OnePlus ने इस साल की शुरुआत में एक दमदार फोन को OnePlus 13s के तौर पर लॉन्च किया था और अब साल के अंत होते होते कंपनी एक नए फोन को OnePlus 15R के तौर पर लॉन्च करने जा रही है। अगर OnePlus 13s को देखा जाए तो जून 2025 में लॉन्च हुआ यह फोन अपने प्रीमियम बिल्ड, हाई-एंड कैमरा सिस्टम और Snapdragon 8 Elite जैसे पावरफुल प्रोसेसर के चलते बाजार में एक दमदार फोन बना। लेकिन अब कंपनी एक और बड़ा धमाका करने जा रही है, असल में, जल्द ही कंपनी के नए फोन OnePlus 15R को लॉन्च किया जा सकता है, यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर पर लॉन्च होने वाला है। दोनों ही फोन्स प्रीमियम फीचर्स, शानदार डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं, लेकिन इनकी फिलॉसफी बिल्कुल अलग है, 13s एक कॉम्पैक्ट, कैमरा-फोकस्ड, फ्लैगशिप-जैसा अनुभव देता है, जबकि 15R परफॉर्मेंस, बैटरी और durability को प्राथमिकता देते हुए एक पावरहाउस की तरह तैयार किया गया है। आइए इन दोनों ही फोन्स के स्पेक्स और प्राइस का कम्पैरिजन देखते हैं और जानते हैं कि आपके लिए दोनों ही OnePlus Phones में से बेस्ट कौन सा होने वाला है।
OnePlus 15R कंपनी का साल का दूसरा बड़ा लॉन्च होने वाला है, जिसे 17 दिसंबर 2025 को भारत में पेश किया जाएगा। आइए अब जानते हैं कि दोनों फोन्स के स्पेक्स में क्या अंतर है, ऐसा भी कह सकते हैं कि दोनों ही फोन्स एक दूसरे से कितने अलग हैं, आइए जानें।
डिस्प्ले को देखा जाए तो OnePlus 15R एक बड़ा और गेमिंग-फ्रेंडली डिवाइस है, इसमें 6.83-inch AMOLED Full-HD+ स्क्रीन और 165Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा, जबकि OnePlus 13s में 6.32-inch FHD+ 10-bit AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 1Hz–120Hz adaptive refresh rate और HDR10+ सपोर्ट मिलता है। यानी OnePlus 13s की स्क्रीन ज्यादा compact और premium colors के साथ आती है, जबकि 15R गेमिंग और स्मूदनेस पर जोर देता नजर आ रहा है।
OnePlus 15R को देखा जाए तो यह फोन दुनिया का पहला मोबाइल फोन होगा जो Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट के साथ आएगा, एक ऐसा प्लेटफॉर्म जिसे OnePlus और Qualcomm ने लगभग दो साल तक मिलकर फाइन-ट्यून किया है। इसके अलावा यह इतना दमदार है कि OnePlus 13s से भी आगे निकल जाता है। असल में, OnePlus 13s में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है, जो अभी भी बेहद पावरफुल है लेकिन नई Gen-5 आर्किटेक्चर वाले 15R जितना फ्यूचर-प्रूफ नहीं होने वाला है। जाहिर है कि नए प्रोसेसर में बहुत कुछ नया मिलने वाला है।
कैमरा सेटअप में OnePlus 13s आगे निकलता नजर आ रहा है, इसमें एक 50MP Sony LYT-700 प्राइमरी सेंसर मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 50MP telephoto lens (2x optical zoom) भी दिया गया है, जो 15R के 50MP + 8MP ultrawide सेटअप से काफी ज्यादा दमदार नजर आ रहा है, इसके साथ साथ प्रीमियम भी। सेल्फी के लिए दोनों नहीं फोन्स में एक 32MP सेंसर मिलता है।
बैटरी की बात करें तो OnePlus 15R बेहद दमदार नजर आ रहा है, इस फोन को लेकर ऐसा कहा जा सकता है कि इसमें 7400mAh की बैटरी मिलने वाली है। इसके अलावा OnePlus 13s में 5850mAh बैटरी मिलती है। OnePlus 15R की बैटरी के साथ आपको 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है। वहीं, OnePlus 13s भी 80W चार्जिंग क्षमता के साथ आता है।
दोनों ही फोन्स की बनावट और इनके टिकाऊपन की बात करें तो OnePlus 15R यहां ज्यादा दमदार नजर आ रहा है, फोन में कथित तौर पर IP66, IP68, IP69 और IP69K ratings मिलने वाली है। इसका मतलब है कि यह धूल, पानी में डूबने और high-pressure water jets तक से सुरक्षित रहने वाला है। OnePlus 13s में यह रेटिंग्स नहीं हैं, लेकिन इसका डिज़ाइन premium और slim है। दोनों ही फोन्स Android 15 पर आते हैं, OnePlus 13s में OxygenOS का सपोर्ट मिलता है, जबकि OnePlus 15R को इसी के अपडेटेड वर्जन पर लॉन्च किया जा सकता है।
स्टोरेज को देखा जाए तो यहाँ OnePlus 13s मजबूत है क्योंकि यह 256GB और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है, जबकि 15R का स्टोरेज अभी तक कंपनी की ओर से सामने नहीं आई है। दोनों फोन्स में पूरा सेंसर सेट और high-end connectivity मिलती है, लेकिन 13s में एक नया customizable action button और G1 Wi-Fi चिप जैसा अनोखा फीचर भी मौजूद है।
अब कीमत की बात करें तो OnePlus 15R की भारत में अनुमानित कीमत 45,999 रुपये मानी जा रही है। वहीं OnePlus 13s की कीमत 54,999 (12GB/256GB) से शुरू होती है और 59,999 (12GB/512GB) तक जाती है, यह प्राइस फोन का लॉन्च प्राइस है। अब देखना दिलचस्प होने वाला है कि OnePlus 15R ज्यादा शक्तिशाली प्रोसेसर और बड़ी बैटरी के साथ OnePlus 13s से 9,000 रुपये सस्ते में लॉन्च होता है कि नहीं। OnePlus 15R की लॉन्चिंग में इस बात से भी पर्दा उठ जाने वाला है।