Prime Day 2025: आज खत्म हो रही अमेज़न की सबसे बड़ी सेल, बेहद सस्ते मिल रहे महंगे-महंगे फोन, लपक लो आखिरी मौका

Updated on 14-Jul-2025

Amazon Prime Day 2025 का काउंटडाउन अब खत्म होने वाला है। यह सेल 12 जुलाई से शुरू हुई थी और अब 14 जुलाई को खत्म हो रही है। यानी आपके पास बेस्ट डील्स का फायदा उठाने के लिए अब केवल कुछ घंटो का समय बाकी है। मोबाइल फोन्स, लैपटॉप, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज़ जैसी सभी कैटेगरीज पर जबरदस्त छूट मिल रही है। इस बार खासकर स्मार्टफोन की रेंज में कुछ धमाकेदार ऑफर्स सामने आए हैं, जिन्हें मिस कर दिया तो पछतावा हो सकता है। अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो ये डील्स आपके लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं हैं। आइए आपको बताते हैं अमेज़न की टॉप स्मार्टफोन डील्स…

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G

Samsung का Galaxy S24 Ultra 5G इस बार की सेल का एक हाइलाइट है। Galaxy AI से पावर्ड यह स्मार्टफोन प्रीमियम Titanium बॉडी में आता है और इसमें 6.8 इंच की बड़ी और ब्राइट डिस्प्ले दी गई है। इस डिवाइस में S Pen का सपोर्ट भी मौजूद है, जिससे यह पावर यूज़र्स के लिए और भी काम का बन जाता है। प्रो-लेवल कैमरा क्वालिटी और इसका स्लीक डिज़ाइन इसे बेहद खास बनाते हैं। इसकी असली कीमत 1,34,999 रुपए है लेकिन Amazon Prime Day पर यह सिर्फ 74,999 रुपए में मिल रहा है। साथ ही, ग्राहक इसे 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।

iPhone 15

Apple का iPhone 15 भी इस बार Prime Day पर आकर्षक ऑफर में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है, जो काफी ब्राइट और कलरफुल है। फोन का डायनामिक आईलैंड यूआई इसे और भी इंटरएक्टिव बनाता है। इसमें 48MP का शानदार कैमरा है और यह A16 बायोनिक चिपसे के साथ आता है, जो फास्ट परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी दोनों का शानदार संतुलन देता है। इसकी बैटरी पूरे दिन चलने वाली है। इसकी असली कीमत 69,900 रुपए है, लेकिन इस सेल में इसे सिर्फ 57,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 8.3 की IMDb रेटिंग वाली इस साउथ फिल्म ने 25 दिन में तोड़े थे कई रिकॉर्ड, कहानी ने कर दिया था दिमाग सन्न

Realme NARZO 80 Pro 5G

अगर आप एक पावरफुल गेमिंग फोन की तलाश में हैं, तो Realme NARZO 80 Pro 5G आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो लंबे गेमिंग सेशन को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही 80W अल्ट्रा चार्ज टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे यह फोन बहुत तेजी से चार्ज हो जाता है। 4500 nits की ब्राइटनेस वाला इसका गेमिंग डिस्प्ले बेहद शार्प और स्मूद एक्सपीरियंस देता है। खास बात यह है कि यह फोन IP69 रेटेड वॉटरप्रूफ भी है, जो इसे और ज्यादा रफ-एंड-टफ बनाता है। इस फोन की कीमत 23,999 रुपए है लेकिन इस समय यह केवल 19,999 रुपए में उपलब्ध है।

OnePlus 13s

OnePlus 13s उन यूज़र्स के लिए परफेक्ट है जो हाई परफॉर्मेंस के साथ-साथ स्मार्ट फीचर्स भी चाहते हैं। इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है, जो मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए बेहतरीन माना जाता है। OxygenOS 15 के साथ आने वाला यह फोन AI-सपोर्टेड कई फीचर्स ऑफर करता है। इसमें डुअल 50MP कैमरा, 5850mAh बैटरी और कई एडवांस फीचर्स भी शामिल हैं। इसकी असली कीमत 57,999 रुपए है लेकिन सेल में यह 54,998 रुपए में उपलब्ध है। साथ ही इसमें भी नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन है।

OnePlus 13

OnePlus 13 इस बार Prime Day सेल में काफी आकर्षक डील में मिल रहा है। यह स्मार्टफोन 2K ProXDR डिस्प्ले के साथ आता है, जो देखने में बेहद शानदार लगता है। Hasselblad ट्रिपल कैमरा सेटअप इस डिवाइस को फोटोग्राफी लवर्स के लिए बेहतरीन विकल्प बनाता है। इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी है जो लंबे समय तक चलती है और 100W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। इसकी ओरिजिनल कीमत 72,999 रुपए है, लेकिन अब इसे सिर्फ 64,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Prime Day का फायदा उठाने का आखिरी मौका

Amazon Prime Day 2025 की सेल सिर्फ आज, 14 जुलाई तक ही चलेगी, यानी अब आपके पास केवल एक दिन का समय है। स्मार्टफोन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और होम अप्लायंसेज़ तक, हर कैटेगरी में आपको बेस्ट डील्स और लिमिटेड टाइम ऑफर्स मिल रहे हैं। अगर आप किसी नई शॉपिंग की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह सही समय है। जल्दी करें, कहीं ये शानदार ऑफर्स मिस न हो जाएं!

यह भी पढ़ें: 24GB RAM वाले स्मार्टफोन पर 10 हजार का सीधा डिस्काउंट, Amazon Prime Day 2025 में मिल रही सुनहरी डील

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :