Realme और Redmi अपने बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोंस Narzo N53 और Redmi 12C के साथ भारतीय बाजार में प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं। रेडमी फोन जनवरी में लॉन्च हुआ था जबकि रियलमी को इसी महीने 18 मई को पेश किया गया है। ये दोनों एक जैसे प्राइस रेंज के साथ-साथ काफी मिलते-जुलते स्पेक्स भी ऑफर करते हैं। आइए देखते हैं दोनों फोंस के बीच की तुलना…
Redmi 12C में 6.71 इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है जो 500 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करती है। वहीं Realme फोन में 6.74 इंच की IPS LCD स्क्रीन मिल रही है जिसमें 450 निट्स ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।
बैटरी के मामले में Redmi 12C एक 5000 mAh बैटरी के साथ आता है जो 10W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जबकि Narzo N53 को 5000 mAh बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जो फोन को 30 मिनट में 50% चार्ज कर देती है।
Redmi 12C MIUI 13 ऑपरेटिंग सिस्टम और मीडियाटेक हीलिओ G85 प्रोसेसर पर चलता है। Narzo N53 एंड्रॉइड 13 Realme UI T पर काम करता है और यह यूनिसोक टाइगर T612 प्रोसेसर से लैस है।
कैमरा की बात करें तो Redmi 12C में LED फ्लैश के साथ 50 MP + 0.08 MP ड्यूल कैमरा सिस्टम दिया गया है। वहीं दूसरी ओर Narzo N53 में भी LED फ्लैश और HDR सपोर्ट के साथ 50MP ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है।
Realme 12C में 5 वेरिएंट्स 3GB + 32GB, 3GB + 64GB, 4GB + 64GB, 4GB +128GB और 6GB + 128GB मिलते हैं। जबकि Narzo N53 दो वेरिएंट्स 4GB + 64GB और 6GB + 128GB ऑफर करता है।
जहां तक कीमत की बात है, दोनों फोंस एक ही प्राइस रेंज में आते हैं। Redmi 12C इस समय ₹8,999 में उपलब्ध है। वहीं Narzo N53 की कीमत भी लगभग 100Є (₹8,999) रखी गई है।