Poco F6 5G Vs Redmi Note 13 Pro Plus: लेटेस्ट Poco फोन Redmi पर पड़ा भारी, देखें कौन जीतेगा बैटल

Updated on 24-May-2024
HIGHLIGHTS

Poco ने ग्राहकों के लंबे इंतज़ार के बाद अपने Poco F6 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है।

ये दोनों ही फोन्स शाओमी के सब ब्रांड्स हैं और दोनों ही 5G सपोर्ट के साथ आते हैं।

इस आर्टिकल में हम Poco F6 और Redmi Note 13 Pro+ के स्पेक्स और कीमत की तुलना करेंगे।

Poco ने ग्राहकों के लंबे इंतज़ार के बाद अपने Poco F6 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। मशहूर Poco सीरीज के इस नए फोन ने गेमिंग और परफॉर्मेंस के लिए मार्केट में हलचल मचा दी है। लेकिन क्या आप कन्फ्यूज हैं कि Poco F6 5G लें या कुछ समय पहले लॉन्च हुआ Redmi Note 13 Pro Plus? वैसे तो ये दोनों ही फोन्स शाओमी के सब ब्रांड्स हैं और दोनों ही 5G सपोर्ट के साथ आते हैं, तो आखिर कौन सा आपके लिए बेहतर रहेगा? इस आर्टिकल में हम Poco F6 5G और Redmi Note 13 Pro Plus के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की तुलना करेंगे ताकि आप यह फैसला ले सकें कि आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट है।

Poco F6 5G Vs Redmi Note 13 Pro Plus: डिस्प्ले

नए पोको फोन में एक 6.67-इंच की 1.5K (1220 x 2712 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन वाली AMOLED डिस्प्ले मिलती है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 446 ppi पिक्सल डेंसिटी ऑफर करती है। इसके अलावा यह HDR10+, डॉल्बी विजन और वाइडवाइन एल1 को भी सपोर्ट करती है। कहा गया है कि यह पैनल 2400 निट्स पीक ब्राइटनेस देता है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा से लैस है।

इसी बीच, रेडमी फोन भी एक बढ़िया डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 6.7-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 68 बिलियन कलर्स, 120Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन और HDR10+ को भी सपोर्ट करती है। इसमें 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस भी मिलती है और इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से सुरक्षित किया गया है।

यह भी पढ़ें: OnePlus Ace 3 Pro का लॉन्च जल्द, मिलेगी 100W की फास्ट चार्जिंग, देखें पूरा लीक

Poco F6 5G Vs Redmi Note 13 Pro Plus: परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के लिए Poco F6 हैंडसेट एक ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर पर चलता है। इसके अलावा इसे 12GB तक LPDDR5x RAM और 512GB तक UFS 4.0 का भी सपोर्ट दिया गया है। इस नए डिवाइस में थर्मल मैनेजमेंट के लिए पोको की आइसलूप कूलिंग तकनीक भी शामिल है।

इसके बाद रेडमी फोन परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 अल्ट्रा चिपसेट के साथ आता है। शाओमी इस हैंडसेट को तीन स्टोरेज वेरिएन्ट्स; 8GB 256GB, 12GB 256GB और 12GB 512GB में ऑफर करता है।

Poco F6 5G Vs Redmi Note 13 Pro Plus: सॉफ्टवेयर

सॉफ्टवेयर के मामले में पोको का यह ड्यूल नैनो सिम स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित HyperOS इंटरफेस पर चलता है। पोको इसके लिए तीन बड़े एंड्रॉइड अपग्रेड्स और चार साल के सिक्योरिटी पैच का वादा कर रहा है। वहीं Note 13 Pro+ डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 पर काम करता है।

Poco F6 5G Vs Redmi Note 13 Pro Plus: कैमरा

ऑप्टिक्स के लिए Poco F6 में एक ड्यूल रियर कैमरा यूनिट मिलता है जिसमें 50MP का 1/1.9-इंच Sony IMX882 सेंसर शामिल है। यह कैमरा OIS और f/1.59 अपर्चर को सपोर्ट करता है। इस कैमरा सेटअप में 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी शामिल है। इसके अलावा सेल्फ़ी और वीडियो चैट्स के लिए फोन में एक 20MP OV20B फ्रन्ट कैमरा मिल रहा है।

दूसरी ओर रेडमी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलता है लेकिन इसमें PDAF और OIS सपोर्ट के साथ 200MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस शामिल है। जबकि सेल्फी लेने के लिए इस हैंडसेट में 16MP फ्रन्ट कैमरा दिया है।

यह भी पढ़ें: Serial Killers की ये खौफनाक सीरीज देख कांप जाएगी रूह! वीकेंड के लिए बना लें प्रोग्राम

Poco F6 5G Vs Redmi Note 13 Pro Plus: बैटरी

इन दोनों स्मार्टफोन्स की बैटरी क्षमता में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है क्योंकि दोनों ही एक जैसी 5000mAh बैटरी के साथ आते हैं। हालांकि, पोको फोन 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ब्रांड ने बॉक्स में 120W अडाप्टर शामिल किया है। इसकी तुलना में Note 13 Pro+ में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Poco F6 5G Vs Redmi Note 13 Pro Plus: प्राइस

Poco F6 की कीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 29,999 रुपए से शुरू होती है और 12GB + 512GB वेरिएंट के लिए 33,999 रुपए तक जाती है। यह ब्लैक और टाइटेनियम कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है और इसकी सेल 29 मई से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इसके मुकाबले रेडमी नोट 13 प्रो+ को शाओमी इंडिया की वेबसाइट से 31,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 22 मई, 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :