SAMSUNG Galaxy S25 Edge 5G launched as slimmest phone ever
Samsung ने दुनिया के अपने सबसे पतले फोन को लॉन्च कर दिया है, यह सैमसंग फोन अपने स्लीक डिजाइन और पावरफुल क्षमताओं के साथ एक दमदार फोन है। इस फोन को सबसे पहले Samsung Galaxy Unpacked Event में शोकेस किया गया था, यह ईवेंट जनवरी 2025 में हुआ था। इसके बाद से ही सैमसंग के इस फोन को लेकर लीक और रुमर्स का सिलसिला शुरू हो गया था, अब आखिरकार इस फोन को एंट्री मिल चुकी है। इस फोन को Samsung Galaxy S25 Series में ही एक नए फोन के तौर पर जोड़ा गया है। सैमसंग के इस फोन में आपको एक दमदार और बेहतरीन 200MP का कैमरा मिलता है, जो Samsung Galaxy S25 Ultra से मेल खाता है। आइए जानते है कि आखिर Samsung Galaxy S25 के मुकाबले आपको Samsung Galaxy S25 Edge में क्या मिलता है।
Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन में आपको एक बड़ी बैटरी मिलती है। इस फोन में आपको एक 6.15-इंच की FHD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसमें आपको Gorilla Glass Victus 2 का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा Samsung Galaxy S25 स्मार्टफोन में आपको एक 6.7-इंच की FHD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले मिलती है, इस फोन में आपको Ceramic 2 ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है।
यह भी पढ़ें: Prime Video में बड़ा बदलाव, कॉन्टेन्ट देखने का मज़ा किरकिरा करने आ रहे ऐड! कैसे देख पाएंगे ऐड-फ्री? जानिए
दोनों ही फोन्स में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, इसके अलावा दोनों में ही आपको 2600 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है। दोनों ही फोन्स में आपको इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिन्ट सेन्सर मिलता है।
दोनों ही फोन्स में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है। इसका मतलब है कि परफॉरमेंस के मामले में दोनों नहीं फोन्स एक जैसे हैं। दोनों में ही 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टॉरिज मिलती है। दोनों ही फोन्स में OneUI 7 के सपोर्ट के साथ साथ एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा अगर Samsung Galaxy S25 Edge को देखा जाए तो इस फोन में एक 3900mAh की बैटरी मिलती है। हालांकि, दूसरे फोन यानि सैमसंग गैलक्सी एस25 में आपको एक 4000mAh की बैटरी मिलती है। दोनों ही फोन्स में 25W की चार्जिंग क्षमता के साथ साथ वायरलेस चार्जिंग क्षमता भी मिलती है।
कैमरा की बात करें तो Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन में Samsung Galaxy S25 Ultra के जैसे ही 200MP का कैमरा सेटअप मिलने वाला है। हालांकि, इसके अलावा फोन में आपको एक 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलने वाला है। इसके अलावा अगर Samsung Galaxy S25 को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा के अलावा 12MP का एक अन्य कैमरा और 10MP का एक और कैमरा मिलता है। इसके अलावा सेल्फ़ी के लिए इस फोन में एक 12MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। यही कैमरा आपको Samsung Galaxy S25 Edge में भी आपको सेल्फ़ी के लिए दिया जा रहा है।
दोनों ही सैमसंग फोन्स में आपको IP68 रेटिंग मिलती है, इसका मतलब है कि दोनों ही फोन्स में आपको वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट क्षमता मिलती है।
Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन में एक Pro-Grade Titanium Frame मिलता है। इसके अलावा Samsung Galaxy S25 स्मार्टफोन में एक एल्युमिनियम फ्रेम मिलता है। नया फोन बेहद ही पतला है, यह 5.8mm का है। यह कंपनी का अभी तक लॉन्च किया गया सबसे पतला फोन भी है। इसके अलावा इसी कारण इसका डिजाइन बेहद ही अलग है। दोनों ही फोन्स में बड़े पैमाने पर आपको यह अंतर देखने को मिलते हैं।
Samsung Galxy S25 Edge के प्राइस को देखते हैं तो पता चलता है कि यह फोन को इंडिया में 256GB बेस स्टॉरिज मॉडल में 1,09,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया है। हालांकि, फोन का 512GB स्टॉरिज मॉडल कंपनी ने 1,21,999 रुपये में लॉन्च किया है। Samsung Galaxy S25 Edge को कंपनी ने दो अलग अलग कलर में लॉन्च किया है, इसे आप Titanium Silver और Jetblack कलर में खरीद सकते हैं। फोन को लेकर प्री-ऑर्डर की प्रक्रिया आज यानि 13 मई दोपहर 2PM से ही शुरू हो गई है। आप इस फोन को Samsung India Online Store के अलावा ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार से आसानी से खरीद पाएंगे।
इस समय अगर आप Samsung Galaxy S25 के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो Amazon India पर यह आपको 80,999 रुपये के प्राइस में लिस्ट है, हालांकि आप इसे कई अन्य बैंक ऑफर, कैशबैक और डिस्काउंट आदि में सस्ते में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: लॉन्च से बहुत पहले ही Tecno Spark 40 Pro+ की ये वाली डिटेल्स खुद कंपनी ने रख दी सामने, चेक जरूर करें