Vivo V60 5G
अभी हाल ही में Vivo V60 5G को इंडिया के बाजार में लॉन्च किया गया था, इस फोन में एक दमदार कैमरा मौजूद है। इसके अलावा वैसे भी अगर V Series को देखा जाये तो Vivo ने इसे कैमरा फोकस सीरीज के तौर पर लॉन्च किया था, इसके अलावा इस लाइनअप के फोन का दमदार डिजाईन और सबसे गजब की बैटरी भी इनकी पहचान है। इस साल Vivo ने अपने फोन में स्नेपड्रैगन 7 Gen 4 प्रोसेसर को शामिल किया है, इसी कारण Vivo V60 को 5G परफॉरमेंस भी मिल जाती है। हालाँकि, क्या इतना एक कैमरा सेंट्रिक फोन के लिए काफी है। इसी की जांच करने के लिए हम Vivo V60 5G की तुलना Realme 15 Pro 5G से करने वाले हैं। आइये जानते है कि दोनों ही फोन्स मिड-रेंज में कैमरा के मामले में कैसे होने वाले हैं। यहाँ इन दोनों ही सबसे दमदार कैमरा फोन्स की तुलना को देख सकते हैं।
Vivo V60 5G की बात करें तो यह काफी आकर्षक डिजाईन में आता है, इसमें टेक्सचर रियर पैनल मिलता है, फोन में यह डिजाईन आपको मूनलाइट ब्लू कलर में मिलता है। इसके अलावा अन्य मॉडल देखे जाएँ तो यह ग्लॉसी डिजाईन में आते हैं। इसके अलावा इस फोन में 7.5mm स्लिम प्रोफाइल मिलता है, इतना ही नहीं, यह फोन IP68 और IP69 रेटिंग से लैस है।
दूसरी ओर, अगर Realme 15 Pro को देखते हैं तो कंपनी ने इस फोन के डिजाईन को चेंज किया है, इसमें आपको ग्लॉसी बैक के अलावा रेक्टंगुलर शेप कैमरा मोड्यूल मिलता है। यह फोन 7.7mm थिकनेस के साथ आता है, फोन में विवो फोन वाली ही वाटर प्रोटेक्शन क्षमता है। डिस्प्ले को देखते हैं तो Vivo V60 फोन में एक 6.77-इंच की Quad Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है, इसमें 5000 निट्स की ब्राईटनेस भी दी जाती है। इसके अलावा अगर Realme 15 Pro को देखते हैं तो इस फोन में एक 6।8-इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ साथ 6500 निट्स की ब्राईटनेस से लैस है।
Vivo V60 5G स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जो ZEISS की ब्रंगिंग के साथ आता है। इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, फोन में एक 50MP का ZEISS Telephoto Lens मिलता हैजो 3X Optical Zoom कैमरा मिलता है, इतना ही नहीं, इस फोन में आपको एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है। दूसरी ओर, अगर Realme 15 Pro को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है, फोन में एक 50MP का मेन कैमरा और एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए दोनों ही फोन्स में एक 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Vivo के फोन में आपको कैमरा पर बहुत से AI Feature मिलते हैं: जैसे आपको इसमें AI Four Sensor मिलते हैं, AI Hyper Zoom भी दी जा रही है। इसके अलावा AI Aura Light Portrait 2.0, AI Erase 3.0 के अलावा AI Magic Move, और अन्य फीचर मिलते हैं। इसके अलावा Realme 15 Pro को देखते हैं तो इसमें आपको AI Party Phone के अलावा आपको इसमें AI Party Mode मिलता है, इसमें AI Edit Genie मिलता है, इसके अलावा AI Snap Mode के साथ साथ AI Landscape और अन्य बहुत कुछ मिलता है।
Vivo V60 5G को देखते हैं तो इस फोन में और Realme 15 Pro में भी स्नेपड्रैगन 7 Gen 4 प्रोसेसर मिलता है। Vivo के फोन में 16GB तक की रैम मिलती है, इसके अलावा 512GB स्टोरेज मॉडल भी नहीं मिलते हैं। इसके अलावा Realme 15 Pro में आपको 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज भी मिलती है।
बैटरी के मामले में vivo V60 5G स्मार्टफोन में एक 6500mAh की बैटरी मिलती है जो 90W की Flash Charging से लैस है। दूसरी और, Realme 15 Pro को देखते हैं तो इसमें एक 7000mAh की बैटरी मिलती है जो 80W की फ़ास्ट चार्जिंग क्षमता से लैस है।
Vivo V60 5G को कंपनी ने 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में 36,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया है। हालाँकि, दूसरी और Realme 15 Pro को कंपनी ने इसी रैम और स्टोरेज ऑप्शन में 31,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें: IMDb पर मिली 9.4 की छप्परफाड़ रेटिंग, बरसों पुरानी इस सीरीज के आगे पंचायत-दुपहिया भी लगने लगेगी फीकी