Realme P3 Pro 5G launched in India with Snapdragon 7s Gen Chip 6000mah battery
Realme P3 Pro स्मार्टफोन को सब 25000 श्रेणी में एक बेहतरीन फोन के तौर पर इंडिया के बाजार में एंट्री मिल गई है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। फोन की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है। इस प्राइस के साथ यह फोन Lava Agni 3 5G को कड़ी टक्कर दे रहा है। आइए जानते है कि प्राइस और फीचर आदि के मामले में दोनों ही फोन्स एक दूसरे से कितने और कैसे अलग है। इस साल आपको किस सस्ते फोन को अपना अगला फोन बनाना चाहिए।
Realme P3 Pro स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, इस प्राइस में आपको 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल मिलता है। इसके अलावा फोन का इसी रैम वाला 256GB स्टॉरिज मॉडल 24,999 रुपये में मिलता है। हालांकि, अगर आप Realme Phone के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 26,999 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं।
दूसरी ओर, अगर Lava Agni 3 5G को देखा जाए तो इस फोन का 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल बिना चार्जर के 20,999 रुपये में आता है। इसी मॉडल को आप चार्जर के साथ 22,999 रुपये में आता है। इसके अलावा फोन का 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल आपको चार्जर के साथ 24,999 रुपये में मिलने वाला है। आइए अब दोनों ही फोन्स के स्पेक्स और फीचर आदि के बारे में जानते हैं।
Realme P3 Pro स्मार्टफोन में आपको एक 6.83-इंच की Quad Curved डिस्प्ले मिलती है, जो 1.5K रेजोल्यूशन से लैस है। इसके अलावा इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ साथ 1500 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है। इसके अलावा फोन में आपको गोरिला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन भी मिलता है। Lava Agni 3 5G को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में आपको एक 6.78-इंच की Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो FHD+ रेजोल्यूशन से लैस है। इस फोन में डिस्प्ले पर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, और 1200 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है। फोन में एक 1.74-इंच की दूसरी AMOLED डिस्प्ले मिलती है।
Realme P3 Pro स्मार्टफोन में आपको क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, फोन में आपको 12GB की रैम भी दी जा रही है। इसके अलावा Lava Agni 3 5G स्मार्टफोन में Dimensity 7300X प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इस दोनों ही फोन्स में आपको रैम बढ़ाने का ऑप्शन भी मिलता है।
Realme P3 Pro स्मार्टफोन में RealmeUI 6 पर आधारित एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट मिलता है। कंपनी इस फोन के साथ 3 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट दे रही है। हालांकि, Lava Agni 3 को देखा जाए तो इस फोन में एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है। फोन में 3 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट दिया जा रहा है।
Realme P3 Pro स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, इस फोन में एक 50MP का Sony IMX896 प्राइमेरी कैमरा दिया जा रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का मोनोक्रोम कैमरा भी मिलता है। सेल्फ़ी आदि के लिए फोन में आपको एक 16MP का Sony IMX480 सेंसर मिलता है। Lava Agni 3 5G को देखते हैं तो इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा और एक 8MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 8MP का ही अल्ट्रावाइड लेंस भी दिया जा रहा है। फोन में सेल्फ़ी के लिए एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है।
Realme P3 Pro स्मार्टफोन में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग से लैस है। इस फोन में आपको 80W का Rapid Charger भी मिलता है। इसके अलावा Lava Agni 3 5G को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 66W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।