Samsung Galaxy F06 5G launched in India
Samsung Galaxy F06 5G स्मार्टफोन को इंडिया में सबसे सस्ते 5G Samsung Phone के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन Galaxy F05 5G की ही पीढ़ी का नया फोन है। आइए Samsung के इस नए नेवेले 5G स्मार्टफोन के बारे में कुछ गहन जानकारी प्राप्त करते हैं। यहाँ हम आपको सैमसंग फोन के बेहतरीन टॉप 5 फीचर आदि के बारे में बताने वाले हैं। इसके अलावा आपको हम इस फोन के इंडिया प्राइस के बारे में और इस फोन की सेल कहाँ होने वाली है, इसकी भी जानकारी देने वाले हैं।
Samsung Galaxy F06 5G स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में 9999 रुपये के शुरुआती प्राइस में लॉन्च किया गया है। इस फोन में आपको दो स्टॉरिज मॉडल मिलते हैं। इस फोन को आप 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज के साथ 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं, इसके अलावा आप Samsung Galaxy F06 5G स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप 11,499 रुपये में खरीद सकते हैं। सैमसंग फोन की सेल Flipkart के अलावा Samsung india online store और ऑफलाइन पार्टनर आदि पर भी होने वाली है। आपको कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ सैमसंग फोन की खरीद पर 500 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किया जाने वाला है।
यह भी पढ़ें: पसंद आई Saniya Malhotra की Mrs, तो अभी देख डालिए ये वाली उन्हीं की 5 फिल्में
आइए जानते है कि 9999 रुपये की कीमत में आने वाले इस सैमसंग 5G Phone में आपको कौन से सबसे बेहतरीन फीचर मिलते हैं। इन फीचर की मदद से ही यह फोन सस्ता होने के बाद भी एक बेहतरीन फोन बन जाता है। आइए सैमसंग फोन के टॉप 5 फीचर आदि देखते हैं।
इस फोन के सबसे बेहतरीन और कम कीमत में होने के बावजूद 5G क्षमता से लैस होने के चलते यह एक बेहतरीन फोन्स की श्रेणी में आ खड़ा होता है। यह फोन 12 5G बैंडस का सपोर्ट मिलता है। इसके लव इसमें आपको SA और NSA 5G मॉडस पर 5G कवरेज का लाभ मिलता है। इसका मतलब है कि आप इस फोन के साथ Airtel 5G के साथ साथ Jio 5G और Vi का 5G आने के बाद इसका भी सपोर्ट मिलने वाला है।
इस फोन के दूसरे सबसे खास और बेस्ट फीचर की बात करें तो इस फोन में आपको 4 साल के लिए एंड्रॉयड अपडेट और 4 ही साल के लिए आपको इस फोन में सिक्युरिटी अपडेट मिलने वाला है। इसका मतलब है कि आप सैमसंग के इस फोन का लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
Samsung Galaxy F06 5G स्मार्टफोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको कई बेहतरीन फोटोग्राफी मोड भी मिलते हैं। यह सभी फीचर आपको पहले से ही कैमरा एप में मिल रहे हैं। इसका मतलब है कि आपको अलग से इनकी सेटिंग आदि करने की जरूरत नहीं है।
इस सैमसंग फोन की एक अन्य खास बात यह भी है कि इसमें आपको वॉयस फोकस फीचर मिल रहा है, जो बैकग्राउन्ड नॉइज़ को फ़िल्टर कर देता है, जब भी आप कॉल पर होते हैं। इस फीचर की मदद से आपको बड़ा फायदा मिलता है, ऐसे में यह फीचर भी आपको पसंद आ सकता है। इस फीचर के चलते भी सैमसंग का यह फोन सस्ता होने के बाद भी बेहतरीन बन जाता है।
सैमसंग का गेलेक्सी F06 स्मार्टफोन सस्ता होने के बाद भी एक प्रीमियम डिजाइन से लैस है। इस फोन में आपको वाटर जैसा पैटर्न मिलता है जो आपको बैक पैनल पर नजर आने वाला है। इसके अलावा फोन को अलग अलग दो कलर में खरीद सकते हैं। सैमसंग फोन को Bahama Blue और Lit Violet Color में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन में फ्लैट एज मिलते हैं, जिसमें आपको मटैलिक फिनिश भी मिलती है। ऐसा डिजाइन आजकल Flagship Phones में नजर आता है।