15 हजार रुपये से कम बजट में एक पावरफुल 5G स्मार्टफोन ढूंढना आज हर किसी की चाहत बन चुकी है। इसी रेस में आमने-सामने हैं Realme का नया P4x और Motorola का Moto G57 Power हैं। दोनों ही फोन बड़ी 7,000mAh बैटरी, हाई रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और दमदार परफॉरमेंस का दावा करते हैं। लेकिन सवाल यही है कि सस्ता होने के बावजूद कौन सा फोन रहेगा सबसे बेस्ट डील? बेहतर गेमिंग, सबसे यूनिक कैमरा, बेस्ट चार्जिंग क्षमता और durability के लिहाज से कौन आगे है Realme या Motorola? आइए करते हैं दोनों का full specs comparison और जानते हैं आपके लिए सही ऑप्शन कौन सा होने वाला है।
Realme P4x में आपको aerospace-inspired design मिलता है, 8.39mm thickness और 208g वजन के साथ। इसमें 6.72-inch की बड़ी डिस्प्ले दी गई है जो 144Hz refresh rate और 1000 nits peak brightness सपोर्ट करती है। वहीं Moto G57 Power में 6.7-inch Full HD+ LCD डिस्प्ले है, 120Hz refresh rate और 1050 nits brightness के साथ, साथ ही Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन और IP64 rating भी मिलती है। डिस्प्ले की smoothness के मामले में Realme आगे है, लेकिन durability और protection में Moto ज्यादा मजबूत लगता है।
Realme P4x में MediaTek Dimensity 7400 Ultra 5G chipset दिया गया है, जो AnTuTu पर 7.8 लाख+ स्कोर का दावा करता है और BGMI के साथ साथ COD Mobile में 90FPS तथा Free Fire में 120FPS सपोर्ट करता है। इसके साथ vapor cooling chamber भी मिलता है जिससे लंबे gaming sessions में heating control रहती है। Moto G57 Power में Snapdragon 6s Gen 4 प्रोसेसर है, जो daily use के लिए smooth है, लेकिन हार्ड्कोर गेमिंग में Realme के मुकाबले थोड़ा पीछे रह जाता है।
Realme P4x में 50MP AI primary camera है जो 4K video recording सपोर्ट करता है और AI Eraser, Motion Deblur, Glare Remover जैसे फीचर्स भी साथ में आते हैं, साथ ही इसमें 8MP front camera भी है। Moto G57 Power में 50MP Sony LYT-600 main camera और 8MP ultra-wide lens दिया गया है, फ्रंट में भी 8MP camera है, लेकिन video recording सिर्फ 1080p तक ही सीमित है। Video quality और AI features के मामले में Realme ज्यादा मजबूत दिखता है, जबकि Moto ultra-wide lens की वजह से versatility देता है।
दोनों फोन्स में बड़ी 7,000mAh बैटरी मिलती है। Realme P4x 45W fast charging और Bypass Charging सपोर्ट करता है, जो गेमिंग के दौरान चार्जिंग में ज्यादा यूजफुल नजर आता है। Moto G57 Power 30W charging तक ही सीमित है। इसका मतलब है कि चार्जिंग स्पीड के मामले में भी Realme साफ तौर पर आगे है।
Moto G57 Power Android 16-based Hello UI पर चलता है और कंपनी 1 साल का OS update और 3 साल का security patch देने का वादा करती है। इसमें stereo speakers with Dolby Atmos, 3.5mm headphone jack और MIL-STD 810H durability certification मिलता है। Realme P4x में भी dual speakers हैं, लेकिन Motorola जैसे durability certifications नहीं मिलते।
अगर आपका फोकस लो प्राइस, durability और clean UI पर है तो Moto G57 Power 13,999 रुपये में ज्यादा वैल्यू देता है। लेकिन अगर आप चाहते हैं बेस्ट गेमिंग परफॉरमेंस, 144Hz डिस्प्ले, 4K camera और फास्ट चार्जिंग, तो थोड़ी ज्यादा कीमत पर Realme P4x ज्यादा पावरफुल और फीचर्स से भरा ऑप्शन है।
यह भी पढ़ें: सैमसंग फोन की कीमत धड़ाम से गिरी, 50% के डिस्काउंट में खरीदने का सुनहरा मौका! बार बार नहीं मिलता ये ऑफर