Realme 14x 5G launched with ip69 and 5 cool feature
Realme 12x की ही पीढ़ी के नए फोन के तौर पर Realme 14x 5G को इंडिया के बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में आपको कुछ सबसे अड्वान्स और दमदार फीचर मिलते हैं, जिस कारण रियलमी का यह फोन एक बेहतरीन फोन्स की श्रेणी में आ खड़ा होता है। असल में इस फोन में आपको IP69 रेटिंग मिलती है, जो फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाती है। इसके अलावा इस फोन में आपको 6000mAh की बैटरी मिलती है। हालांकि, इस फोन को प्रीमियम बनाने का काम इस फोन का डिजाइन कर देता है। असल में, रियलमी का यह फोन Diamond Design में आता है। इस फोन में अन्य कई कूल और यूनीक फीचर आपको मिलते हैं जो इस फोन को एक खास रियलमी फोन बना देते हैं। आइए इस फोन के 5 कूल और सबसे यूनीक फीचर्स के बारे में जानते हैं।
फोन में आपको यह दोनों ही रेटिंग मिलती है, हालांकि, बजट और मिड-रेंज फोन्स में आपको अभी तक कुछ फोन्स को छोड़कर IP68 ही रेटिंग मिलती है, लेकिन अब रियलमी ने अपने इस फोन में IP69 को देकर इस फोन को एक दमदार प्रतिद्वंदी भी बना दिया है। इस फोन को यह रेटिंग होने के कारण आप किसी भी वातावरण में आसानी से चला सकते हैं। इसके अलावा यह फोन हाई-प्रेशर वाटर-स्प्रे से भी खराब नहीं होने वाला है। रियलमी फोन का पहला यूनीक और कूल फीचर यही है।
इस फोन में आपको एयरबैग प्रोटेक्शन मिलता है। इसके अलावा इसका एल्युमिनियम स्ट्रक्चर इस फोन को एक मजबूत और धमाकेदार फोन बना देता है। यह भी इस फोन की एक बड़ी खूबी कही जा सकती है।
इस रियलमी फोन में आपको सोनिकवेव वाटर इंजेक्शन मिलता है। यह स्पीकर की मदद से फोन के एक्सेस वाटर को अपने आप ही बाहर निकाल डेटा है। इसका मतलब है कि रियलमी का यह फोन एक बेहतरीन वाटरप्रूफ डिवाइस भी है।
रियलमी के इस फोन में आपको एक बड़ी 6000mAh की बैटरी मिलती है। यह बैटरी फोन में 45W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है। इसके अलावा फोन में बैटरी के लिए चार साल का बैटरी हेल्थ प्रोटेक्शन भी दिया गया है। इसका मतलब है कि बैटरी को वोल्टेज, करंट, टेम्परेचर और आग से भी ज्यादा नुकसान नहीं होने वाला है।
रियलमी का यह फोन 2 साल के OS अपडेट के साथ साथ 3 साल के सिक्युरिटी पैच अपडेट के साथ आने वाला है। इसका मतलब है कि अभी आप इस फोन को Flipkart से लेकर अगर सही प्रकार से रखते हैं तो आप इसे लंबे समय के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। लंबे समय तक इस फोन पर एप्स आदि का सपोर्ट मिलने वाला है।