Apple की बड़ी तैयारी! iPhone 17 के मिल सकते हैं ये टॉप-5 फीचर्स, सैमसंग-गूगल के छूट जाएंगे पसीने

Updated on 20-Mar-2025

iPhone 17 Top 5 Features: iPhone 16 अभी भी बाजार में धूम मचा रहा है. हाल ही में कंपनी ने iPhone 16e को भी लॉन्च किया है. लेकिन, इस साल सितंबर 2025 में लॉन्च होने वाली iPhone 17 सीरीज की चर्चा भी जोरों पर है. इस बार 2017 के iPhone X के बाद सबसे बड़ा डिजाइन बदलाव देखने को मिल सकता है.

नई रिपोर्ट के अनुसार, Apple एक स्लिम iPhone 17 Air भी पर काम कर रहा है. इसके अलावा Pro मॉडल्स में शानदार अपग्रेड्स की उम्मीद है. लेकिन स्टैंडर्ड iPhone 17 का क्या? भले ही इसके बारे में ज्यादा लीक्स सामने नहीं आए. लेकिन, आपको इसके बारे में आज बताने जा रहे हैं. आपको इसमें 5 बड़े फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

बड़ी स्क्रीन का मजा

स्टैंडर्ड iPhone 17 की स्क्रीन थोड़ी बड़ी हो सकती है. यह iPhone 16 जैसा दिखेगा, लेकिन 6.1 इंच से बढ़कर 6.3 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है—iPhone 16 Pro जितना बड़ा. iPhone 17 साइज में 6.1 और 6.7 इंच के बीच का ऑप्शन होगा. पूरी लाइनअप में साइज कुछ ऐसे हो सकते हैं: 6.3 इंच (iPhone 17), 6.6 इंच (17 Air), 6.3 इंच (17 Pro), और 6.9 इंच (17 Pro Max).

यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता

सबके लिए 120Hz ProMotion

ProMotion अब तक Pro मॉडल्स की शान था, लेकिन 2025 में ये स्टैंडर्ड iPhone 17 और 17 Air तक पहुंच सकता है. 120Hz का मतलब स्मूद स्क्रॉलिंग, बेहतर वीडियो प्लेबैक और गेमिंग. LTPO पैनल्स की वजह से पावर भी कम लगेगा. हो सकता है Always-On डिस्प्ले भी मिले पर यह पूरे लाइनअप में आएगा या नहीं यह अभी सस्पेंस है.

A19 चिप: तेज और किफायती

iPhone 17 सीरीज में A19 चिप का जलवा होगा. यह 2nm नहीं, बल्कि TSMC के अपग्रेडेड 3nm (N3P) प्रोसेस पर बनेगा. Pro मॉडल्स को A19 Pro मिलेगा, लेकिन स्टैंडर्ड iPhone 17 और 17 Air में रेगुलर A19 होगा. यह चिप तेज स्पीड और बेहतर बैटरी लाइफ देगी—गेमिंग हो या मल्टीटास्किंग. सब मक्खन की तरह चलेगा.

24MP सेल्फी कैमरा का कमाल

सभी iPhone 17 मॉडल्स का सेल्फी कैमरा 12MP से 24MP पर अपग्रेड हो सकता है. इससे फोटो में डिटेल्स शानदार होंगी, क्रॉप करने पर भी क्वालिटी बरकरार रहेगी. एक मॉडल में मैकेनिकल अपर्चर की बात भी है. इससे लाइट कंट्रोल करने का नया तरीका मिलेगा. यह iPhone में पहली बार होगा, जिससे डेप्थ-ऑफ-फील्ड बेहतर होगा और फोटोज प्रो लेवल की आएंगी.

Apple का अपना Wi-Fi चिप

सभी iPhone 17 मॉडल्स में Apple का कस्टम Wi-Fi 7 चिप होगा. 40Gb/s से ज्यादा की स्पीड, कम लेटेंसी और बेहतर कनेक्टिविटी का वादा. इसमें ब्लूटूथ 5.3 भी साथ होगा. स्ट्रीमिंग, डाउनलोडिंग या गेमिंग—सब कुछ होगा सुपरफास्ट. यानी अब तो iPhone 17 का इंतजार करना बनता है.

यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :