Motorola Edge 60 Pro launched silently in India know everything
Motorola की ओर से अभी हाल ही में Motorola Edge 60 Pro को लॉन्च किया गया है, यह फोन कंपनी की Edge 60 Series का नया फोन है। इसके पहले कंपनी अपने Motorola Edge 50 Pro को भी इंडिया के बाजार में लॉन्च कर चुकी है। हालांकि, पुराने फोन के मुकाबले नए फोन में आपको काफी अपग्रेड देखने को मिलते हैं। नए फोन में आपको परफॉरमेंस और बैटरी के मामले में काफी अंतर देखने को मिलते हैं। हालांकि, हम Motorola Edge 50 Pro के साथ Motorola Edge 60 Pro की तुलना कर चुके हैं। आज हम Motorola Edge 60 Pro के साथ Nothing Phone 3a Pro की तुलना देखने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर यह दोनों ही फोन्स एक दूसरे से कितने अलग है।
दोनों ही फोन्स में आपको एक 6.7-इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है, दोनों में ही आपको पंच-होल डिजाइन भी मिलता है। इसके अलावा Motorola Edge 60 Pro स्मार्टफोन में आपको Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन भी मिलता है। इस फोन में आपको 4500 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है। हालांकि, अगर Nothing Phone 3a Pro की बात करें तो इस फोन में आपको FHD रेजोल्यूशन वाला पैनल मिलता है, हालांकि Motorola Edge 50 Pro को देखा जाए तो इसमें आपको 1.5K रेजोल्यूशन मिलती है।
Design को देखते हैं तो Nothing Phone 3a Pro स्मार्टफोन में आपको कंपनी का परंपरागत ट्रैन्स्पैरन्ट डिजाइन मिलता है, इसमें आपको Glyph Lights भी नजर आते हैं। हालांकि, Motorola Edge 60 Pro को देखा जाए तो इस फोन में आपको लेदर-इन्स्पाअर्ड डिजाइन मिलता है, इसमें IP69 रेटिंग मिलती है, जो Nothing Phone 3a Pro में मौजूद IP64 रेटिंग से बेहतर है।
परफॉरमेंस को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि Nothing Phone 3a Pro में आपको क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, इसमें 12GB तक की रैम और 256GB तक स्टॉरिज सपोर्ट भी मिलता है। वहीं, Motorola Edge 60 Pro को देखा जाए तो इस फोन में MediaTek Dimensity 8350 Extreme प्रोसेसर मिलता है, इस फोन में भी आपको 12GB तक की रैम और 256GB तक स्टॉरिज मिलती है।
Nothing Phone 3a Pro में कंपनी ने Nothing OS की स्किन पर एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट दिया है। इस फोन को 3 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने वाला है। हालांकि, Motorola Phone में आपको एंड्रॉयड 15 का ही सपोर्ट मिलता है। इस फोन में कंपनी 3 साल का अपडेट दे रही है।
दोनों ही स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है। दोनों में ही 50MP का Primary Camera मिलता है। अगर Motorola Edge 60 Pro को देखा जाए तो इस फोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है, हालांकि Nothing Phone 3a Pro में दूसरे कैमरा के तौर पर 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। इसके साथ साथ Motorola Edge 60 Pro स्मार्टफोन में आपको 10MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। दूसरी ओर Nothing Phone 3a Pro में आपको एक 50MP का ऑप्टिकल ज़ूम वाला कैमरा मिलता है, जो 3X क्षमता के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: Realme NARZO 80 Pro स्मार्टफोन इंडिया में आया इस नए अवतार में, प्राइस देखकर हिल ही जाएंगे
सेल्फ़ी की बात करें तो दोनों ही फोन में एक 50MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है, जो 4K Video Recording Support से लैस है। दोनों ही फोन्स में OIS क्षमता मेन कैमरा और टेलीफोटो कैमरा हैं। इसका मतलब है कि आप नाइट में ज्यादा बेहतर वीडियो और फोटो के साथ साथ शेक फ्री वीडियो भी शॉट कर सकते हैं।
Motorola Edge 60 Pro स्मार्टफोन में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है, इसकी तुलना में Nothing Phone 3a Pro स्मार्टफोन में आपको 5000mAh ई बैटरी मिलती है। मोटोरोला के फोन में आपको 90W की चार्जिंग क्षमता मिलती है, इसके अलावा Nothing के फोन में आपको 50W की चार्जिंग क्षमता मिलती है। Motorola का फोन 15W की Wireless Charging और 5W की रीवर्स Wired Charging क्षमता के साथ आती है। Nothing के फोन में आपको ये सब नहीं मिलता है। इसके साथ साथ Motorola के फोन में आपको 90W का चार्जर भी दिया जा रहा है।
Motorola और Nothing दोनों ही फोन्स के स्पेक्स आदि को आप बारीकी से देख चुके हैं। दोनों ही फोन्स के कुछ कुछ स्पेक्स हूबहू मेल खाते हैं और इसके अलावा कुछ असमानताएं भी आपको नजर आ सकती हैं। हालांकि, बैटरी और परफॉरमेंस के मामले में दोनों ही फोन्स अलग अलग हैं। अब आप अपने आप ही अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके बजट में आपके लिए आपकी जरूरत के हिसाब से कौन सा फोन अच्छा रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: Apple की ओर से मिला ये वार्निंग मैसेज, आपके लिए कितना जरूरी और इसके बाद क्या करें