Samsung Galaxy S24 vs S24 Plus: दोनों फोन की कीमत में भारी कटौती, दाम लगभग एक जैसे, लेकिन आपके लिए कौन बेस्ट?

Updated on 08-Mar-2025

Samsung ने हाल ही में अपनी नई Galaxy S25 सीरीज लॉन्च की है. लेकिन अगर आपका बजट सीमित है और आप फिर भी फ्लैगशिप फोन चाहते हैं, तो पिछले साल की Galaxy S24 सीरीज अब किफायती कीमत पर मिल रही है. Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24 Plus की कीमत Amazon पर काफी कम हो गई है.

मजेदार बात यह है कि दोनों लगभग एक ही कीमत पर बिक रहे हैं. तो आपके लिए कौन सा बेहतर है? आइए जानते हैं.

Samsung Galaxy S24 और S24 Plus की कीमत में गिरावट

Amazon पर Samsung Galaxy S24 अब 56,900 रुपये में उपलब्ध है. यह कीमत इसके Marble Gray वैरिएंट के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के लिए है. वहीं, Galaxy S24 Plus की कीमत 59,889 रुपये है. यह इसके Cobalt Violet वैरिएंट, 12GB RAM, 256GB स्टोरेज के लिए है. दोनों में सिर्फ 2,989 रुपये का अंतर है.

Samsung Galaxy S24 vs S24 Plus: कौन सा खरीदें?

Galaxy S24 और S24 Plus के बीच फैसला डिस्प्ले साइज, डिजाइन, परफॉर्मेंस और आपकी पसंद पर निर्भर करता है. अगर आपको बड़ा डिस्प्ले, हाई रेजोल्यूशन, तेज चार्जिंग, बड़ी बैटरी और ज्यादा RAM चाहिए तो Galaxy S24 Plus साफ तौर पर बेहतर ऑप्शन है.

यह भी पढ़ें: बढ़ती उम्र पर लगाना चाहते हैं ब्रेक? बस मोबाइल में बंद कर दें ये सेटिंग, हो जाएंगे जवां, नई स्टडी में चौंकाने वाले खुलासे

इसमें 6.7 इंच का AMOLED 120Hz LTPO डिस्प्ले है, जो QHD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है—कंटेंट देखने, गेमिंग या बड़े स्क्रीन के शौकीनों के लिए शानदार. दूसरी ओर, Galaxy S24 में 6.1 इंच का Dynamic AMOLED डिस्प्ले है, जो कॉम्पैक्ट और एक हाथ से यूज करने में आसान है. छोटा होने के बावजूद, इसका डिस्प्ले भी हाई रिफ्रेश रेट और शानदार कलर्स के साथ टॉप क्वालिटी देता है.

डिजाइन में दोनों फोन सैमसंग की खास स्टाइल के साथ आते हैं—पीछे वर्टिकली aligned ट्रिपल कैमरे दिए गए हैं. दोनों में बॉक्सी डिजाइन और फ्लैट एजेस हैं, जो पकड़ को बेहतर बनाते हैं. S24 पतला और छोटा है, जो कॉम्पैक्ट फोन पसंद करने वालों के लिए आरामदायक है.

S24 Plus करीब 30 ग्राम भारी है, क्योंकि इसमें बड़ी बैटरी और साइज है. दोनों में Armor Aluminum 2 फ्रेम और आगे-पीछे Corning Gorilla Glass Victus 2 है, जो ड्रॉप और स्क्रैच से बचाता है. साथ ही, IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस भी मिलता है.

परफॉर्मेंस में अंतर मामूली है, क्योंकि दोनों Exynos 2400 चिपसेट से पावरड हैं. मल्टीटास्किंग, गेमिंग या भारी ऐप्स में दोनों एक जैसा परफॉर्म करते हैं. S24 Plus में 12GB RAM है जबकि S24 में 8GB—हैवी यूजर्स को फर्क पड़ सकता है. लेकिन ज्यादातर लोगों के लिए दोनों तेज और स्मूद हैं.

बैटरी में S24 के पास 4,000mAh है, जबकि S24 Plus में 4,900mAh। S24 25W चार्जिंग सपोर्ट करता है. वहीं S24 Plus 45W फास्ट चार्जिंग देता है, यानी ये जल्दी चार्ज होगा. हालांकि, दोनों में बॉक्स में चार्जर नहीं मिलता. दोनों में स्टीरियो स्पीकर्स और अच्छा haptic फीडबैक है. लंबे यूज में गर्मी भी कंट्रोल में रहती है.

स्टोरेज में दोनों 256GB वेरिएंट्स UFS 4.0 के साथ आते हैं (S24 का 128GB वेरिएंट UFS 3.1 यूज करता है). UFS 4.0 से ऐप्स तेज खुलते हैं और मल्टीटास्किंग स्मूद रहती है. दोनों को सात साल का सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलेगा, यानी लंबे वक्त तक अपडेट्स मिलते रहेंगे. कैमरा सिस्टम भी दोनों में एक जैसा है.

तो कौन सा चुनें?

अगर आपको बड़ा डिस्प्ले, ज्यादा बैटरी और तेज चार्जिंग चाहिए तो छोटे से प्राइस अंतर के साथ Galaxy S24 Plus बेहतर वैल्यू देता है. लेकिन अगर आप कॉम्पैक्ट फोन चाहते हैं, जो परफॉर्मेंस में पीछे न रहे तो Galaxy S24 शानदार चॉइस है. दोनों ही प्रीमियम डिजाइन और परफॉर्मेंस देते हैं और मौजूदा डिस्काउंट पर ये डील मिस करने लायक नहीं.

यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :