Poco C85 5G vs Redmi 15C 5G: दोनों में से कौन है ‘बजट किंग’? कीमत और फीचर्स में देखें असली फर्क

Updated on 09-Dec-2025

अगर आपका बजट 15,000 रुपये से कम है और आप एक नया 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप पक्का कन्फ्यूज होने वाले हैं. Poco और Redmi के दो नए स्मार्टफोन्स Poco C85 5G और Redmi 15C 5G मैदान में हैं. दोनों का डिस्प्ले एक जैसा है, बैटरी भी बराबर है, और देखने में भी काफी हद तक समान लगते हैं.

लेकिन जब आप इनकी कीमत और परफॉर्मेंस को गहराई से देखेंगे, तो फर्क साफ नजर आएगा. खासकर अगर आप अपने पैसे बचाना चाहते हैं, तो एक फोन दूसरे से बाजी मारता दिख रहा है. आइए, इस कंपैरिजन में जानते हैं कि आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट है.

कीमत और उपलब्धता

दोनों हैंडसेट 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए 12,499 रुपये से शुरू होते हैं.

Poco C85 5G: खरीदार इसे 10,999 रुपये (4GB), 11,999 रुपये (6GB) और 13,499 रुपये (8GB) में प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा मेजर बैंक कार्ड्स पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी है. इसकी सेल 16 दिसंबर को Flipkart पर शुरू होगी.

Redmi 15C 5G: यह 11 दिसंबर से Amazon और Xiaomi India के माध्यम से पहले लाइव है. लेकिन Redmi कोई इंट्रोडक्टरी डिस्काउंट नहीं दे रहा है. इसका 6GB मॉडल 13,999 रुपये और 8GB मॉडल 15,499 रुपये का है. यानी ज्यादा RAM के लिए Redmi काफी महंगा है.

Poco C85 5G मिस्टिक पर्पल, स्प्रिंग ग्रीन और पावर ब्लैक में आता है, जबकि Redmi 15C 5G मिडनाइट ब्लैक, मूनलाइट ब्लू और डस्क पर्पल ऑफर करता है.

डिस्प्ले और डिजाइन: दोनों हैं बराबर

कागज पर, डिस्प्ले लगभग समान हैं. दोनों फोन में 120Hz एडेप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट और 810 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.9 इंच का HD+ पैनल मिलता है. दोनों में लो ब्लू लाइट और फ्लिकर फ्री सर्टिफिकेशन है.

Redmi 15C 5G

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

Poco C85 5G Mali G57 MC2 GPU के साथ 6nm MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट का उपयोग करता है. Redmi 15C 5G फोन भी MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ आता है.

OS: दोनों फोन Android 15 पर आधारित HyperOS चलाते हैं और दो OS अपग्रेड और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा करते हैं.

बैटरी और कैमरा

दोनों फोन में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी है. हालांकि, Poco में 10W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग भी है, जिसका उल्लेख Redmi ने नहीं किया है.

कैमरा: दोनों में f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

Poco C85 5G with 6000mah battery launched in India price specs features

वर्डिक्ट: किसे चुनें?

अगर किसी को सबसे कम कीमत चाहिए, तो Poco C85 5G स्पष्ट रूप से जीतता है क्योंकि इसमें भारी इंट्रोडक्टरी कट और सस्ते हाई RAM वैरिएंट्स हैं. Redmi डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी में Poco की बराबरी करता है, लेकिन जैसे-जैसे आप RAM लैडर (सीढ़ी) ऊपर चढ़ते हैं, यह महंगा हो जाता है. हालांकि, Redmi में एक IR ब्लास्टर है जो Poco लिस्ट नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: बिना OTP के बैंक खाली! आ गया खतरनाक Android वायरस ‘Albiriox’, WhatsApp पर लिंक से रहें सावधान

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :