Upcoming Phones of the week June 2024 1
2024 की शुरुआत से ही हम देखते आ रहे हैं कि बहुत से बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं, ये फोन्स नई नई इनोवेशन के साथ आते हैं, इसके अलावा यह बजट से लेकर Flagship श्रेणी तक में आते हैं। हालांकि इस हफ्ते कुछ सबसे बेहतरीन फोन्स भी लॉन्च होने वाले हैं। इन लॉन्च में Oppo, Xiaomi और Honor के फोन्स के अलावा अन्य कई ब्रांडस के फोन्स हैं।
अगर आप एक नए फोन को इस समय खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो आप इस हफ्ते लॉन्च होने वाले इन फोन्स की लिस्ट देख सकते हैं, यहाँ हम आपको सबसे बेहतरीन आगामी फोन्स के बारे में बताने वाले हैं। आइए इन आगामी फोन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस हफ्ते जैसे कि हम आपको ऊपर से ही बताते आ रहे हैं, कई ब्रांडस के फोन लॉन्च होने वाले हैं। आइए इन फोन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
इस फोन को 13 जून को लॉन्च किया जाने वाला है, इसके अलावा यह पहला ऐसा फोन होगा जो IP69 रेटिंग से लैस होने वाला है। इसका मतलब है कि यह फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट होने वाला है। Oppo F27 Pro Plus फोन में शानदार ड्यूरेबिलिटी के साथ रेनप्रूफ प्रोटेक्शन भी मिलने वाला है।
इसके अलावा इसमें आपको 360 डिग्री Armour Body मिलने वाली है, यह फोन को किसी भी फिज़िकल डैमिज से बचाती है। इसके अलावा इस फोन की डिस्प्ले पर आपको Gorilla Glass Vistus 2 की सुरक्षा मिलने वाली है। इस फोन को वेगन लेदर बैक के साथ लॉन्च किया जाने वाला है।
यह एक कैमरा आधारित स्मार्टफोन होने वाला है, इसमें आपको Leica कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप होने वाला है, इसमें एक 50MP का Summilux Camera होने वाला है जो Cinematic HDR के साथ आएगा, साथ ही फोन में एक 50MP का टेलीफोटो लेंस भी होने वाला है, यह 2x Optical Zoom के साथ आने वाला है। फोन में एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा भी होने वाला है।
ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर पर पेश किया जाने वाला है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इस फोन को 12 जून को लॉन्च किया जाने वाला है। फोन की कीमत को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि यह 50000 रुपये के अंडर लॉन्च किया जाएगा।
Honor की इस सीरीज को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि इसमें दो फोन्स को लॉन्च किया जाने वाला है। इस सीरीज में Honor 200 और Honor 200 Pro फोन्स होने वाले हैं। हालांकि यह फोन सीरीज चीनी बाजार के अलावा यूरोप के बाजार में पेश की जाने वाली है।
अभी तक फोन सीरीज के इंडिया में लॉन्च को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि इस सीरीज को लेकर अभी तक बहुत सी जानकारी आ चुकी है। इस फोन सीरीज को Flagship Segment में पेश किया जा सकता है। हालांकि Pro Model में आपको स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलने वाला है।
Honor के इस Foldable Phone को 13 जून को लॉन्च किया जाने वाला है। यह एक Clamshell Foldable Model होने वाला है, इसमें आपको एक 3.4-इंच की Cover Display और 6.7-इंच की मेन डिस्प्ले मिलने वाली है। इसके अलावा इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलने वाला है, इसके अलावा फोन में एक 4500mAh की डुअल-सेल बैटरी होने वाली है।