OPPO Find X9 Launched in India
OPPO Find X9 और Find X9 Pro एक ही सीरीज़ के फ्लैगशिप फोन हैं, इन दोनों को ही इंडिया के बाजार में लॉन्च कर दिया है। हालांकि, दोनों ही फोन्स एक जैसे ही लगते हैं लेकिन दोनों अपनी-अपनी पहचान लेकर लॉन्च हुए हैं, ऐसा भी कह सकते है कि एक जैसे दिखने वाले यह दोनों ही फोन्स एक दूसरे काफी अलग भी हैं। यहाँ हम दोनों ही फोन्स के बीच स्पेक्स और फीचर आदि की तुलना करने वाले हैं, इसके बाद आपको पता चल जाने वाला है कि आखिर दोनों नहीं फोन्स में क्या बड़े अंतर हैं, इसके अलावा ज्यादा बेहतर फोन कौन सा होने वाला है। आइए दोनों ही फोन्स की तुलना को देखते हैं। हमने दोनों नहीं फोन्स के बीच यह तुलना आपको सही प्रकार से दोनों ही फोन्स के बारे में समझने के लिए की है।
सबसे पहले डिजाइन की बात करें तो Find X9 Pro हाथ में लेते ही एक भारी और प्रीमियम अहसास फोन महसूस होता है, इसकी 8.25mm की बॉडी और 224 ग्राम वजन इसे थोड़ा सा ठोस बनाते हैं, जबकि Find X9 अपने 7.99mm पतले फ्रेम और सिर्फ 203 ग्राम वजन के साथ काफी ज्यादा हल्का और हैंड-फ्रेंडली महसूस होता है। दोनों में ही IP66, IP68 और IP69 जैसी टॉप-लेवल वॉटर और डस्ट प्रोटेक्शन रेटिंग मिलती है, जिसका मतलब है कि चाहे बारिश हो, धूल हो या गर्म पानी का दबाव, इनमें से कोई भी फोन आसानी से हार नहीं मानेगा। कलर आदि को देखा जाए तो Find X9 Pro का Silk White और Titanium Charcoal ज्यादा प्रीमियम और ग्लॉसी-एलीगेंट लुक देता है, वहीं Find X9 Space Black, Titanium Grey और Velvet Red जैसे ऑप्शन्स के साथ थोड़ा यूथ-फोकस्ड और मॉडर्न नजर आता है।
डिस्प्ले इन दोनों फोन्स के बीच के सबसे बड़े अंतर को दिखाती है। Find X9 Pro में 6.78 इंच का बड़ा AMOLED पैनल है, जबकि Find X9 थोड़ा कॉम्पैक्ट है और 6.59 इंच की स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ है। दोनों ही फोन 3600 nits की जबरदस्त peak outdoor brightness के साथ आते हैं, इसलिए तेज धूप में भी स्क्रीन साफ दिखाई देती है। फर्क PWM dimming में साफ देखा जा सकता है, Find X9 Pro में 2160Hz का हाई-फ्रीक्वेंसी PWM मिलता है, जबकि Find X9 यह लैवल 3840Hz तक ले जाता है, जिससे अंधेरे में फोन चलाते समय आंखों पर असर और भी कम हो जाता है। दोनों ही Dolby Vision, HDR10+, HDR Vivid और ultrasonic fingerprint scanner सपोर्ट करते हैं, इसलिए विज़ुअल और अनलॉक दोनों का अनुभव काफी स्मूद हो जाता है।
अब अगर कैमरा आदि को देखा जाए तो यह एक गेम चेंजर के तौर पर देखा जा सकता है। Find X9 Pro फोटोग्राफी के मामले में सच में एक पावरहाउस है। इसमें 50MP का 1/1.28-इंच Sony LYT-828 main sensor और 200MP का बड़ा 1/1.56-इंच Hasselblad telephoto sensor दिया गया है, जो 3x optical zoom से लेकर 13.2x lossless zoom और 120x digital zoom तक बिना क्लैरिटी खोए पहुंच जाता है। इसके अलावा फोन में एक True Color कैमरा भी है। इसका 200MP Hi-Res मोड 16K-लेवल डिटेल