Realme Narzo 70 Pro 5G ने भारत में मारी एंट्री, खरीदने से पहले देख लें ये टॉप Alternatives

Updated on 19-Mar-2024
HIGHLIGHTS

Realme Narzo 70 Pro 5G इंडिया में लॉन्च हो चुका है।

फोन की पहली सेल आज शाम 6 बजे से शुरू होने वाली है।

अगर आप Narzo 70 Pro 5G को खरीदना चाहते हैं तो उसके पहले कुछ अन्य विकल्पों के बारे में भी जान लें।

Realme NARZO 70 Pro 5G स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन बजट प्राइस में आने के साथ ही 120Hz AMOLED डिस्प्ले से लैस है, फोन में 50MP का कैमरा सेटअप भी है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इस फोन को खरीदने से पहले आपको इस फोन के कुछ ऑल्टरनेटिव्स को देख लेना चाहिए। आइए जानते है कि आखिर लिस्ट में किस किस फोन का नाम है।

Realme Narzo 70 Pro 5G का इंडिया प्राइस

हालांकि इसके पहले कि हम आपको Realme Narzo 70 Pro स्मार्टफोन के ऑल्टरनेटिव्स के बारे में बताना शुरू करें, आइए जानते है कि आखिर इस फोन का प्राइस क्या है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि realme (रियल मी) फोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है, इस कीमत में आप फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को खरीद सकते हैं। हालांकि फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 20,999 रुपये है।

फोन पर ग्राहकों को 1000 रुपये के अलावा 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा इस फोन के साथ FREE में realme T300 TWS Buds दिए जा रहे हैं। इनकी कीमत 2,299 रुपये है। फोन की सेल आज शाम 6:00PM पर ही शुरू हो जेंव आली है, इस फोन को आप Amazon India से खरीद सकते हैं। हालांकि इस सेल के बाद फोन की अगली सेल 22 मार्च को होने वाली है।

आइए अब जानते है कि Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन के भारत में कौन से टॉप ऑल्टरनेटिव फोन्स हैं। इस लिस्ट में आप सभी ऑल्टरनेटिव फोन्स को देख सकते हैं।

iQOO Z9 5G

iQOO Z9 5G


इस लिस्ट में पहला फोन realme Phone की कीमत में ही आने वाला iQOO Z9 5G स्मार्टफोन आता है। इस फोन में एक 6.67-इंच की 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह FHD+ रेजोल्यूशन से लैस है। इस फोन में एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप भी मिलता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में Dimensity 7200 प्रोसेसर और 8GB तक की रैम मिलती है।

फोन में स्टॉरिज को देखते हैं तो यह 256GB तक स्टॉरिज से लैस है। इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। आप Realme Narzo 70 Pro 5G और iQOO Z9 5G के प्राइस और स्पेक्स की तुलना देख सकते हैं!

Realme 12 5G

Realme 12+ 5G


Realme के इस फोन में एक 6.67-इंच की 120Hz AMOLED Screen मिलती है, फोन में एक 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा फोन में Dimensity 7050 चिपसेट मिलता है। इस फोन में एक 67W की Fast Charging वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। फोन में एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट भी मिलता है।

Lava Blaze Curve 5G

Lava Blaze Curve 5G


Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है। इस कीमत में फोन का 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल आता है। हालांकि फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल के लिए आपको 18,999 रुपये खर्च करने होंगे। इस फोन में भी एक 6.67-इंच की 3D Curved 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह एक FHD+ रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन है।

फोन में एक 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है। फोन में Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में एक 33W की फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी भी मिलती है। इस फोन को एंड्रॉयड 13 पर पेश किया गया था।

Oppo F25 Pro

Oppo F25 Pro 5G Ocean Blue


हालांकि इस फोन की कीमत कुछ ज्यादा है। इस फोन की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है। हालांकि फोन को आप 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ खरीद सकते है, यह FHD+ रेजोल्यूशन वाली 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलती है। इस फोन में एक 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलता है, फोन में Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है, फोन में एक 5000mAh की बैटरी 67W की Fast Charging के साथ मिलती है। फोन ColorOS 14 पर आधारित एंड्रॉयड 14 पर चलता है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :