iQOO 15 India price reportedly leaked ahead of November 26 launch
Apple ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज लॉन्च की है, जिसमें परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी लाइफ में कई बड़े अपग्रेड देखने को मिले हैं. इसके स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर यह एक दमदार स्मार्टफोन नजर आता है और कई लोग इसे खरीदने की सोच रहे होंगे. हालांकि, इंडिया में जल्द ही iPhone 17 को टक्कर देने वाले कई फ्लैगशिप फोन आने वाले हैं, जिनमें से एक है iQOO 15 5G, जो अगले महीने भारत में लॉन्च होने की पुष्टि हो चुकी है. चीन में इस फोन को पेश कर दिया गया है, ऐसे में अगर आप नया फ्लैगशिप फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो पहले जान लें कि iPhone 17 और iQOO 15 5G में क्या अंतर है और किसे खरीदना बेहतर रहेगा.
iPhone 17 की शुरुआती कीमत भारत में 82,900 रुपए रखी गई है, जो इसके 256GB वेरिएंट के लिए है. वहीं, iQOO 15 5G की भारत में अनुमानित कीमत करीब 65,000 रुपए बताई जा रही है.
iPhone 17 का डिजाइन पहले की तरह प्रीमियम है, जिसमें मैट-ग्लास बैक और एल्यूमिनियम फ्रेम दिया गया है. हालांकि, इसका लुक पिछले मॉडल से काफी हद तक मिलता-जुलता है. यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है जो इसे पानी और धूल से सुरक्षा देता है, साथ ही इसमें सिरेमिक शील्ड 2 की भी सुरक्षा मिलती है. वहीं, iQOO 15 5G का डिजाइन भी अपने पुराने मॉडल जैसा ही है, लेकिन इसमें नया रियर पैनल डिज़ाइन दिया गया है, जो इसे और आकर्षक बनाता है. यह फोन IP68 और IP69 दोनों रेटिंग्स के साथ आ सकता है.
डिस्प्ले की बात करें तो iPhone 17 में 6.3-इंच की ProMotion डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. जबकि iQOO 15 में 6.85-इंच 2K+ 144Hz 8T LTPO OLED डिस्प्ले मिलती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 2K रेजोल्यूशन के साथ आती है.
यह भी पढ़ें: 8.7 की IMDb रेटिंग वाली ये फिल्म है मस्ट-वॉच, दिल जीत लेगी 2 घंटे 44 मिनट की कहानी, इस ओटीटी पर मौजूद
iPhone 17 में नया A19 चिपसेट दिया गया है, जिसे 12GB RAM के साथ जोड़ा गया है. यह प्रोसेसर न केवल पावरफुल परफॉर्मेंस देता है, बल्कि इसमें एडवांस्ड AI क्षमताएं भी मौजूद हैं. दूसरी ओर, iQOO 15 में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मौजूद है, साथ ही इसमें एक Q3 गेमिंग चिप भी है. यह फोन भी 12GB RAM के साथ आता है, जिससे यह गेमिंग और हाई परफॉर्मेंस के लिए खास बनता है.
बैटरी की बात करें तो iPhone 17 में 3692mAh की बैटरी दी गई है, जो 40W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. जबकि iQOO 15 में 7000mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
iPhone 17 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है. वहीं, iQOO 15 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP मेन, 50MP अल्ट्रा-वाइड, और 50MP टेलीफोटो लेंस शामिल हैं.
कुल मिलाकर, जहां iPhone 17 अपनी प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी और सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है, वहीं iQOO 15 अपने दमदार परफॉर्मेंस, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग फीचर्स के साथ एक किफायती फ्लैगशिप साबित होता है.