iQOO ने अपने गेमिंग फोन को इंडिया के बाजार में iQOO Neo 10R के तौर पर लॉन्च कर दिया है, इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में अल्ट्रा गेम मॉडल और 6400mAh की बैटरी भी है, जो इस फोन को एक दमदार फोन बना देती है। हम इस फोन की तुलना Nothing Phone 3a Pro से भी कर चुके हैं। इसे आप यहाँ देख सकते हैं। हालांकि, अब हम iQOO के फोन की तुलना POCO F6 से करने वाले हैं। असल में इन दोनों ही फोन्स का प्राइस भी लगभग लगभग एक जैसा है, ऐसे में हमने सोचा कि क्यों न इन दोनों ही फोन्स की तुलना की जाए। यहाँ आप दोनों ही फोन्स के प्राइस और स्पेक्स को देखकर यह तय कर सकते है कि आखिर आपको किस फोन के साथ जाना चाहिए।
iQOO के फोन के प्राइस आप जानते हैं इस फोन को तीन अलग अलग रैम और स्टॉरिज मॉडल में लॉन्च किया गया है, फोन की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है। हालांकि कंपनी तीनों ही मॉडल पर आपको 2000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिसके बाद आप पहले मॉडल को 24,999 रुपये, 26,999 और 28,999 रुपये में क्रमश खरीद सकते हैं। वैसे आप 2000 ऐड करके इन फोन्स की असल कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं। POCO F6 को देखते हैं तो फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को इस समय आप 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि, इसे 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसके बाद आप फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 24,999 रुपये में इस समय खरीद सकते हैं। इसकी असल कीमत 31,999 रुपये के आसपास थी। अब अगर आप इस फोन के 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो यह अभी भी 33,999 रुपये में मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: iQOO Neo 10R बनाम Nothing Phone 3a Pro: दोनों फोन्स में कौन सा है ज्यादा दमदार, देखें ये कंपैरिजन
iQOO के फोन को आप आधिकारिक वेबसाईट और Amazon India से खरीद पाएंगे। हालांकि POCO के फोन की सेल Flipkart पर चल रही है।
iQOO के फोन में एक 6.78-इंच की AMOLED 1.5K रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी जा रही है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। इस फोन में आपको 4500 निट्स की ब्राइटनेस भी दी जा रही है। फोन में आपको HDR कंटेन्ट देखने के लिए HDR10+ का भी सपोर्ट मिल रहा है। वहीं, POCO F6 को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में एक 6.67-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2400 निट्स की ब्राइटनेस से लैस है। फोन में आपको Dolby Vision HDR10+ का सपोर्ट भी मिलता है।
iQOO फोन में आप जानते हैं कि Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, जो इस फोन को एक दमदार गेमिंग फोन बना देता है। इसके अलावा इस फोन में आपको Adreno 735 GPU भी मिलता है। फोन में आपको 12GB तक की LPDDR5X रैम का सपोर्ट भी मिलता है, इसके अलावा इस फोन में आपको 12GB तक की रैम एक्सपेन्शन का सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा आपको 256GB तक की UFS 3.1 स्टॉरिज सपोर्ट भी मिलती है। इस फोन में आपको 6043mm2 Vapour Cooling Chamber भी मिलता है।
दूसरी ओर, अगर POCO F6 को देखते हैं तो इस फोन में आपको यही प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इस फोन में Adreno 735 GPU भी मिलता है। इस फोन में भी 12GB तक रैम का सपोर्ट है, हालांकि इस फोन में 8GB की वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलती है। फोन में 512GB तक की स्टॉरिज भी दी जा रही है। इस फोन में आपको POCO IceLoop System का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में आपको 4800 mm2 VC Cooling मिलती है।
IQOO के फोन में आपको फनटचओएस 15 पर आधारित एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में आपको 3 साल के लिए एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट भी मिलता है। POCO F6 को देखते हैं तो इसमें आपको HyperOS पर आधारित एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है। हालांकि, इस समय आप इसे एंड्रॉयड 15 पर चला सकते हैं। इस फोन में भी आपको 3 साल के लुए एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल के लिए सिक्युरिटी अपडेट दिया जाने वाला है। दोनों ही फोन्स में AI फीचर्स मिलते हैं।
IQOO neo 10R स्मार्टफोन में एक 50MP का Sony IMX882 कैमरा मिलता है। यह OIS की सपोर्ट से लैस है। फोन में आपको एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन में आपको एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। POCO F6 को दूसरी ओर देखा जाए तो इसमें आपको एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा OIS के साथ मिलता हिय। फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 20MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। दोनों ही फोन्स में सेल्फ़ी कैमरा पर आपको 4K Video Recording क्षमता 30fps पर मिलती है।
iQOO केफोन में एक 6400mAh की बैटरी मिलती है, इसके अलावा फोन में आपको इस बैटरी के साथ 80W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है। POCO F6 को देखते हैं तो पता चलता है कि यह फोन एक 5000mAh की बैटरी से लैस है। हालांकि, यह बैटरी 90W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।