लॉन्च हुआ शादियों वाला धमाकेदार वीवो फोन, टॉप 5 फीचर देखकर हिल जाएगा आपका दिमाग, खरीदने से पहले चेक जरूर करें

Updated on 17-Feb-2025
HIGHLIGHTS

Vivo ने इंडिया के बाजार में अपने Vivo V50 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।

इस फोन में Vivo V40 के मुकाबले कई अपग्रेड नजर आते हैं।

आइए Vivo V50 के टॉप 5 फीचर्स पर नजर डालते हैं। ये फीचर्स फोन को दमदार बना रहे हैं।

Vivo ने आधिकारिक तौर पर इंडिया के बाजार में अपने Vivo V50 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने Vivo V40 की ही पीढ़ी के नए फोन के तौर पर लॉन्च किया है। इस फोन में आपको वीवो की ओर से सबसे दमदार फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा Vivo V40 के मुकाबले Vivo V50 में कई अपग्रेड भी देखने को मिलते हैं। यहाँ हम Vivo V50 के टॉप 5 फीचर्स पर नजर डालते हैं। अपने इन फीचर्स की मदद से फोन इंडिया के बाजार में एक टॉप स्मार्टफोन के तौर पर उभर रहा है। आइए जानते है कि vivo ने अपने Vivo V50 Mid-range Phone को किस प्राइस में पेश किया है।

Vivo V50 का इंडिया प्राइस क्या है?

Vivo V50 संरफोन को इंडिया के बाजार में 34,999 रुपये के शुरुआती प्राइस में लॉन्च किया गया है। इस फोन मो आप तीन अलग अलग वैरिएन्ट में खरीद सकते हैं। यहा हम तीनों ही मॉडल की चर्चा करने वाले हैं। Vivo V50 संरतफोन की सेल Vivo की आधिकारिक वेबसाईट के अलावा Flipkart पर होने वाली है। आप आज यानि 17 फरवरी से ही फोन के लिए Pre-Booking कर सकते हैं। हालांकि, इसके बाद फोन की पहली सेल 25 फरवरी को होने वालों है। आइए अब Vivo V50 India Price पर एक नजर डाल लेते हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F06 5G VS Lava Blaze 3 5G: 2025 में कौन सा फोन रहेगा बेस्ट? कम दाम लेकिन फीचर्स से कोई समझौता नहीं, देखें दोनों का कंपैरिजन

Vivo V50 स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को इंडिया के बाजार में 34,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा Vivo V50 स्मार्टफोन के दूसरे 256GB स्टॉरिज मॉडल को इसी रैम के साथ 36,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। तीसरे मॉडल की बात करें तो यह 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज के साथ 40,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

आइए अब Vivo V50 के सबसे धमाकेदार बेस्ट 5 फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Vivo V50 में मिलता है शानदार डिजाइन

Vivo V50 समरफोन का डिजाइन देखकर आप इसे खरीद सकते हैं। इसका मतलब है कि फोन का डिजाइन काफी प्रीमियम लगता है। इस फोन को आप अलग अलग तीन कलर में खरीद सकते हैं। फोन को Rose Red वैरिएन्ट में भी खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन को Starry Night Color में भी आप खरीद सकते हैं। Vivo V50 को Titanium Grey कलर में भी खरीदा जा सकता है। अपने इन कलर वैरिएन्ट के चलते ही फोन शानदार प्रीमियम फ़ील देता है। हर कलर आपको एक नया ही फ़ील दे रहा है।

फोन में आपको स्लीक डिजाइन मिलता है। इसके अलावा फोन के बैक पर आपको डबल रिंग क्लाउड लेंस मॉड्यूल मिलता है। इसके अलावा फोन को लग्शरी-ग्रेड डायमंड टेक्सचर भी मिलता है। इसी के चलते यह फोन एक दमदार फोन के रूप में उभर रहा है। जैसे कि मैंने आपसे शुरुआत में कहा था कि यह फोन आपको डिजाइन देखते ही खरीदने का मन कर जाने वाला है।

Vivo V50 में मिलता है गजब का कैमरा सेटअप

Vivo V50 में आपको एक 50MP का मेन कैमरा, इसके साथ ही एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। इसके अलावा फोन में सेल्फ़ी के लिए भी एक 50MP का कैमरा मिलता है। इस फोन के कैमरा के साथ आपको 7 ZEISS Style Portrait Modes मिलते हैं। इसके अलावा यह देश का पहला ऐसा फोन है जो वेडिंग पोर्ट्रेट स्टूडियो फीचर के साथ आता है, इसी कारण मैं इसे शादियों वाला फोन कह रहा हूँ।

यह भी पढ़ें: मिस नहीं कर पाओगे JioHotstar की ये धांसू सीरीज; चार नंबर वाली है- जासूसी, क्राइम, एक्शन का डॉज, आज ही बना लो देखने का प्लान

Vivo V50 की बैटरी के क्या कहने!

Vivo V50 स्मार्टफोन के दमदार फीचर्स के अलावा इसमें आपको एक बेहतरीन बैटरी भी मिलती है। कंपनी का कहना है कि यह कंपनी की अभी तक की सबसे शक्तिशाली BlueVolt बैटरी है। यह बैटरी 6000mAh की है। इसमें आपको 4 साल की बैटरी ड्यूरेबिलिटी भी मिलती है। इसका मतलब है कि फोन की बैटरी लंबे समय तक आपका साथ देने वाली है। यह एक अच्छी बात है क्योंकि आजकल किसी भी स्मार्टफोन की पहली जरूरत कैमरा और बैटरी ही बनती जा रही है।

सबसे शानदार डिस्प्ले से लैस है Vivo V50?

वीवो वी50 स्मार्टफोन में आपको एक स्लीक डिजाइन मिलता है, इसके अलावा इस डिजाइन में आपको एक क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है, इसके अलावा डिस्प्ले पर आपको अल्ट्रा-थिन ब्लैक बॉर्डर भी मिलते हैं। इस बैटरी के साथ आपको कंटेन्ट देखने का अलग ही मज़ा आने वाला है। हालांकि, इस डिस्प्ले के साथ आपको बेहतरीन गेमिंग का अनुभव भी मिल सकता है। यह बैटरी काफी ब्राइट भी है। आगे हम इसके फीचर्स के बारे में बात करने वाले हैं।

अन्य दमदार फीचर

Vivo V50 मसार्टफोन में आपको IP68 के साथ साथ IP69 रेटिंग भी मिलती है। इससे फोन को डस्ट और वाटर का प्रोटेक्शन मिलता है। इस फोन में आपको Vivo V40 के मुकाबले 50% बेहतर ड्रॉप रेसिस्टेंट मिलता है। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि इस फोन को 70 अलग अलग टफ टेस्ट से गुजारा गया है। इसमें कंपनी ने ड्रॉप टेस्ट से लेकर ट्विस्ट ईवैल्यूऐशन आदि भी किया है, जिससे फोन को बेहद ज्यादा टफ बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें: हो गया JioHotstar का प्रीमियम कॉन्टेन्ट फ्री में देखने का जुगाड़! बस करना होगा ये छोटा सा काम

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :