Realme ने इंडिया के बाजार में अपने दो नए फोन्स को लॉन्च कर दिया है। ये फोन्स Realme GT 7 के साथ साथ Realme GT 7T के तौर पर लॉन्च हुए हैं। दोनों ही फोन्स दमदार और बेहतरीन स्पेक्स और फीचर्स के साथ आते हैं। हालांकि, आपको यह फोन एक जैसे लग सकते हैं, लेकिन अगर दोनों के प्राइस को देखा जाए तो दोनों की कीमत में लगभग लगभग 5000 रुपये का अंतर है। अब ऐसे में जाहिर है कि जो फोन 5000 रुपये महंगा है, उसमें आपको कुछ न कुछ एक्स्ट्रा मिल रहा होगा। इसी कारण हम दोनों ही फोन्स की तुलना करने वाले हैं और यह जाने वाले है कि आखिर दोनों रियलमी फोन्स के बीच क्या अंतर है। यहाँ आपको बताते चलें कि Realme GT 7 को कंपनी ने 39,999 रुपये के शुरुआती प्राइस में और Realme GT 7T स्मार्टफोन को 34,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया है। आइए अब दोनों के बीच के अंतर को देखते हैं।
दोनों ही फोन्स में आपको IP69 रेटिंग मिलती है, इसी कारण दोनों ही फोन्स वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बन जाते हैं। हालांकि Realme GT 7T को कंपनी ने केवल और केवल 202 ग्राम के वजन के साथ लॉन्च किया है, जबकि Realme GT 7 को देखा जाए तो यह पिछले फोन से 4 ग्राम ज्यादा यानि लगभग लगभग 206 ग्राम का है। Realme GT 7T को कंपनी ने कुछ आकर्षक कलर्स के साथ लॉन्च किया है, इसमें आपको बोल्ड रेसिंग येलो के अलावा IceSense Shades में लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें: Nothing Phone (3) को लेकर सामने आया नया टीजर, इस गजब के डिजाइन से लैस होगा फोन
डिस्प्ले को अगर देखा जाए तो दोनों ही फोन्स में एक 6.78-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ साथ 6000 निट्स की ब्राइटनेस से लैस है। Realme GT 7T स्मार्टफोन में आपो 1280×2800 रेजोल्यूशन दी गई है, जबकि Realme GT 7 में 1264×2780 पिक्सेल रेजोल्यूशन मिलती है। इसके अलावा Realme GT 7T में आपको स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो भी ज्यादा मिलता है। इसके अलावा इस फोन में आपको Curved Edges मिलते हैं, जो इसे एक प्रीमियम फोन के तौर पर आपके सामने रखती है।
इतना ही नहीं, आपको Dolby Vision, HDR10+ और Pro-Esports Display Support भी मिलता है। इसका मतलब है कि दोनों ही फोन्स में आपको गजब के विसुअल मिलते हैं। हालांकि Realme GT 7T को आप गेमिंग की तरफ ज्यादा झुका हुआ फोन कह सकते हैं।
Realme GT 7 को देखते हैं तो इस फोन में MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर मिलता है, जो 3.4GHz क्लॉक स्पीड पर मिलता है। इसके अलावा फोन में Immortalis-G720 MAX MC12 GPU भी मिलता है। हालांकि, अगर Realme GT 7T को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में MediaTek का थोड़ा काम शक्तिशाली प्रोसेसर मिलता है। फोन में 8400-MAX प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में Mali-G720 MC7 GPU भी मिलता है। दोनों ही फोन्स में एंड्रॉयड 15 पर चलने वाला Realme UI 6 मिलता है। फोन्स में आपको 8GB तक की रैम और 256GB स्टॉरिज मिलती है।
दोनों ही फोन्स में कनेक्टिविटी के लिए डुअल 5G के साथ साथ वाई-फ़ाई 6 और Bluetooth का सपोर्ट मिलता है, आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Realme GT 7 में यह 5.4 ब्लूटूथ सपोर्ट से लैस है। इसके अलावा Realme GT 7T स्मार्टफोन में Bluetooth 6.0 का सपोर्ट दिया जा रहा है। दोनों ही फोन्स में NFC के साथ साथ USB Type C पोर्ट भी मिलता है। Realme GT 7 स्मार्टफोन में IR Blaster के साथ साथ Satellite Navigation सेटअप भी मिलता है। यह फोन DualBamnd GPS के अलावा NavIC के सपोर्ट से भी लैस है।
यह भी पढ़ें: कमरे से चूस लेता है सारी उमस, AC से भी सस्ता मिलता है ये डिवाइस, अभी तक नहीं जानते होंगे इसके बारे में
फोटोग्राफी के लिए Realme GT 7 स्मार्टफोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा एक 50MP का टेलीफोटो लेंस और एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। इस फोन में आपको Samsung के JN5 सेन्सर के अलावा Sony के IMX 906 सेन्सर भी मिलता है। वहीं दूसरी ओर अगर Realme GT 7T को देखा जाए तो इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा इसके अलावा एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। इस फोन में कंपनी ने Sony IMX896 का इस्तेमाल किया है।
दोनों ही फोन्स में आपको कैमरा के साथ 4K रिकॉर्डिंग और OIS सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में एक 32Mp का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है, इसके माध्यम से आप 60fps पर 4K सेल्फ़ी वीडियो शूट कर सकते हैं।
दोनों ही फोन्स में आपको 7000mAh की बैटरी मिलती है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग और 7.5W की Reverse Charging क्षमता से लैस है। इसके अलावा Realme ने अपने Realme GT 7 स्मार्टफोन के लिए एक यूनीक कूलिंग सिस्टम SignalCatcher चिप को भी शामिल किया है। इतना ही नहीं, इस फोन में आपको AI वाले दमदार फीचर भी मिलते हैं। जैसे आपको इस फोन में NEXT AI, AI Smart Loop के साथ साथ AI Travel Snap Camera भी मिलता है। यह आपको दोनों ही फोन्स के साथ दिया जा रहा है।
अगर आप दमदार परफॉरमेंस के साथ साथ दमदार कैमरा सेटअप भी चाहते हैं और आपको चाहिए कि आपके फोन में Satellite Navigation होना चाहिए तो आपको Realme GT 7 के साथ जाना चाहिए। हालांकि, अगर आप एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस को खोज रहे हैं तो आप बेहतरीन गेमिंग अनुभव और गजब के कैमरा वाले Realme GT 7T को 5000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। इसका प्राइस 34,999 रुपये है। हालांकि Realme GT 7 को अगर देखा जाए तो इसका प्राइस 39,999 रुपये है।
अब आपको अपनी जरूरत के हिसाब से यह देखना होगा कि आपको किस फोन के साथ जाना चाहिए। असल में आपको सबसे पहले अपने बजट को देखना चाहिए, इसके बाद आप फोन के फीचर और डिजाइन आदि को भी देख सकते हैं। हालांकि, कई मामलों में आपको दोनों ही फोन्स एक जैसे लगते हैं लेकिन जब आप फीचर्स को बारीकी से देखने लगते हैं तो आपको दोनों ही फोन्स के बीच के अंतर का पता चलता है और इसी समय आपको यह भी पता चलता है कि आखिर एक फोन 5000 रुपये महंगा क्यों है।
यह भी पढ़ें: Panchayat Season 4 की Release Date से लेकर स्ट्रीमिंग डिटेल्स और कास्ट की पूरी जानकारी