पैदा कर सकता है। इसके मुकाबले Find X9 में 50MP LYT-808 main camera और 50MP LYT-600 telephoto मिलता है, जो 3x optical और 6x lossless zoom तक सपोर्ट करता है। दोनों ही फोन्स में 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है, ऐसा कहा जा सकता है कि Find X9 का कैमरा बेहद अच्छा है, लेकिन Pro कैमरा असल मायने में एक प्रोफेशनल टूल जैसा फ़ील डे रहा है। दोनों में True Color Camera और 50MP default ultra-clear mode मिलता है, जो बेहतरीन डिटेल्स देने में सक्षम है।
वीडियो रिकॉर्डिंग के मामले में दोनों फोन काफी आगे हैं। दोनों में फ्रंट और रियर सभी कैमरों पर 4K 60fps Dolby Vision HDR रिकॉर्डिंग मिलती है, और दोनों ACES-certified LOG वीडियो सपोर्ट करते हैं, जो प्रोफेशनल कलर ग्रेडिंग के लिए बेहद काम आता है। यहाँ बस इतना फर्क है कि Find X9 Pro का मेन और telephoto कैमरा 4K 120fps Dolby Vision रिकॉर्ड कर सकता है, जबकि Find X9 में 120fps सिर्फ मेन कैमरे पर मिलता है। अगर आप वीडियो क्रिएटर या व्लॉगर हैं, तो Pro मॉडल ज्यादा काम का साबित होगा।
परफॉर्मेंस में ये दोनों फोन्स बराबरी के दावेदार हैं। दोनों में MediaTek Dimensity 9500 का 3nm प्रोसेसर, LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज मिलता है। इन्हें चलाने के लिए OPPO का Trinity Engine, Dynamic Frame Sync और AI LinkBoost भी दिया गया है। फर्क सिर्फ कूलिंग में आता है। Find X9 Pro में 36,344.4mm² का बड़ा vapor chamber है, जबकि Find X9 का VC थोड़ा छोटा 32,052.5mm² का है। इसका मतलब है कि Pro मॉडल लंबी 4K रिकॉर्डिंग या गेमिंग में टेम्परेचर को ज्यादा अच्छे से संभालता है।
बैटरी दोनों में बड़ी है, लेकिन Find X9 Pro एक कदम आगे है। इसमें 7500mAh की एक बड़ी बैटरी मिलती है, जबकि Find X9 में 7025mAh की बैटरी मिलती है। हालांकि रोज़मर्रा की लाइफ में दोनों ही दो-दिन का बैकअप दे सकते हैं। चार्जिंग में भी कोई अंतर नहीं है, दोनों नहीं फोन्स में 80W SUPERVOOC wired charging, 50W AIRVOOC wireless charging और 10W reverse wireless charging मिलती है। दोनों मॉडल पाँच साल बाद भी अपनी बैटरी का 80% तक health बनाए रखने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।
कुल मिलाकर, Find X9 Pro उन लोगों के लिए है जो कैमरा, ज़ूम, वीडियो और हाई-एंड फोटोग्राफी को लेकर बिल्कुल भी समझौता नहीं करना चाहते। वहीं Find X9 उन यूज़र्स के लिए परफेक्ट है जो एक हल्का, स्टाइलिश और ऑल-राउंड परफॉर्मर फोन चाहते हैं, जिसमें लगभग सारे flagship फीचर्स हों, बस अल्ट्रा-प्रो-लेवल कैमरा नहीं। यदि आप कंटेंट क्रिएशन, ट्रैवल शूटिंग आदि से जुड़ा काम करते हैं तो आपके लिए प्रोफेशनल ग्रैड कैमरा के साथ Oppo Find X9 Pro एक बेस्ट ऑप्शन है। हालांकि, अगर आप एक हल्का फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके सभी कामों को बड़ी आसानी और स्मूदली कर सके तो आपको Oppo Find X9 के साथ जाना चाहिए।