Poco ने भारतीय बाज़ार में अपने लेटेस्ट M7 सीरीज स्मार्टफोन Poco M7 Plus को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की एक बड़ी खासियत है कि यह सेगमेंट की सबसे बड़ी– 7000mAh– बैटरी के साथ आया है. साथ ही इसमें रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी है. इतना ही नहीं, इसकी स्क्रीन भी सेगमेंट की अब तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले है. इतनी ही बड़ी बैटरी के साथ Oppo ने भी अप्रैल में अपने स्मार्टफोन Oppo K13 को पेश किया था. ऐसे में इन दोनों की तुलना करना तो बनता है. अगर आप 20000 रुपए के अंदर एक नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो इस तुलना से आपको अपने लिए सबसे परफेक्ट फोन चुनने में मदद मिलेगी. तो आइए देखते हैं स्पेक्स, फीचर्स और कीमत के मामले में किसने बाज़ी मारी है.
नया पोको हैंडसेट भारत में एक 6.9 इंच की काफी बड़ी डिस्प्ले के साथ आया है. यह डिस्प्ले 2340×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 144Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 850 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है. दूसरी ओर ओप्पो के फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 1200 निट्स ब्राइटनेस और हार्डवेयर-लेवल लो ब्लू लाइट सपोर्ट करती है. इसके अलावा इसमें वेट हैंड टच और ग्लव मोड जैसी खूबियां भी हैं.
परफॉर्मेंस की बात करें तो Poco M7 Plus क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर से लैस है जिसे 8GB तक रैम और128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. यह एंड्राइड 15 पर आधारित हाइपर ओएस पर चलता है और इसे 2 ओएस अपडेट्स और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे. जबकि Oppo K13 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 प्रोसेसर से लैस किया गया है. इसके साथ 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज की सुविधा मिलती है.
यह भी पढ़ें: IMDb पर 8 की रेटिंग वाली ये सीरीज है कॉमेडी का खजाना, हंसा-हंसा कर पूरे परिवार को कर देगी लहालोट!
अब आ जाते हैं कैमरा डिटेल्स पर, तो पोको फोन के बैक पर 50MP का डुअल कैमरा सेटअप है. वहीं सामने की तरफ 8MP का सेल्फी सेंसर दिया है. इसकी तुलना में Oppo K13 भी डुअल रियर कैमरा सिस्टम के साथ आता है जिसमें 50MP मेन और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है. इसका फ्रंट कैमरा 16MP का है.
अब, जिस आधार पर हम ये तुलना कर रहे हैं, दोनों फोन्स को पावर देने के लिए 7000mAh की विशाल बैटरी लगाई गई है. जहां लेटेस्ट पोको फोन 33W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है, वहीं ओप्पो 80W की दमदार चार्जिंग सपोर्ट देता है.
अतिरिक्त फीचर्स की बात करें तो पोको हैंडसेट में सुरक्षा के लिए एक साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. धूल और पानी से हल्के-फुल्के बचाव के लिए यह IP54/IP64 रेटेड है. आखिर में, कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में ब्लूटूथ 5.1 और वाईफाई 5 का सपोर्ट मिल रहा है.
ओप्पो ने अपने फोन में AI अपग्रेडेड गेम इंजन और AI LinkBoost तकनीक दी है जो कमजोर नेटवर्क या भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी बेहतर कनेक्टिविटी और स्मूद गेमिंग सुनिश्चित करती है. इस फोन में IP65 रेटिंग के साथ पानी और धूल से सुरक्षा, स्टीरियो डुअल स्पीकर्स, अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट अनलॉकिंग जैसे शानदार फीचर्स भी मिलते हैं.
Poco M7 Plus की शुरुआती कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 13,999 रुपए रखी गई है. वहीं इसका 8GB + 128GB मॉडल 14,999 रुपए में आया है. हालांकि, पहली सेल के दौरान यह ग्राहकों को 1000 रुपए के लॉन्च डिस्काउंट के तहत सिर्फ 12,999 रुपए में मिल सकता है. स्मार्टफोन की सेल 19 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इसे तीन कलर ऑप्शन्स – क्रोम सिल्वर, कार्बन ब्लैक और एक्वा ब्लू में खरीदा जा सकता है.
वहीं ओप्पो स्मार्टफोन की कीमत 8GB+128GB वैरिएंट के लिए 17,999 रुपए है और इसका 8GB+256GB मॉडल 19,999 रुपए का है. Oppo K13 स्मार्टफोन ओप्पो K13 दो रंगों आइसी पर्पल और प्रिज्मैटिक ब्लैक में उपलब्ध है.