साल 2026 की शुरुआत होते ही मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में एक बार फिर Redmi और Realme आमने-सामने आ गए हैं। दोनों ही ब्रांड भारत में ऐसे फोन लाने के लिए जाने जाते हैं जो कीमत और फीचर्स के मामले में दमदार और सबसे अलग होते हैं। दोनों ही कंपनी यह भी कोशिश करती हैं कि उनके फोन के प्राइस और स्पेक्स के बीच एक अच्छा खासा संतुलन भी हो, ताकि यूजर्स की जेब पर ज्यादा असर न पड़ते हुए एक अच्छा फोन मिल सके। इस बार मुकाबला है Redmi Note 15 5G और Realme 16 Pro 5G के बीच। दोनों फोन एक ही तरह के यूजर्स को टारगेट करते हैं, लेकिन यह अलग अलग यूजर्स को टारगेट करने के साथ ही अलग अलग सोच के साथ आते हैं। मकसद की बात करें तो दोनों ही फोन्स वैल्यू फॉर मनी पर फोकस करने के साथ साथ, प्रीमियम एक्सपीरियंस का वादा करते हैं। ऐसे में अगर आप कंफ्यूज हैं कि आपके लिए दोनों में कौन सा फोन बेस्ट हो सकता है, तो आइए दोनों फोन्स के स्पेक्स और प्राइस की तुलना देखते हैं, इसके बाद आपको यह जानकारी मिल जाने वाली है कि कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
Redmi Note 15 5G में 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जबकि Realme 16 Pro 5G में 144Hz AMOLED और ज्यादा ब्राइट स्क्रीन दी गई है।
Redmi में Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, वहीं Realme 16 Pro 5G MediaTek Dimensity 7300 Max के साथ ज्यादा फास्ट परफॉर्मेंस देता है।
Redmi Note 15 5G में 108MP कैमरा और 5520mAh बैटरी है, जबकि Realme 16 Pro 5G में 200MP कैमरा और 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।
Redmi Note 15 5G की कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि Realme 16 Pro 5G 31,999 रुपये में आता है।
डिज़ाइन और डिस्प्ले की बात करें तो दोनों ही फोन AMOLED स्क्रीन के साथ आते हैं, लेकिन अनुभव अलग-अलग है। Redmi Note 15 5G में 6.77-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसका मतलब है कि यह फोन रोजमर्रा के इस्तेमाल और आउटडोर विज़िबिलिटी के लिहाज़ से दमदार और भरोसेमंद है। वहीं Realme 16 Pro 5G ज्यादा बेहतर नजर आता है। इसमें 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 6,500 निट्स तक की ब्राइटनेस ऑफर करती है। HDR सपोर्ट के साथ यह फोन विज़ुअली ज्यादा आकर्षक और फ्लैशी फील देता है।
परफॉर्मेंस के आधार पर दोनों ही फोन्स को देखा जाए तो दोनों ही अलग अलग अप्रोच के साथ लॉन्च किए गए हैं। Redmi Note 15 5G में Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो 8GB RAM और 256GB तक की स्टोरेज के साथ आता है। यह कॉम्बिनेशन डेली यूज़, मल्टीटास्किंग और मीडियम लेवल गेमिंग के लिए काफी संतुलित माना जा सकता है। दूसरी ओर, Realme 16 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7300 Max चिपसेट मिलता है, जिसके साथ फास्ट UFS 3.1 स्टोरेज और 12GB तक RAM ऑप्शन मिलता है। परफॉर्मेंस और स्पीड के मामले में Realme थोड़ा आगे निकलता है।
कैमरा और बैटरी सेगमेंट में फर्क और साफ हो जाता है। Redmi Note 15 5G में 108MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है, जबकि फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह सेटअप आम यूजर्स के लिए काफी माना जाता है। वहीं Realme 16 Pro 5G कैमरा लवर्स को ज्यादा लुभाता है। इसमें OIS के साथ 200MP का मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो 4K वीडियो भी शूट कर सकता है। बैटरी में भी Realme भारी पड़ता है, जहां Redmi फोन में में 5520mAh की बैटरी है, वहीं Realme 16 Pro 5G में 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।
कीमत को देखा जाए तो यहीं असली फैसला होता है। Redmi Note 15 5G की शुरुआती कीमत 22,999 रुपये है, जबकि Realme 16 Pro 5G की एंट्री 31,999 रुपये से होती है। करीब 9,000 रुपये का यह अंतर कई खरीदारों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। अगर आप कम बजट में एक गजब और दमदार फोन खरीदना चाहते हैं तो आप Redmi Note 15 5G को खरीद सकते हैं, यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसके अलावा अगर आप प्रीमियम डिस्प्ले, दमदार कैमरा और बड़ी बैटरी के लिए ज्यादा खर्च करने को तैयार हैं, तो Realme 16 Pro 5G आपके लिए एक दमदार फोन साबित हो सकता है।