OnePlus Sale: सस्ते में घर ले जाएँ ये धमाकेदार फोन, OnePlus 12 और Fold पर भी तगड़ा डिस्काउंट

Updated on 15-Jan-2025

OnePlus की Community Sale 2024 अब भारत में शुरू हो गई है, इस सेल के दौरान आपको OnePlus के फोन्स के अलावा कई अन्य प्रोडक्टस और डिवाइसेस पर धमाका डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल का लाभ देश भर के लोग बड़ी आसानी से उठा सकते हैं, यह सेल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर चल रही है।

अगर आप इस समय OnePlus 12 से लेकर Fold तक को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है। आइए जानते है कि OnePlus के Flagship Phones आपको किस कीमत में मिलने वाले हैं।

OnePlus Flagship Phones पर तगड़ा डिस्काउंट

अगर आप OnePlus के Premium या Flagship Phones को खरीदना चाहते हैं तो आपको इस समय कई फोन्स पर धमाका डिस्काउंट मिल रहा है। इस लिस्ट में OnePlus 12 और नए नवेले OnePlus 12 Glacier White कलर वैरिएन्ट को इंसटेंट बैंक डिस्काउंट के साथ 3000 रुपये की छूट पर खरीद सकते हैं, इसके अलावा फोन पर आपको स्पेशल डिस्काउंट कूपन के साथ 2000 का ऑफर भी प्राप्त कर सकते हैं।

हालांकि इसके अलावा आप फोन्स को 12 महीने तक की No Cost EMI के साथ खरीद सकते हैं, जो आपको कई बैंक कार्ड्स पर मिल रहा है। इसके अलावा फोन्स पर आपको 24 महीने की No Cost EMI ऑप्शन भी मिल रहा है। इन फोन्स को Amazon.in, OnePlus.in, Onelus Experience Stores और कई अन्य ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

इतना ही नहीं, इसके अलावा OnePlus 12R के कई चुनिंदा वैरिएंट्स पर भी आपको इंसटेंट बैंक डिस्काउंट मिलता है। फोन पर आपको 2000 का डिस्काउंट ऐसे मिल सकता है, इसके अलावा आपको 2000 रुपये के स्पेशल कूपन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। यह ऑफर 4 जून से कई बैंक कार्ड्स पर आपको मिलेगा।

इसके अलावा आपको बता देते हैं कि OnePlus 12 पर ग्राहकों को 12000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है, इसके अलावा अगर आप OnePlus 12R को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसपर 6000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलने वाला है। इन फोन्स को आप No Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं।

इसके अलावा आपको एक बेहतरीन Jio Offer मिलता है, अगर आपने OnePlus 12 और OnePlus 12R के साथ नया Jio Postpaid Connection भी लिया है तो आपको 2250 रुपये तक के बेनेफिट मिल सकते हैं।

OnePlus Open पर भी धमाकेदार डिस्काउंट और Free Watch

आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि अगर आप इस सेल में OnePlus Open स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो आपको OnePlus Watch 2 Free में मिल सकती है। इसके अलावा आपको कुछ बैंक से लेनदेन करने पर 5000 रुपये तक का इंसटेंट बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है। यह ऑफर ग्राहकों के लिए 4 जून से मिल रहा है। फोन पर 12 महीने तक की No Cost EMI भी मिल रही है।

OnePlus Nord CE4 पर भी धमाका डिस्काउंट

इस सेल के दौरान आप OnePlus Nord CE4 को खरीदते हैं तो आपको 4 जून से शुरू करके कुछ बैंक पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा फोन पर 6 महीने तक की No Cost EMI भी मिल रही है। इसके लिए आप ICICI Bank, HDFC Bank, OneCard, BOBCARD, और IDFC First Bank आदि के कार्ड्स पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

कुछ अन्य धमाका ऑफर

इसके अलावा आपको बता देते है कि इस सेल में आपको OnePlus Audio Devices पर भी बेहतरीन डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें OnePlus Bullets Wireless Z2/Z2 ANC, OnePlus Buds 3, OnePlus Buds Pro 2, OnePlus Buds Z2, Nord Buds 2r और Nord Buds 2 शामिल हैं। इन डिवाइस पर भी आपको बेहतरीन और शानदार डिस्काउंट मिल रहा है।

कहाँ से उठाएँ सेल का लाभ

यह सेल OnePlus.in, Amazon.in, Flipkart, Myntra, OnePlus Store App और Offline Partner Stores पर चल रही है। हालांकि इसके अलावा आपको बात देते है कि आप इन प्रोडक्टस को Blinkit के माध्यम से भी मिनटों में खरीद सकते हैं।

OnePlus Easy Upgrades Program

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अगर आप ICICI Bank ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बेस्ट ऑफर भी है। असल में अगर आप OnePlus 12 को इसकी कीमत के केवल 65% भुगतान के साथ 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं, साथ ही डिवाइस के लिए 35% एश्योर्ड वैल्यू की गारंटी भी पा सकते हैं।

कब से कब तक चलने वाली है OnePlus Community Sale

आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह सेल 6 जून से शुरू होकर 11 जून तक चलने वाली है। इस सेल का लाभ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर लिया जा सकता है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :