Nothing Phone 3 vs OnePlus Nord 5: लॉन्च डेट, भारत में कीमत, डिजाइन, कैमरा और अन्य की तुलना

Updated on 15-May-2025

2025 के दो बेहद प्रत्याशित एंड्रॉइड फोन्स – OnePlus Nord 5 और Nothing Phone 3 एक के बाद एक लगातार लीक्स के कारण सुर्खियों में हैं। जहां नथिंग अपने सबसे पहले प्रॉपर फ्लैगशिप के साथ प्रीमियम सेगमेंट में कदम रखने की कोशिश कर रहा है, वहीं वनप्लस एक सालिड मिड-रेंज प्रतिस्पर्धी को तैयार कर रहा है। आइए लेटेस्ट लीक्स, संभावित फीचर्स और अफवाहों से सामने आई कीमत के आधार पर दोनों फोन्स के बारे में नजदीकी से जानते हैं।

Nothing Phone 3 vs OnePlus Nord 5: लॉन्च टाइमलाइन

नथिंग के CEO Carl Pei ने पहले यह पुष्टि की थी कि Nothing Phone 3 को 2025 की तीसरी तिमाही में — जुलाई से सितंबर के बीच — लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, ब्रांड के हालिया क्रिप्टिक सोशल मीडिया पोस्ट्स से यह संकेत मिला है कि यह फोन उम्मीद से ज्यादा जल्दी आ सकता है।

वहीं दूसरी ओर, OnePlus Nord 5 जून के आखिर में या जुलाई 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की संभावना है।

Nothing Phone 3 vs OnePlus Nord 5: डिजाइन

ऐसी संभावना है कि नथिंग फोन 3 में इसका सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट रियर पैनल और LED ग्लिफ इंटरफेस को बरकरार रखा जाएगा, जिसमें कॉल्स, मैसेजेस और ऐप अलर्ट्स के लिए लाइट्स जलती हैं।

इसकी तुलना में वनप्लस नॉर्ड 5 ज्यादा पारंपरिक डिजाइन में आ सकता है। लीक्स से यह पता चला है कि इसमें ग्लॉसी ग्लास बैक के साथ एक प्लास्टिक मिड-फ्रेम होगा। इसमें स्टीरियो स्पीकर्स, IR ब्लास्टर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी शामिल होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Vivo V50 Elite हुआ इंडिया में लॉन्च, जानें प्राइस के साथ-साथ डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी, सॉफ्टवेयर और अन्य की डिटेल्स

Nothing Phone 3 vs OnePlus Nord 5: स्पेसिफिकेशन्स

दोनों फोन्स में 6.77-इंच डिस्प्ले मिल सकती हैं। नथिंग का फोन एक LTPO AMOLED पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ ऑफर कर सकता है। इसे पावर देने वाला क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिप हो सकता है, जिसके साथ 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज मिल सकती है।

इसी बीच, OnePlus Nord 5 में एक फ्लैट OLED डिस्प्ले 1.5K रेज़ोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है। ऐसी अफवाह है कि यह डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400e चिप से लैस हो सकता है, जो एक बजट-फ्रेंडली फ्लैगशिप प्रोसेसर है। इसकी रैम 16GB तक जा सकती है और इसे एंड्रॉइड 15-आधारित ऑक्सिजनओएस 15 पर लॉन्च किया जा सकता है।

Nothing Phone 3 vs OnePlus Nord 5: कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन 3 में एक ट्रिपल रियर कैमरा हो सकता है जिसमें 50MP मेन सेंसर शामिल होगा। इसी के साथ एक 32MP का फ्रन्ट शूटर मिल सकता है। नॉर्ड 5 एक 50MP OIS प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 16MP फ्रन्ट कैमरा के साथ आ सकता है।

Nothing Phone 3 vs OnePlus Nord 5: कीमत

हाल ही में Carl Pei ने यह संकेत दिया कि Phone 3 नथिंग का “फर्स्ट ट्रू फ्लैगशिप” होगा। इसकी कीमत UK में लगभग £800 (करीबन 90,500 रुपए) होगी। हालांकि, इसकी भारतीय कीमत और भी ज्यादा अग्रेसिव — 55000 रुपए से 65000 रुपए — होने की उम्मीद है।

हालांकि, वनप्लस नॉर्ड 5 को लगभग 30000 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ इसकी मिड-रेंज पोज़िशनिंग को बरकरार रखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 8.4 की IMDb रेटिंग वाली खतरनाक क्राइम थ्रिलर सीरीज, हर एपिसोड दिमाग फाड़ने वाला, 7 साल बाद भी OTT पर कर रही राज

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :