आज लॉन्च होगा OnePlus 15R, साथ में एक और दमदार फोन की भी एंट्री, जानें कब और कहां देखें लाइव इवेंट

Updated on 17-Dec-2025

OnePlus के फैन्स के लिए आज बड़ा दिन होने वाला है. आज शाम भारत में एक नया ‘फ्लैगशिप किलर’ दस्तक देने वाला है. OnePlus 15R और इसका स्पेशल Ace Edition आज बेंगलुरु में लॉन्च होने जा रहे हैं. लेकिन लॉन्च से पहले ही इस फोन के फीचर्स ने सबको चौंका दिया है.

OnePlus 15R लॉन्च डिटेल्स

यह हैंडसेट तकनीकी फर्म के बेंगलुरु में होने वाले मुख्य वक्ता सम्मेलन (keynote) के दौरान OnePlus Pad Go 2 के साथ पेश किया जाएगा. आप OnePlus India के YouTube चैनल और अन्य सोशल मीडिया हैंडल पर लॉन्च इवेंट को लाइव देख सकते हैं. यह इवेंट ब्रांड की 12वीं वर्षगांठ (12th anniversary) का जश्न भी मनाएगा. नीचे आप दिए गए वीडियो से सीधे भी लॉन्च इवेंट देख सकते हैं. लॉन्च इवेंट आज शाम 7 बजे से शुरू होगा.

संभावित कीमत और उपलब्धता

हालांकि आधिकारिक कीमतें अभी तक पता नहीं चली हैं, लेकिन लीक के अनुसार बेस वेरिएंट (256GB) की भारत में कीमत 47,000 रुपये से 49,000 रुपये के बीच हो सकती है. जबकि टॉप वेरिएंट (512GB) की कीमत 52,000 रुपये से अधिक होने की संभावना है.

ऑफर: कंपनी क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ 3,000 रुपये से 4,000 रुपये तक की बैंक छूट भी दे सकती है. दोनों हैंडसेट Amazon और OnePlus India ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

स्पेसिफिकेशन्स: असली ‘पावर हाउस’

यह क्वालकॉम के लेटेस्ट 3nm Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट द्वारा संचालित होने वाला विश्व स्तर पर लॉन्च होने वाला पहला फोन होने का दावा करता है. इसमें 7,400mAh की बड़ी बैटरी है, जो शायद इस सेगमेंट में सबसे बड़ी है. फोन में 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले होगा, जो गेमर्स के लिए एक सपना है. यह Android 16 पर आधारित OxygenOS 16 पर चलेगा.

फोन को तीन कलर ऑप्शन चारकोल ब्लैक, मिंट ग्रीन और इलेक्ट्रिक वायलेट में उतारा जाएगा. आपको बता दें कि फोन ने परफॉर्मेंस के मामले में गीकबेंच (Geekbench) पर इसने सिंगल कोर में 2,784 और मल्टी कोर में 9,329 अंक हासिल किए हैं. यह धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP66 + IP68 + IP69 + IP69K रेटेड होगा, जो इसे बेहद टिकाऊ बनाता है.

यह भी पढ़ें: Airtel ने दिया यूजर्स को बड़ा झटका! चुपके से कम कर दिया डेटा, अब मिलेगा बस इतना फायदा

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :