15 हजार के अंदर खरीदना है नया 5G फोन? Vivo-Samsung समेत ये रहे 5 सबसे तगड़े ऑप्शन

Updated on 27-Jan-2026

आज के दौर में स्मार्टफोन सिर्फ बात करने का जरिया नहीं रह गया है, बल्कि यह हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. ऑफिस का काम हो, ऑनलाइन पढ़ाई, वीडियो कॉल, डिजिटल पेमेंट या मनोरंजन, हर जरूरत के लिए एक भरोसेमंद 5G फोन होना अब जरूरी हो गया है. ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 15,000 रुपये तक सीमित है, तो यह सवाल बिल्कुल जायज़ है कि क्या इस रेंज में एक अच्छा और संतुलित 5G फोन मिल सकता है या नहीं.

अच्छी बात यह है कि फिलहाल 15,000 रुपये से कम के बजट में कई ऐसे 5G स्मार्टफोन मौजूद हैं जो स्क्रीन, कैमरा, बैटरी और परफॉर्मेंस के मामले में आम यूजर की जरूरतों को अच्छे से पूरा करते हैं. अगर आप भी कन्फ्यूजन में हैं कि कौन सा फोन आपके लिए सही रहेगा, तो यहां हम आपके लिए इस समय के टॉप 5 वैल्यू फॉर मनी 5G स्मार्टफोन्स की जानकारी लेकर आए हैं.

Vivo T4 Lite 5G

यह उन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो बड़ी डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ चाहते हैं. इस फोन में 6.78 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है. इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है. कैमरे की बात करें तो पीछे की तरफ 50MP का कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में 5MP का कैमरा वीडियो कॉल और बेसिक सेल्फी के लिए मौजूद है. फोन की 6000mAh बैटरी आराम से एक दिन से ज्यादा चल जाती है. Amazon पर इसका 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट लगभग 12,999 रुपये में और 6GB RAM वाला मॉडल करीब 13,295 रुपये में उपलब्ध है.

Samsung Galaxy M17 5G

यह उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है जो ब्रांड वैल्यू के साथ-साथ कैमरा क्वालिटी को भी महत्व देते हैं. इसमें 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. यह फोन Exynos 1330 प्रोसेसर पर चलता है. रियर साइड पर 50MP का मेन कैमरा मौजूद है, जिसके साथ दो और कैमरे दिए गए हैं. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 5000mAh बैटरी के साथ यह फोन 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. Amazon पर इसका 4GB RAM वेरिएंट करीब 12,998 रुपये और 6GB RAM मॉडल लगभग 13,999 रुपये में मिल रहा है.

Redmi 15C 5G

यह उन यूजर्स को पसंद आ सकता है जो बड़ी स्क्रीन के साथ फ़ास्ट चार्जिंग चाहते हैं. इसमें 6.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है. पीछे की तरफ 50MP का AI कैमरा मौजूद है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 6000mAh बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. Redmi 15C कंपनी के नए HyperOS पर चलता है. Amazon पर इसका 4GB RAM वेरिएंट लगभग 12,499 रुपये और 6GB RAM मॉडल करीब 13,999 रुपये में उपलब्ध है.

Motorola G57 Power 5G

यह उन लोगों के लिए शानदार विकल्प है जिन्हें बार-बार फोन चार्ज करना पसंद नहीं. इस फोन में 7000mAh की बेहद बड़ी बैटरी दी गई है. इसमें 6.72 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. यह स्मार्टफोन Snapdragon 6s Gen 4 प्रोसेसर पर चलता है, जो इसे इस लिस्ट के अन्य फोनों से थोड़ा अलग बनाता है. कैमरे की बात करें तो पीछे 50MP का कैमरा दिया गया है. Amazon पर इसका 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट लगभग 13,867 रुपये में मिल रहा है.

Oppo A6x 5G

यह उन यूजर्स के लिए है जो स्टाइलिश डिजाइन के साथ फास्ट चार्जिंग को प्राथमिकता देते हैं. इस फोन में 6.75 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इसमें Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है. कैमरा सेटअप में पीछे 13MP का कैमरा और सामने 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. फोन की 6500mAh बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. Amazon पर इसकी कीमत करीब 12,499 रुपये से शुरू होकर 14,999 रुपये तक जाती है.

किसे खरीदना चाहिए?

अगर आपकी प्राथमिकता सबसे लंबी बैटरी लाइफ है, तो Motorola G57 Power एक मजबूत विकल्प साबित हो सकता है. ब्रांड वैल्यू और कैमरा क्वालिटी चाहिए तो Samsung Galaxy M17 पर भरोसा किया जा सकता है. बड़ी स्क्रीन और फ़ास्ट चार्जिंग की तलाश में हैं तो Redmi 15C और Oppo A6x पर नजर डालना सही रहेगा. वहीं, Vivo T4 Lite उन यूजर्स के लिए बेहतर है जो एक संतुलित और ऑल-राउंडर फोन चाहते हैं. 15,000 रुपये से कम की रेंज में ये सभी 5G स्मार्टफोन आम यूजर के रोजमर्रा के कामों के लिए अच्छे विकल्प माने जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra के मुकाबले कितना बेहतर होगा Galaxy S26 Ultra? 5 पॉइंट्स में जानिए

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :