,999 रुपए रखी गई है, जबकि 8GB + 256GB मॉडल 30,999 रुपए में आया है।
Vivo V50e में एक 6.77-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। इसमें 1800 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है। फोन में FHD+ रेजोल्यूशन के साथ साथ HDR10+ के अलावा Widevine L1 सर्टिफिकेशन मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको वाईब्रेन्ट विसुअल भी मिलते हैं। Vivo V50e स्मार्टफोन में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें एक 50MP का Sony IMX882 सेन्सर मिलता है, जो OIS के साथ आता है। फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है। इस फोन में आपको ZEISS का कैमरा नहीं मिलता है। ऐसे में आपको कैमरा में ज्यादा कुछ नया नहीं मिलने वाला है।
Vivo V50e स्मार्टफोन में Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है। इसी प्रोसेसर को Vivo V40e में भी देखा जा चुका है। यह प्रोसेसर भी आपके डेली के सभी कामों के करने में सक्षम है। मल्टीटास्किन्ग आदि इस फोन पर अच्छी है।
इस फोन को कंपनी ने FuntouchOS 15 के साथ एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया है। फोन में कई दमदार फीचर भी मिलते हैं। इस फोन के साथ आपको कुछ ब्लोटवेयर मिलने वाला है। यह आपके अनुभव में बाधा हो सकता है। लेकिन इसके बाद भी आपको इससे अच्छा अनुभव होता है।
Vivo के इस फोन को कंपनी ने 8GB की रैम और 2 स्टॉरिज ऑप्शन यानि 128GB और 256GB स्टॉरिज पर लॉन्च किया है। इस स्टॉरिज के साथ आपको काफी जगह मिल जाती है, इसी के द्वारा आप फोन में काफी ऐप्स को एक साथ रख सकते हैं और उन्हें इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
इस फोन में आपको कई AI Feature भी मिलते हैं। Vivo V50e स्मार्टफोन में एक 5600mAh की बैटरी मिलती है जो आपका एक दिन आराम से निकाल सकती है। इस फोन की बैटरी के साथ आपको 90W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है जो इसे 45 मिनट के भीतर ही फुल चार्ज करने की क्षमता रखती है।
यह भी पढ़ें: Vivo के इस फोन पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, कैमरा, बैटरी डिज़ाइन सब है मस्त