Galaxy S25 Plus Vs Galaxy S24 Plus: क्या आपको अपग्रेड करना चाहिए?

Updated on 27-Jan-2025

सैमसंग ने पिछले हफ्ते अपना गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट आयोजित किया था जिसमें कुछ नई घोषणाएं की गईं। हालांकि, इवेंट का स्टार तो Galaxy S25 series ही थी, जिसमें अपने नए प्रोसेसर, Galaxy AI फीचर्स और अन्य के लिए काफी सुर्खियां बटोरीं। इसलिए अगर आप इनमें से किसी भी नए मॉडल को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको इसकी पिछली जनरेशन की तुलना में इसके अपग्रेड्स के बारे में जानकारी होना जरूरी है। इसलिए आज हमने Galaxy S25 Plus और Galaxy S24 Plus के बीच विस्तार से तुलना की है, ताकि आपको सभी अपग्रेड्स के बारे में पता चल सके।

Galaxy S25 Plus Vs Galaxy S24 Plus: डिजाइन और डिस्प्ले

गैलेक्सी S25 प्लस के साथ सैमसंग ने डिजाइन में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। यह स्मार्टफोन गैलेक्सी S24 प्लस की तुलना में ज्यादा पतला और हल्का है। इस साल S25 प्लस स्मार्टफ़ोन 7.3mm मोटा है, जबकि S24 प्लस 7.7mm साइज़ में आता है। इसके अलावा, नए फोन का वज़न भी 196 ग्राम से घटाकर 190 ग्राम कर दिया गया है। ये दोनों ही डिवाइसेज वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग के साथ आते हैं।

डिस्प्ले के लिए, Galaxy S25 Plus और S24 Plus दोनों में 6.7-इंच की एक जैसी डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट है। हालांकि, नई जनरेशन का मॉडल ProScaler के साथ आता है जो समझदारी से वीडियो की क्वालिटी को बढ़ाता है।

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3 बहुत जल्द इंडिया में लेगा एंट्री, अभी जान लें रिलीज टाइमलाइन, फीचर्स, स्पेक्स और बहुत कुछ

Galaxy S25 Plus Vs Galaxy S24 Plus: परफॉर्मेंस और बैटरी

सैमसंग गैलेक्सी एस25 प्लस नए स्नैपड्रैगन 8 इलीट प्रोसेसर से लैस है, जिसे यूजर्स के लिए नया ऑन-डिवाइस AI अनुभव लाने के लिए कस्टमाइज़ किया गया है। वहीं दूसरी ओर गैलेक्सी एस24 प्लस एक इन-हाउस एक्सिनोस 2400 प्रोसेसर पर चलता है। दोनों डिवाइसेज 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज ऑफर करते हैं। इसके अलावा, गैलेक्सी S25 प्लस One UI 7 के साथ कुछ नए गैलेक्सी AI फीचर्स लेकर आया है, जो समय के साथ S24 Plus में भी रोलआउट हो सकते हैं। लंबी चलने वाली परफॉर्मेंस के लिए दोनों ही हैंडसेट्स में 4900mAh की बैटरी लगी हुई है, फिर भी S25 प्लस नए प्रोसेसर के कारण बेहतर बैटरी लाइफ ऑफर कर सकता है।

Galaxy S25 Plus Vs Galaxy S24 Plus: कैमरा

गैलेक्सी S25 प्लस और 24 प्लस, दोनों ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं जिनमें एक 50MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 10MP टेलीफ़ोटो लेंस मिलता है। हालांकि, नई जनरेशन में ProVisual Engine है जिसे इमेज-प्रोसेसिंग एल्गोरिथ्म को एन्हांस करने के लिए स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिप के साथ इंटीग्रेट किया गया है। S25 प्लस में RAW शूटिंग मोड के लिए वर्चुअल अपर्चर फीचर भी है।

यह भी पढ़ें: The Family Man Season 3 Update: मनोज बाजपेयी की नई सीरीज आने से पहले देख लें ये मिलती-जुलती वेब सीरीज, चौथी वाली है भौकाल

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :