2025 के दो बेहद प्रत्याशित एंड्रॉइड फोन्स – OnePlus Nord 5 और Nothing Phone 3 एक के बाद एक लगातार लीक्स के कारण सुर्खियों में हैं। जहां नथिंग अपने सबसे पहले प्रॉपर फ्लैगशिप के साथ प्रीमियम सेगमेंट में कदम रखने की कोशिश कर रहा है, वहीं वनप्लस एक सालिड मिड-रेंज प्रतिस्पर्धी को तैयार कर रहा है। आइए लेटेस्ट लीक्स, संभावित फीचर्स और अफवाहों से सामने आई कीमत के आधार पर दोनों फोन्स के बारे में नजदीकी से जानते हैं।
नथिंग के CEO Carl Pei ने पहले यह पुष्टि की थी कि Nothing Phone 3 को 2025 की तीसरी तिमाही में — जुलाई से सितंबर के बीच — लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, ब्रांड के हालिया क्रिप्टिक सोशल मीडिया पोस्ट्स से यह संकेत मिला है कि यह फोन उम्मीद से ज्यादा जल्दी आ सकता है।
वहीं दूसरी ओर, OnePlus Nord 5 जून के आखिर में या जुलाई 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की संभावना है।
ऐसी संभावना है कि नथिंग फोन 3 में इसका सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट रियर पैनल और LED ग्लिफ इंटरफेस को बरकरार रखा जाएगा, जिसमें कॉल्स, मैसेजेस और ऐप अलर्ट्स के लिए लाइट्स जलती हैं।
इसकी तुलना में वनप्लस नॉर्ड 5 ज्यादा पारंपरिक डिजाइन में आ सकता है। लीक्स से यह पता चला है कि इसमें ग्लॉसी ग्लास बैक के साथ एक प्लास्टिक मिड-फ्रेम होगा। इसमें स्टीरियो स्पीकर्स, IR ब्लास्टर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी शामिल होने की उम्मीद है।
दोनों फोन्स में 6.77-इंच डिस्प्ले मिल सकती हैं। नथिंग का फोन एक LTPO AMOLED पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ ऑफर कर सकता है। इसे पावर देने वाला क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिप हो सकता है, जिसके साथ 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज मिल सकती है।
इसी बीच, OnePlus Nord 5 में एक फ्लैट OLED डिस्प्ले 1.5K रेज़ोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है। ऐसी अफवाह है कि यह डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400e चिप से लैस हो सकता है, जो एक बजट-फ्रेंडली फ्लैगशिप प्रोसेसर है। इसकी रैम 16GB तक जा सकती है और इसे एंड्रॉइड 15-आधारित ऑक्सिजनओएस 15 पर लॉन्च किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन 3 में एक ट्रिपल रियर कैमरा हो सकता है जिसमें 50MP मेन सेंसर शामिल होगा। इसी के साथ एक 32MP का फ्रन्ट शूटर मिल सकता है। नॉर्ड 5 एक 50MP OIS प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 16MP फ्रन्ट कैमरा के साथ आ सकता है।
हाल ही में Carl Pei ने यह संकेत दिया कि Phone 3 नथिंग का “फर्स्ट ट्रू फ्लैगशिप” होगा। इसकी कीमत UK में लगभग £800 (करीबन 90,500 रुपए) होगी। हालांकि, इसकी भारतीय कीमत और भी ज्यादा अग्रेसिव — 55000 रुपए से 65000 रुपए — होने की उम्मीद है।
हालांकि, वनप्लस नॉर्ड 5 को लगभग 30000 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ इसकी मिड-रेंज पोज़िशनिंग को बरकरार रखा जा सकता है।