Motorola ने इस बात की पुष्टि कुछ समय पहले ही कर दी थी कि वह Motorola Edge 60 Pro को 30 अप्रैल को लॉन्च करने वाला है। आज 30 अप्रैल आ चुका है और आज इस फोन का लॉन्च इंडिया में होने वाला है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि ग्लोबल बाजार में फोन को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इसके अलावा Motorola की ओर से इंडिया लॉन्च से पहले ही वेबसाईट पर एक प्रोडक्ट पेज बना दिया है, जहां से फोन की कुछ डिटेल्स सामने आई हैं। लॉन्च से पहले ही सभी जानते है कि फोन किन कलर में आने वाला है। इसपर कौन से बैंक ऑफर मिलने वाले हैं, इसके अलावा फोन का डिजाइन कैसा होने वाला है, इसमें कैमरा कितने मेगापिक्सेल का होगा आदि आदि।
हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि Motorola के इस फोन की टक्कर सीधे तौर पर एक अन्य बेहतरीन फोन iQOO Neo 10R से होने वाली है। इंडिया में इस फोन का प्राइस 28,999 रुपये से शुरू होता है। इसके अलावा Motorola के फोन को लेकर कहा जा रहा है कि इसे इंडिया के बाजार में 30,000 रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। अब जब ये फोन्स एक जैसे प्राइस में एक दूसरे को टक्कर देने वाले हैं तो आइए एक बार इन दोनों के स्पेक्स पर भी नजर डाल लेते हैं, इससे आपको अंदाजा हो जाने वाला है कि आखिर Motorola का फोन कैसे iQOO Neo 10R को टक्कर दे रहा है।
डिस्प्ले को देखाये तो Motorola Edge 60 Pro में आपको एक 6.7-इंच की pOLED Quad Curved पैनल मिल सकता है। हालांकि, iQOO Neo 10R को देखा जाए तो इस फोन में एक 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले 144Hz पर मिलती है।
Motorola Edge 60 Pro को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि इस फोन में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट हो सकता है। इसके अलावा फोन में 8GB/12GB की रैम होने के भी आसार हैं। हालांकि, अगर iQOO Neo 10R को देखा जाए तो यह फोन स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा चुका है, और इसमें 12GB तक की रैम भी मिलती है।
अगर बैटरी के बारे में चर्चा करें तो जानकारी मिलती है कि Motorola के फोन में कंपनी एक 6000mAh की बैटरी दे सकती है, जो 90W की फास्ट चार्जिंग क्षमता से लैस होने वाली है। इसकि तुलना अगर iQOO Neo 10R से की जाए तो इस फोन में एक 6400mAh की बैटरी दिखाई देती है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।
Motorola Edge 60 Pro स्मार्टफोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिल सकता है, इसके अलावा इस फोन में आपको एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिल सकता है, इसके अलावा फोन में एक 10MP का 3x टेलीफोटो लेंस भी मिलने के आसार हैं। वहीं, दूसरी ओर अगर iQOO Neo 10R को देखा जाए तो इस फोन में आपको एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में आपको एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी दिया जा रहा है। इस फोन का कैमरा दमदार कहा जा सकता है।
Motorola Edge 60 Pro स्मार्टफोन में आपको एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट मिलने वाला है, इसके अलावा जानकारी के अनुसार कंपनी अपने फोन में 3 साल का OS और 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट दिया जाने वाला है। iQOO Neo 10R को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि यह फोन FuntouchOS 15 पर आधारित एंड्रॉयड 15 पर चलता है। इस फोन में आपको 3 साल के लिए अपडेट मिलने वाला है।
यूं तो Motorola Edge 60 Pro को ग्लोबल मार्केट में एंट्री मिल चुकी है, लेकिन इंडिया के बाजार में यह कुछ घंटों में लॉन्च किया जाने वाला है। ऐसे में आप पहले से ही जानते है कि iQOO Neo 10R को यह फोन कैसे टक्कर देने वाला है। यहाँ आप दोनों ही फोन्स की तुलना देख चुके हैं। अब आप लॉन्च से पहले ही यह भी जानते है कि आपको Motorola या iQOO में से किस फोन को खरीदना चाहिए।
यह भी पढ़ें: OnePlus 13s VS OnePlus 13: लॉन्च से पहले ही देख डालें नए फोन होगा क्या नया